गेट रिजल्ट कैसे बनता है? PSU में सरकारी नौकरी के लिए कितने मार्क्स चाहिए?

1 month ago

Last Updated:February 28, 2025, 09:30 IST

GATE 2025 Result: गेट परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी 2025 को हुई थी. गेट पास करके पीएसयू में सरकारी नौकरी हासिल कर सकते हैं. साथ ही एमटेक जैसे मास्टर्स डिग्री प्रोग्राम में एडमिशन भी ले सकते हैं. गेट 2025 रिजल्ट ...और पढ़ें

गेट रिजल्ट कैसे बनता है? PSU में सरकारी नौकरी के लिए कितने मार्क्स चाहिए?

GATE 2025 Result: गेट कटऑफ तय करते समय कई फैक्टर्स पर फोकस किया जाता है

हाइलाइट्स

गेट 2025 का रिजल्ट 19 मार्च को जारी हो सकता है.गेट रिजल्ट चेक करने के लिए एनरोलमेंट आईडी या ईमेल आईडी की जरूरत होगी.गेट स्कोर 1000 की स्केल पर कन्वर्ट किया जाता है.

नई दिल्ली (GATE 2025 Result). आईआईटी रुड़की ने गेट 2025 आंसर की जारी कर दी है. इस पर 1 मार्च 2025 तक ऑब्जेक्शन दर्ज करवा सकते हैं. इन चुनौतियों के आधार पर ही गेट 2025 फाइनल आंसर की और सरकारी रिजल्ट तैयार किया जाएगा. इस साल 9 लाख से ज्यादा युवाओं ने गेट के लिए आवेदन किया था. सभी को गेट 2025 रिजल्ट जारी होने का इंतजार है. गेट से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स आईआईटी रुड़की की ऑफिशियल वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर चेक कर सकते हैं.

गेट 2025 का रिजल्ट 19 मार्च 2025 को घोषित किया जाएगा. यह तारीख आईआईटी रुड़की (जो इस साल गेट का आयोजन कर रहा है) के ऑफिशियल नोटिफिकेशन के आधार पर बताई जा रही है. गेट 2025 रिजल्ट ऑनलाइन मोड में ऑफिशियल वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर उपलब्ध होगा. रिजल्ट चेक करने के लिए आपको अपनी एनरोलमेंट आईडी या ईमेल आईडी और पासवर्ड की जरूरत होगी. जानिए गेट रिजल्ट कैसे तैयार किया जाता है.

GATE Result 2025: गेट रिजल्ट कैसे बनता है?
गेट रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया काफी व्यवस्थित है. इसमें निम्नलिखित चरण शामिल हैं:
(a) रॉ मार्क्स (Raw Marks)
गेट का पेपर कुल 100 अंकों का होता है. इसमें मल्टिपल चॉइस प्रश्न (MCQ), मल्टिपल सेलेक्ट प्रश्न (MSQ) और न्यूमेरिकल आंसर टाइप (NAT) प्रश्न शामिल होते हैं.

GATE 2025 Marking Scheme: मार्किंग स्कीम:

MCQ में गलत जवाब पर निगेटिव मार्किंग होती है: 1 अंक के प्रश्न के लिए 1/3 अंक कटते हैं और 2 अंक के प्रश्न के लिए 2/3 अंक कटते हैं. MSQ और NAT में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं की जाती है. आपके सही जवाबों के आधार पर रॉ मार्क्स निकाले जाते हैं।

(b) नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया (GATE Normalization Process)
गेट परीक्षा कई सत्रों में आयोजित की जाती है. अलग-अलग सत्रों के पेपर की कठिनाई में अंतर हो सकता है. पेपर में निष्पक्षता बरकरार रखने के लिए नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया अपनाई जाती है. गेट परीक्षा में नॉर्मलाइज्ड मार्क्स की गणना एक फॉर्म्यूले के जरिए होती है. यह फॉर्म्यूला पिछले कुछ सालों के डेटा और सत्र की कठिनाई पर आधारित होती है.

(c) गेट स्कोर (GATE Score)
रॉ मार्क्स को 1000 की स्केल पर कन्वर्ट किया जाता है, जिसे गेट स्कोर कहते हैं. इसका फॉर्मूला कुछ इस तरह है:

GATE 2025, GATE 2025 Rank Predictor, GATE 2025 Score Calculator

GATE 2025 Score Calculator: गेट 2025 स्कोर इसी फॉर्म्यूले से कैलकुलेट किया जाता है

M= अभ्यर्थी के वास्तविक अंक
Mq= क्वॉलिफाइंग मार्क्स (सामान्य वर्ग के लिए आमतौर पर 25-30 के बीच)
Mt= टॉप 0.1% अभ्यर्थियों के औसत अंक
Sq= 350 (क्वॉलिफाइंग स्कोर)
St= 900 (टॉप स्कोर)

(d) GATE Rank Predictor: गेट में ऑल इंडिया रैंक कैसे दी जाती है?
आपके नॉर्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर ऑल इंडिया रैंक (AIR) दी जाती है. इससे देशभर में आपकी स्थिति पता चलती है.

(e) कटऑफ के आधार पर क्वालिफिकेशन
हर पेपर और वर्ग के लिए कटऑफ मार्क्स तय किए जाते हैं. अगर आपके अंक कटऑफ से ज्यादा हैं तो आप गेट के लिए क्वॉलिफाइड माने जाएंगे. फिर आप गेट स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

GATE Cutoff: गेट के लिए वर्ग वाइज कटऑफ
गेट कटऑफ अलग-अलग पेपर और वर्ग (General, OBC-NCL/EWS, SC/ST/PwD) के लिए जारी की जाती है. यह न्यूनतम अंक होते हैं, जो गेट में क्वॉलिफाई करने के लिए चाहिए. गेट 2025 की कटऑफ अभी घोषित नहीं हुई है, लेकिन पिछले वर्षों के रुझानों के आधार पर अनुमानित कटऑफ नीचे दी जा रही है. असली कटऑफ रिजल्ट के साथ 19 मार्च 2025 को आएगी.

GATE Cutoff 2024: गेट 2024 की वर्ग वाइज कटऑफ (कंप्यूटर साइंस – CS)

वर्ग (Category)कटऑफ मार्क्स (100 में से)
जनरल27.6
OBC-NCL/EWS24.8
SC/ST/PwD18.4

GATE Cutoff 2025: अनुमानित गेट 2025 कटऑफ (कंप्यूटर साइंस – CS)

वर्ग (Category)कटऑफ मार्क्स (संभावित)
जनरल27-29
OBC-NCL/EWS24-26
SC/ST/PwD18-20

GATE Cutoff Calculation: गेट कटऑफ कैसे तैयार की जाती है?

परीक्षा में कठिनाई का स्तर उम्मीदवारों की संख्या सीटों की उपलब्धता पिछले सालों के रुझान

ध्यान दें

हर पेपर (जैसे ME, EE, CE, EC आदि) की कटऑफ अलग होती है. उदाहरण के लिए, मैकेनिकल इंजीनियरिंग (ME) की कटऑफ आमतौर पर 28-32 (General) के बीच रहती है. रिजल्ट डाउनलोड: रिजल्ट के बाद स्कोरकार्ड मार्च 2025 के अंत तक डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा. यह 3 साल तक वैलिड रहता है. काउंसलिंग: गेट क्वॉलिफाई करने के बाद आपको COAP (IITs के लिए) या CCMT (NITs, IIITs के लिए) काउंसलिंग में शामिल होना होगा.

First Published :

February 28, 2025, 09:30 IST

homecareer

गेट रिजल्ट कैसे बनता है? PSU में सरकारी नौकरी के लिए कितने मार्क्स चाहिए?

Read Full Article at Source