Last Updated:March 04, 2025, 14:50 IST
Google Jobs India: भारत के कई बड़े शहरों में गूगल के ऑफिस हैं. गूगल में नौकरी मिलना मुश्किल है, लेकिन कंपनी में एक बार एंट्री हो जाने पर आपकी लाइफ सेट हो सकती है. गूगल में नौकरी के लिए वेबसाइट पर लेटेस्ट जॉब्स ...और पढ़ें

Google Jobs India: गूगल में नौकरी के लिए कठिन इंटरव्यू पास करना जरूरी है
हाइलाइट्स
गूगल में नौकरी के लिए स्किल्स पर फोकस करें.गूगल की वेबसाइट पर लेटेस्ट जॉब्स चेक करें.गूगल इंटरव्यू में कठिन सवाल पूछे जाते हैं.नई दिल्ली (Google Jobs India). लाखों युवा गूगल में नौकरी हासिल करने का सपना देखते हैं. गूगल में नौकरी मिलना आसान नहीं है. गूगल एक मल्टीनेशनल टेक कंपनी है, जो दुनियाभर में अपनी बेहतरीन सैलरी, वर्क कल्चर और करियर ग्रोथ के लिए जानी जाती है. गूगल की टेक्निकल और नॉन टेक्निकल जॉब्स के लिए सही तैयारी, स्किल्स और प्रोसेस की समझ होना जरूरी है. भारत में स्थित गूगल ऑफिस में नौकरी करके भी करोड़ों की कमाई की जा सकती है.
Google Jobs: गूगल में नौकरी कैसे मिलेगी?
गूगल में नौकरी के लिए डिग्री से ज्यादा स्किल्स पर फोकस करना जरूरी है. इसके अलावा गूगल जॉब के लिए कठिन टेस्ट भी पास करना अनिवार्य है. गूगल में नौकरी के लिए जानिए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस.
1. स्किल्स को पहचान उस हिसाब से करें तैयारी
टेक्निकल जॉब्स के लिए (Google Technical Jobs): गूगल में ज्यादातर नौकरियां टेक्निकल होती हैं (सॉफ्टवेयर इंजीनियर, डेटा साइंटिस्ट, प्रोडक्ट मैनेजर आदि). इसके लिए आप नीचे लिखी चीजों पर फोकस कर सकते हैं:
प्रोग्रामिंग: Python, Java, C++ या JavaScript जैसी भाषाएं सीखें.
डेटा स्ट्रक्चर और एल्गोरिदम: ये इंटरव्यू का अहम हिस्सा होते हैं.
प्रॉब्लम-सॉल्विंग: LeetCode, HackerRank जैसी साइट्स पर प्रैक्टिस करें.
नॉन-टेक्निकल जॉब्स के लिए (Google Non Technical Jobs): इस लिस्ट में सेल्स, मार्केटिंग और HR जैसे रोल्स शामिल हैं. इनमें नौकरी के लिए आपके पास ये स्किल्स होनी चाहिए:
स्किल: मजबूत कम्युनिकेशन स्किल्स.
डिग्री: बिजनेस या मैनेजमेंट की समझ (MBA मददगार हो सकता है).
कॉमन स्किल्स: अंग्रेजी में fluency, लॉजिकल थिंकिंग और टीमवर्क.
2. Google Jobs Eligibility: गूगल में नौकरी के लिए क्या योग्यता चाहिए?
टेक्निकल रोल्स के लिए शैक्षणिक योग्यता: B.Tech, MCA या M.Tech जैसी डिग्री.
नॉन-टेक्निकल जॉब के लिए शैक्षणिक योग्यता: BA, BBA, MBA या समकक्ष डिग्री.
गूगल डिग्री से ज्यादा स्किल्स को प्राथमिकता देता है. अगर आपके पास डिग्री नहीं है लेकिन शानदार स्किल्स हैं, तो भी गूगल में नौकरी का मौका मिल सकता है.
सर्टिफिकेशन (Google Free Courses): Google Career Certificates, Coursera या Udemy से कोर्सेस करें (जैसे Cloud Computing, Data Analytics).
3. How to Find Job in Google: गूगल में नौकरी कैसे ढूंढें?
ऑफिशियल वेबसाइट: गूगल के करियर पेज careers.google.com पर विजिट करें.
अपनी स्किल्स और इंटरेस्ट के हिसाब से जॉब सर्च करें (जैसे Software Engineer, India).
लोकेशन (भारत में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद) और जॉब टाइप (फुल-टाइम, इंटर्नशिप) चुनें.
लिंक्डइन पर गूगल के एंप्लॉइज से कनेक्ट होकर वैकेंसी की जानकारी लें.
रेफरल: अगर आप गूगल एंप्लॉई को जानते हैं तो उनसे रेफरल मांगें. इससे नौकरी का चांस बढ़ता है.
4. How to apply for Jobs in Google: गूगल में नौकरी के लिए आवेदन कैसे करें?
रिज्यूमे: 1 पेज का शॉर्ट एंड सिंपल रिज्यूमे बनाएं. उसमें अपनी स्किल्स, प्रोजेक्ट्स और अचीवमेंट्स हाईलाइट करें (जैसे 50% performance boost in app). जॉब डिस्क्रिप्शन से मैच करते हुए कीवर्ड्स का इस्तेमाल करें.
कवर लेटर: इस पर बताएं कि आप गूगल में क्यों नौकरी करना चाहते हैं और कंपनी के मिशन से कैसे कनेक्ट होते हैं.
पोर्टफोलियो: अगर डिजाइनर या डेवलपर हैं तो GitHub या ऑनलाइन पोर्टफोलियो तैयार कर लें.
5. Google Interview: गूगल इंटरव्यू में क्या पूछा जाएगा?
गूगल का इंटरव्यू दुनिया के सबसे कठिन इंटरव्यूज में से एक माना जाता है. यह कई राउंड में होता है:
राउंड 1 – स्क्रीनिंग: टेलीफोनिक या वीडियो कॉल पर बेसिक सवाल (स्किल्स, अनुभव).
राउंड 2 – टेक्निकल टेस्ट: कोडिंग चैलेंज (डेटा स्ट्रक्चर, एल्गोरिदम).
राउंड 3-5 – ऑनसाइट इंटरव्यू:
कोडिंग प्रॉब्लम्स (व्हाइटबोर्ड पर लाइव सॉल्यूशन).
बिहेवियरल सवाल (जैसे टीम में कॉन्फ्लिक्ट कैसे हैंडल करते हैं?)
सिस्टम डिजाइन (सीनियर रोल्स के लिए).
टिप्स: कॉन्फिडेंट रहें और हर सवाल को लॉजिकली अप्रोच करें.
6. Google Jobs Salary: गूगल में सैलरी कितनी मिलती है?
फ्रेशर्स: 15-40 लाख रुपये प्रति साल (इंटर्न को भी 50,000-1 लाख रुपये महीना मिल सकता है).
अनुभवी: 50 लाख से 2 करोड़+ रुपये तक, रोल और लोकेशन पर निर्भर करता है.
7. Google Office Location: गूगल ऑफिस कहां है?
भारत (Google Office India): बेंगलुरु, हैदराबाद, गुरुग्राम, मुंबई.
विदेश: कैलिफोर्निया (हेड ऑफिस), लंदन, सिंगापुर आदि.
7. Google Internship: गूगल में इंटर्नशिप कैसे मिलेगी?
अगर आप स्टूडेंट हैं तो गूगल इंटर्नशिप (Google Summer Internship) के लेटेस्ट अपडेट्स चेक करके उसके लिए आवेदन कर सकते हैं. गूगल में इंटर्न की वैकेंसी हर साल निकलती है. इसमें अच्छी परफॉर्मेंस करके फुल-टाइम जॉब ऑफर हासिल कर सकते हैं.
Google Jobs Tips: गूगल में नौकरी के लिए खास टिप्स
नेटवर्किंग: गूगल इवेंट्स, टेक कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लें. कोडिंग प्रतियोगिताएं: Google Code Jam, Kick Start में हिस्सा लें. इसमें जीतने पर गूगल में जॉब ऑफर का चांस बढ़ सकता है. धैर्य रखें: गूगल में सेलेक्शन में 2-6 महीने लग सकते हैं. इसलिए धैर्य बनाकर रखें.
प्रोसेस का सार:
स्किल्स सीखें → 2. वैकेंसी ढूंढें → 3. रिज्यूमे तैयार करें → 4. अप्लाई करें → 5. इंटरव्यू क्रैक करें → 6. गूगल जॉब ऑफर लें.
First Published :
March 04, 2025, 14:50 IST