Last Updated:August 28, 2025, 15:32 IST
गुरुग्राम में नया बस टर्मिनल और बस डिपो बनने जा रही है. यह गुड़गांव के सेक्टर 103 में बनेंगे. जिसका सीधा फायदा द्वारका एक्सप्रेसवे पर रहने वाले लोगों को मिलेगा.

Gurugram New bus terminal: गुरुग्राम में जल्द ही एक नया बस टर्मिनल और डिपो बनने जा रहा है. जिसका सीधा-सीधा फायदा द्वारका एक्सप्रेसवे पर घर खरीदने वाले लोगों को मिलेगा. दरअसल यह टर्मिनल सेक्टर 103 में बनेगा और इस इलाके में स्थित करीब डेढ़ दर्जन सैक्टरों के लोगों के लिए सार्वजनिक परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराएगा. द्वारका एक्सप्रेसवे के किनारे स्थित इन इलाकों में अभी तक आने-जाने के लिए निजी वाहन ही एकमात्र सहारा हैं.
गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण पूरे शहर में बसों की संख्या को बढ़ाने की योजना के साथ ही नया डिपो भी बना रहा है ताकि अपर द्वारका एक्सप्रेसवे के साथ कनेक्टिविटी बेहतर की जा सके. इस दिशा में जीएमडीए ने दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम लिमिटेड (DIMTS) को इस प्रोजेक्ट का मैनेजमेंट कंसल्टेंट नियुक्त किया है. इसे डिपो के लिए कॉन्सेप्ट प्लान और डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार करने का काम दिया गया है.
डिपो में 150 बसों की होगी सुविधा
जानकारी के मुताबिक यह डिपो 7.18 एकड़ जमीन पर बनेगा, जिसे हाल ही में MCG से ट्रांसफर किया गया है. इसे 150 बसों के लिए डिजाइन किया जाएगा. इसमें पार्किंग बे, ऑपरेशनल स्पेस और मेंटेनेंस की सुविधाएं होंगी. GMDA अधिकारियों ने बताया कि यह जगह इसलिए चुनी गई है क्योंकि यह आने वाले शीतला माता मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पास है, जिसे GMDA विकसित कर रहा है. यह नए सेक्टरों के यात्रियों के लिए एक प्रमुख ट्रांसपोर्ट हब भी बनेगा.
इसे लेकर GMDA के मुख्य महाप्रबंधक (मोबिलिटी डिविजन) आरडी सिंघल ने कहा, ‘सेक्टर 103 में बस डिपो का विकास हमारे सतत और भरोसेमंद सार्वजनिक परिवहन प्रदान करने के प्रयासों का हिस्सा है. बस नेटवर्क का विस्तार और इन्फ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड करके हम निजी वाहनों पर निर्भरता कम करना और पर्यावरण के अनुकूल यात्रा को बढ़ावा देना चाहते हैं.’
फिलहाल क्या है स्थिति?
वर्तमान में गुरुग्राम के सेक्टर 10 और सेक्टर 52 में दो डिपो हैं जिनमें कुल 200 बसें हैं. सेक्टर 48 में एक ई-बस डिपो निर्माणाधीन है जो इस साल के अंत तक तैयार होने की उम्मीद है. शहर में कुल 159 बसें 24 रूट्स पर चल रही हैं. राज्य सरकार के आदेश पर 50 गुड़गांव की बसें फरीदाबाद में भी संचालित हो रही हैं. बस सेवाएं अब सात साल से शहर में सक्रिय हैं.
इस साल फरवरी में कन्कर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (CESL), जो ऊर्जा मंत्रालय के तहत PSU ने हरियाणा में 450 इलेक्ट्रिक बसें खरीदने, चलाने और मेंटेन करने के लिए कंसेशनरी तय किया था. इनमें से गुड़गांव और फरीदाबाद को 100-100 बसें मिलनी थीं हालांकि, राज्य सरकार की मंजूरी अभी बाकी है.
द्वारका एक्सप्रेसवे को मिलेंगे 74 शेल्टर
GMDA नए सेक्टरों में यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए 154 बस क्यू शेल्टर भी विकसित कर रहा है. इनमें 80 शेल्टर साउथ से नॉर्थ पेरिफेरल रोड (सेक्टर 68-95) और 74 शेल्टर अपर द्वारका एक्सप्रेसवे (सेक्टर 99-115) पर बनाए जा रहे हैं. यह एक्सप्रेसवे के आसपास घर खरीदकर या किराए पर लेकर रहने वाले लोगों के लिए सार्वजनिक परिवहन को और सुविधाजनक और आरामदायक बनाएगा.
व्हाइटलैंड कॉरपोरेशन के डायरेक्टर स्ट्रैटेजी सुदीप भट्ट कहते हैं कि गुरुग्राम के सेक्टर 103 में बनने वाला नया बस टर्मिनल कनेक्टिविटी और द्वारका एक्सप्रेसवे के शहरी विकास के लिए गेम-चेंजर साबित होगा. इतने बड़े पैमाने पर इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास न केवल आवाजाही को आसान बनाएगा, बल्कि रियल एस्टेट के विकास को भी गति देगा. बसों की सुविधा शुरू होने के बाद यह कॉरिडोर सबसे आकर्षक निवेश स्थलों में से एक बन जाएगा.
प्रिया गौतमSenior Correspondent
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ और रियल एस...और पढ़ें
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ और रियल एस...
और पढ़ें
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
August 28, 2025, 15:32 IST