'गाय का गोबर बचाएगा', हरियाणा के कृषि मंत्री का परवाणु बम अटैक पर अजब गजब बयान

1 month ago

हिसार. हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने हिसार की एग्रेकल्चर यूनिवर्सिटी (एचएयू) में आयोजित किसान दिवस कार्यक्रम में संबोधित करते हुए बेतुका बयान दिया. कृषि मंत्री ने कहा कि दुनिया के अंदर परमाणु बम का खतरा तो है ही, उससे कैसे बचोगे? उसमें भी गाय ही काम करेगी. अगर कोई कच्चा मकान बना ले, उसमें गाय के गोबर से लीप ले तो आप परमाणु शक्ति से भी बचोगे और बीमारियों से भी बचोगे. इसका ज्ञान हमारे देश में ही है.

मंत्री ने कहा कि पहले हम अपने घर और चूल्हे को गाय के गोबर से लीपते थे. जब हम बुजुर्गों से पूछते थे कि भैंस के गोबर से क्यों नहीं लीपते तो हमें बताया जाता था कि गाय के गोबर में जो गुण हैं, वह भैंस के गोबर में नहीं हैं. भैंस के दो कटड़े बड़े होकर एक साथ नहीं बैठ सकते वो लड़ेंगे. जबकि गाय के दस बछड़े भी बड़े होकर बैठते हैं. अब आप समझो दूध में अंतर है या नस्ल में.

देसी गाय को ही अपनाना चाहिए: मंत्री

मंत्री ने कहा कि गाय में सभी गुण हैं और देसी गाय को ही अपनाना चाहिए. काली गाय के दूध में गुण नहीं हैं. देसी गाय के दूध से सेहत भी बनाएं उसके गोबर से खेती भी करें और उससे खेत का उपजाऊपन बना रहेगा. कृषि मंत्री ने कहा कि बहुत सारे लोग अमेरिका जाने के लिए लगे रहते हैं और हमें दूसरे देशों की नकल नहीं करनी चाहिए. मंत्री ने कहा कि अमेरिका का तो कोई इतिहास नहीं है, जबकि भारत का सतयुग, द्वापर और त्रेता युग का इतिहास है. दुनिया में सारा इतिहास भारत है और हमारा देश महान है. पीएम मोदी का सपना पूरा करेंगे और देश को विश्व गुरु बनाएंगे.

इसके बाद मंत्री श्याम सिंह राणा ने दादरी के मिर्चपुर गांव में प्राकृतिक खेती केंद्र का दौरा भी किया औऱ कहा कि प्रदेश में प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों के लिए मंडियों में एक अलग-स्थान तय किए जा रहे हैं. मंत्री ने कहा कि  किसानों को भी प्राकृतिक खेती की ओर प्रेरित किया जा जाएगा.

FIRST PUBLISHED :

December 25, 2024, 11:23 IST

Read Full Article at Source