Last Updated:May 20, 2025, 15:39 IST
Bihar Politics: कांग्रेस संगठन को मजबूत करने बेतिया पहुंचे सांसद मोहम्मद जावेद को कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता ने भरी सभा में बीजेपी की 'कमल' छाल की टोपी पहना दी. महिला कार्यकर्ता सांसद को पहले साल ओढ़ाया फिर ज...और पढ़ें

बेतिया में कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद को पहनाई गई बीजेपी की कमल छाप टोपी
हाइलाइट्स
बेतिया में कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद को भाजपा की 'कमल' निशान वाली टोपी पहनाई गई, कांग्रेस सांसद को भाजपा के चुनाव चिन्ह 'कमल' छाप वाली टोपी पहनाने से कांग्रेस की फजीहत.सांसद मोहम्मद जावेद को 'कमल' चिन्ह टोपी पहनाने की घटना सोशल मीडिया पर घटना वायरल.पटना. उसने सभी को टोपी पहना दी और अपना सारा काम निकाल लिया… वह बहुत ही चतुर है सबको टोपी पहना देता है… ‘टोपी पहनाना’… आम की जनजीवन में इस मुहावरे से लगभग हम सभी परिचित हैं. इसका अर्थ यह कि छल प्रपंच, चतुराई, चालाकी या धोखा देकर अपना काम निकालना, या किसी को भ्रम में डाल देना. किसी को मूर्ख बनाने के संदर्भ में भी इस मुहावरे का मतलब निकाला जाता है. वहीं, जीवन से अलग अगर बात राजनीति की हो तो यहां टोपी पहनाने और पहनने का सिलसिला चलता ही रहता है. अमूमन हर दल की टोपी होती है जो पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी शान से पहनते हैं. राजद की लालटेन वाली हरी टोपी तो जदयू की ग्रीन कलर की तीर वाली टोपी. वामपंथियों की हसिया-हथौड़े वाली लाल टोपी तो बीजेपी की केसरिया रंग की कमल चुनाव चिन्ह वाली टोली. वहीं, कांग्रेस की तिरंगे वाली टोपी के तो क्या कहने….लेकिन, हाल में एक चर्चा सारेआम है, वह यह की कांग्रेस नेता ने आखिर भाजपा की कमल छाप वाली टोपी क्यों पहन ली? दरअसल, घटना बेतिया की है. यहां एक कांग्रेस की महिला नेत्री ने अपने सांसद को भारतीय जनता पार्टी की कमल छाप वाली टोपी पहना दी. घटना चौंकाने वाली है, क्योंकि सियासत के मैदान में कांग्रेस और भाजपा तो एक दूसरे की धुर विरोधी पार्टी के तौर पर पहचान रखती है. आइये जानते हैं कि आखिर यह पूरा मामला क्या है?
दरअसल, कांग्रेस के किशनगंज से सांसद मोहम्मद जावेद बेतिया में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. यहां मंच पर कार्यकर्ताओं की भीड़ थी और इसी बीच भरे मंच पर चौंकाने वाली घटना सामने आ गई. कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद का बिहार प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष मंजूबाला पाठक के साथ सैकड़ों समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. कांग्रेस सांसद जैसे ही मंच पर पहुंचे, कांग्रेस की एक नेत्री ने उन्हें शॉल और टोपी पहनाकर सम्मानित किया. कांग्रेस की एक महिला कार्यकर्ता ने भारतीय जनता पार्टी के कमल निशान वाली टोपी सांसद मोहम्मद जावेद को पहना दी.
कांग्रेस सांसद को भाजपा की टोपी पहनाने पर सियासी बवाल
हालांकि, कुछ ही सेकंड में पार्टी के कार्यकर्ताओं की नजर टोपी पर ‘कमल’ चिन्ह पर गई तो कार्यकर्ता हड़बड़ा गए और चंद सेकंड के भीतर ही तुरंत ही सिर से टोपी उतार भी दी गई. लेकिन, जमाना तो अत्याधुनिक तकनीक वाला है सो दो-चार सेकंड की यह पूरी घटना कमरे में कैद हो गई. कमरे में कैद होने तक तो बात ठीक थी, लेकिन यह सोशल मीडिया में इतनी ज्यादा वायरल हो गई कि अब कांग्रेस की फजीहत हो गई क्योंकि इस टोपी पर साफ तौर पर बीजेपी का चुनाव चिन्ह कमल था.
सांसद मोहम्मद जावेद के सिर से कमल छाप वाली टोपी उतारते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता.
भरे मंच पर कांग्रेस की फजीहत और सियासी चर्चाएं तेज हुईं
जानकारी के अनुसार, सांसद मोहम्मद जावेद को शुरू शुरू में यह इस गलती का पता नहीं चला. लेकिन, कार्यकर्ताओं ने जब ध्यान दिलाया तो वह बात को समझ गए और टोपी उनके सिर से उतर गई. लेकिन, टोपी सिर पर चढ़ी और उतर भी गई… बावजूद इसके कांग्रेस के में जोरदार हलचल मच गई और सियासी चर्चाएं शुरू हो गईं. यह घटना वहां मंच पर मौजूद लोगों को हैरान कर गई.
सोशल मीडिया में बवाल, कांग्रेस को लेकर सवाल पर सवाल
सामने सभा में मौजूद जो जनसमूह था वह भी हतप्रभ रह गई. बात आगे बढ़ गई तो चर्चा सोशल मीडिया में चलने लगी. लोग तरह-तरह के सवाल उठाने लगे कि कांग्रेस के कार्यक्रम में आखिर बीजेपी की टोपी आई तो कैसे? पड़ताल की जाने लगी की गलती किसकी? बहरहाल, बिहार की सियासत में चर्चा आम है और गलती करने वाले की खोज हो रही है, लेकिन सियासी रूप से मिस्टेक तो हो गई और कांग्रेस की फजीहत भी!
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें
Location :
Bettiah,Pashchim Champaran,Bihar