Last Updated:March 03, 2025, 17:10 IST
Gujarat News: बनासकांठा में बढ़ती गर्मी के बीच जलाराम सेवा ट्रस्ट ने ठंडे पानी और छाछ महोत्सव की शुरुआत की है. यह ट्रस्ट 26 वर्षों से जरूरतमंदों को भोजन, पानी और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा है.

26 सालों से लोगों की कर रहें सेवा
बनासकांठा जिले में गर्मी ने दस्तक दे दी है, और हर साल की तरह इस बार भी भीषण लू चलने लगी है. तेज धूप और गर्म हवाओं के कारण राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में गर्मी से राहत देने के लिए जलाराम सेवा ट्रस्ट ने एक अनूठी पहल की है. ट्रस्ट ने ठंडे पानी और छाछ वितरण का महोत्सव शुरू किया है, जिससे लोग राहत महसूस कर रहे हैं.
सेवा का 26 वर्षों का सफर
जलाराम सेवा ट्रस्ट पिछले 26 वर्षों से डीसा में समाज सेवा के कार्यों में सक्रिय है. इस संगठन का उद्देश्य ‘भूखे को भोजन और प्यासे को पानी’ उपलब्ध कराना है. न केवल इंसानों के लिए, बल्कि यह ट्रस्ट लुप्तप्राय जानवरों की देखभाल में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इसके अलावा, ट्रस्ट द्वारा कैफेटेरिया और स्वास्थ्य सेवाएं भी संचालित की जाती हैं, जिससे जरूरतमंदों को लाभ मिलता है.
गर्मियों में राहत देने वाला अनोखा आयोजन
गर्मियों की शुरुआत होते ही जलाराम सेवा ट्रस्ट द्वारा जगह-जगह आश्रय स्थल बनाए जाते हैं, जहां ठंडा पानी और छाछ वितरित की जाती है. इस सेवा का लाभ पैदल चलने वाले यात्रियों को मिलता है, जो तेज धूप में चलने को मजबूर होते हैं. ट्रस्ट हर दिन 300 से 400 लीटर ठंडी छाछ नि:शुल्क वितरित करता है, जिससे राहगीरों को काफी राहत मिलती है. इस अनूठी पहल की सराहना स्थानीय लोग और यात्री खुलकर कर रहे हैं.
सालभर जारी रहने वाली सेवा गतिविधियां
जलाराम सेवा ट्रस्ट केवल गर्मियों तक ही सीमित नहीं रहता, बल्कि पूरे वर्ष अलग-अलग सेवा कार्यों का आयोजन करता है. ट्रस्ट द्वारा संचालित रेस्टोरेंट में जरूरतमंदों को मुफ्त भोजन दिया जाता है, जिससे गरीब और बेसहारा लोगों को सहारा मिलता है. इसके अलावा, ट्रस्ट स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रदान करता है, ताकि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को चिकित्सा सुविधाएं आसानी से मिल सकें.
मानवता के साथ पशु सेवा भी प्राथमिकता
जलाराम सेवा ट्रस्ट न सिर्फ इंसानों की मदद करता है, बल्कि आवारा और लुप्तप्राय जानवरों की देखभाल में भी अग्रणी भूमिका निभाता है. ट्रस्ट इन जानवरों के लिए भोजन और पानी की व्यवस्था करता है और उनका इलाज भी कराता है. इस प्रकार, यह संगठन समाज में सेवा कार्यों की एक नई मिसाल कायम कर रहा है.
First Published :
March 03, 2025, 17:10 IST