गया को 'GAY' तो इस Airport को मिला ऐसा कोड, मुंह के अंदर ही घुट जाए आवाज

3 weeks ago

Last Updated:August 06, 2025, 14:55 IST

Objectionable, Shocking and Funny Airport Codes: जिस तरह गया को 'GAY' कोड नेम मिला है, उसी तरह दुनिया के कई एयरपोर्ट को ऐसे नाम मिले हैं, जिसको बोलने से पहले आप असहज हो जाएं. जानिए, IATA ने किस एयरपोर्ट को दिया...और पढ़ें

गया को 'GAY' तो इस Airport को मिला ऐसा कोड, मुंह के अंदर ही घुट जाए आवाज

हाइलाइट्स

गया एयरपोर्ट के कोड नेम को लेकर विवाद.IATA ने गया एयरपोर्ट को दिया है यह कोड नेम.दूसरे किस एयरपोर्ट को मिले इस तरह के कोड नेम.

Objectionable, Shocking and Funny Airport Codes: बिहार के गया (Gaya) शहर की पहचान भगवान बुद्ध से है. यह वही शहर है, जहां भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी. लेकिन, एविएशन वर्ल्‍ड में इस शहर की पहचान ‘GAY’ के नाम से होती है. इस नाम को लेकर बीते कुछ दिनों से विरोध के सुर तेज होते जा रहे हैं. हाल में, राज्‍यसभा सांसद भीम सिंह ने इस मुद्दे को न केवल राज्‍यसभा में उठाया, बल्कि इस नाम को लेकर अपनी नाराजगी भी जाहिर की. उन्‍होंने गया एयरपोर्ट को मिले इस नाम को बदल कर ‘YAG’ करने की मांग भी की. अपनी आपत्ति जाहिर करते हुए उन्‍होंने संसद में कहा कि यह कोड स्थानीय लोगों के लिए असहज और सामाजिक रूप से आपत्तिजनक है.

हालांकि, उनकी इस मांग को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने कहा कि इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) के नियमों के तहत एक बार दिया गया कोड स्थायी होता है और इसे बदलने के लिए असाधारण परिस्थितियां होनी चाहिए. इन परिस्थितियों में हवाई सुरक्षा से जुड़े कारण शामिल हैं. इससे पहले भी एयर इंडिया ने इस कोड को बदलने की कोशिश की थी, लेकिन इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने इसे अस्वीकार कर दिया. आपको बता दें कि गया एयरपोर्ट इकलौता एयरपोर्ट नहीं है, जिसको इस तरह का कोड मिला हो. गया एयरपोर्ट की तरह दुनिया के कई ऐसे एयरपोर्ट्स हैं, जिनके कोड नेम बोलने से पहले आपकी आवाज मुंह के अंदर ही घुट जाए.

कुछ और ही मतलब वाले एयरपोर्ट के कोड
गया एयरपोर्ट को जिस तरह आइटा (IATA) से जिस तरह ‘GAY’ कोड नेम मिला है, उसी तरह कोलंबिया के बोगोटा एयरपोर्ट का कोड नेम ‘BOG’ है, जिसका मतलब ब्रिटिश में रोल टॉयलेट पेपर होता है. इसी तरह, स्‍पेन के मैड्रिड एयरपोर्ट का कोड ‘MAD’ है, जिसका बोलने पर मतलब पागल निकलता है. रोम (इटली) के चियापिंनो जीबी पैस्‍टाइन इंटरनेशनल एयरपोर्ट का एविएशन वर्ल्‍ड में कोड नेम ‘CIA’ है. CIA अमेरिका की केंद्रीय खुफिया एजेंसी को भी कहा जाता है. वहीं, मेक्सिको के स्यूदाद ओब्रेगॉन का कोड नेम ICU है, जिसका मतलब आप बखूबी समझते हैं. इसका पहला मतलब हॉस्पिटल की इंटेंसिव केयर यूनिट और दूसरा मतलब ‘मैं तुम्हें देख रहा हूं’ से है. ऐसे ही, महाराष्‍ट्र के नागपुर का कोड नेम ‘NAG’ है, जिसका मतलब सांप होता है.

इन एयरपोर्ट कोड नेम सुनकर हंस पड़ेंगे आप
इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) ने कुछ एयरपोर्ट को ऐसे भी मजेदार कोड नेम दिए हैं, जिनको सुनने के बाद आप हंस पड़ेंगे. उदाहरण के तौर पर कैलिफोर्निया के ओमेगा एयरपोर्ट को ‘OMG’ कोड नेम मिला है. आम तौर पर इस तीन अक्षरों का इस्‍तेमाल हम ‘ओह माय गॉड’ के लिए करते हैं. स्‍वाजीलैंड के एयरपोर्ट का कोड नेम ‘PIG’ है, जिसे उच्‍चारण करने पर संबोधन ‘सुअर’ की तरह होता है. इतना ही नहीं, जर्मनी के स्पैंगडाहलेम को ‘SPY’ (जासूस), फिनलैंड के हेलसिंकी एयरपोर्ट को ‘HEL’ (नर्क): हवाई के वाहियावा एयरपोर्ट को ‘WAH’ (वाह), एरिजोना के युमा एयरपोर्ट को ‘YUM’, रूस के ओखोटस्क एयरपोर्ट को ‘OHO’ और नेवादा के लवलॉक एयरपोर्ट को ‘LOL’ (लॉट्स ऑफ लाफ्टर) कोड नेम मिला है.

एयरपोर्ट के ऐसे कोड नेम जो कर दें असहज

एयरपोर्ट कोड नेमएयरपोर्ट का नामदेश
SUX सिओक्स सिटीआयोवा
BUMबाउरूब्राजील
FUKफुकुओकाजापान
KOKकोक्कोलाफिनलैंड
PNS पेंसाकोलाफ्लोरिडा
SEXसेंबाचजर्मनी

Anoop Kumar MishraAssistant Editor

Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...और पढ़ें

Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...

और पढ़ें

First Published :

August 06, 2025, 14:55 IST

homenation

गया को 'GAY' तो इस Airport को मिला ऐसा कोड, मुंह के अंदर ही घुट जाए आवाज

Read Full Article at Source