Last Updated:September 08, 2025, 20:19 IST

अहमदाबाद. कच्छ का रण जिसकी खूबसूरती देखते ही बनती है, अब वह पूरी तरह से पानी में समा गया है. ऐसा हुआ लगातार बारिश की वजह से. दरअसल, गुजरात के कच्छ और बनासकांठा ज़िलों में सोमवार को हुई भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. कच्छ में भारी बारिश के कारण मेवासा बांध टूट गया है. बांध से भारी मात्रा में पानी बह गया है, जिसके चलते गगोदर नदी के आसपास रहने वाले लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है निर्देश दिए गए हैं. लोगों को दूसरी जगहों पर जाने के निर्देश दिए गए हैं. बांध से बह रहे पानी का बहाव बेहद खतरनाक होने के कारण लोगों को जगह छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं.
अंजार टप्पर बांध ओवरफ्लो
कच्छ में भारी बारिश के कारण अंजार टप्पर बांध ओवरफ्लो हो गया है. टप्पर बांध के सात गेट खोल दिए गए हैं. पानी छोड़े जाने के कारण निचले इलाकों को अलर्ट कर दिया गया है. इसके अलावा, समाखियाली में भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया है. समाखियाली टोल और पुलिस स्टेशन पानी में डूब गए हैं. भुज की हमीरसर झील में नया पानी आने के कारण झील के चारों ओर पुलिस तैनात कर दी गई है. हमीरसर झील ओवरफ्लो होने की तैयारी में है.
रापर में 20 लोगों को निकाला गया
भारी बारिश के कारण कच्छ के रापर में जलभराव के कारण 20 लोगों को निकाला गया है. लोगों को मानगढ़ गांव के शेल्टर होम में पहुंचाया गया है. बारिश के कारण चित्तौड़, रापर और बालासर राजमार्ग बंद कर दिए गए हैं. पूर्वी कच्छ में 56 बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जबकि 134 फीडरों पर असर पड़ा है. 30 से ज़्यादा गांवों में बिजली सप्लाई प्रभावित हुई है. भारी बारिश के कारण सड़कें बह गई हैं. अब्दासा से नखत्राणा जाने वाला मार्ग बंद कर दिया गया है. भारी बारिश के कारण डायवर्जन बह जाने के कारण वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Kachchh,Gujarat
First Published :
September 08, 2025, 20:19 IST