गला घोटा, पत्थर से कुचला सिर...छोटी बहन से जलता था भाई, उतारा मौत के घाट

9 hours ago

Last Updated:March 03, 2025, 12:53 IST

Crime News: महाराष्ट्र के नालासोपारा में 13 वर्षीय लड़के ने जलन के कारण अपनी 6 साल की चचेरी बहन की हत्या कर दी. परिवार के प्यार से ईर्ष्या के चलते उसने मासूम का गला घोंटकर और सिर कुचलकर हत्या कर दी.

गला घोटा, पत्थर से कुचला सिर...छोटी बहन से जलता था भाई, उतारा मौत के घाट

प्रतीकात्मक तस्वीर

महाराष्ट्र के नालासोपारा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 13 वर्षीय एक लड़के ने अपनी 6 साल की चचेरी बहन की बेरहमी से हत्या कर दी. इस वारदात ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है. हत्या की वजह जानकर हर कोई हैरान है—लड़के को लगता था कि उसकी छोटी बहन को परिवार में सबसे ज्यादा प्यार मिलता है. इस जलन ने उसे इस हद तक अंधा कर दिया कि उसने अपनी मासूम बहन की हत्या कर दी.

खेलते-खेलते अचानक गायब हुई मासूम
नालासोपारा पूर्व के श्रीराम नगर इलाके में रहने वाले मोहम्मद सलमान मोहम्मद रमजान खान की 6 साल की बेटी शिद्रा खातून शनिवार दोपहर स्कूल से घर आई थी. शाम को वह घर के बाहर खेल रही थी, लेकिन अचानक गायब हो गई. पहले तो परिवार ने उसे आसपास ढूंढने की कोशिश की, लेकिन जब वह कहीं नहीं मिली, तो पूरे घर में हड़कंप मच गया.

CCTV फुटेज से हुआ बड़ा खुलासा
परिवार ने पुलिस की मदद ली और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करवाई. एक फुटेज में चौंकाने वाला दृश्य सामने आया—शिद्रा को उसका ही 13 वर्षीय चचेरा भाई बाथरूम की ओर ले जाता दिखा. जब परिवार ने लड़के से पूछताछ की, तो उसने झूठ बोलते हुए कहा कि दो अज्ञात लोगों ने शिद्रा की हत्या कर दी है.

पुलिस जांच में खुली सच्चाई
घबराया परिवार रात 11:30 बजे पेल्हार पुलिस स्टेशन पहुंचा. पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और पास के पहाड़ी इलाके में खोजबीन की. इस दौरान राख में जला हुआ शव बरामद हुआ. पुलिस को लड़के की बातों में गड़बड़ नजर आई, इसलिए उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई. आखिरकार, उसने अपना अपराध कबूल कर लिया.

बहन से मिल रहे प्यार से थी जलन
13 वर्षीय आरोपी ने पुलिस को बताया कि पूरे परिवार का प्यार शिद्रा को ही मिलता था, जिससे वह जलता था. इसी कारण उसने उसे पहाड़ियों पर ले जाकर पहले गला घोंटा और फिर पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद उसने सबूत मिटाने के लिए शव को जलाने की कोशिश की.

First Published :

March 03, 2025, 12:53 IST

homenation

गला घोटा, पत्थर से कुचला सिर...छोटी बहन से जलता था भाई, उतारा मौत के घाट

Read Full Article at Source