'गोल्डन गांधी' ने एथलेटिक्स में जीता गोल्ड, नाम कर चुके है और भी कई रिकॉर्ड्स

1 week ago

पोरबंदर: गांधीजी की जन्मस्थली के कारण पोरबंदर दुनियाभर में प्रसिद्ध है. यहां के जयेश हिंगलाजिया ने कई सरकारी और सामाजिक कार्यक्रमों में गांधीजी की भूमिका निभाते हुए अपनी एक अलग पहचान बनाई है. उन्हें “गोल्ड गांधी” के नाम से भी जाना जाता है. जयेश हिंगलाजिया जीविकोपार्जन के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, और 2003 से गांधीजी के रूप में पहचान बनाना शुरू किया था. 2011 से वह “गोल्ड गांधी” के रूप में प्रसिद्ध हुए.

बना चुके हैं कई रिकॉर्ड
जयेश हिंगलाजिया की उम्र इस समय 53 वर्ष है, और आज भी वह सोने के गांधी के रूप में विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं. वह गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स सहित कई देशों में रिकॉर्ड बना चुके हैं. खेलों में भी उनका योगदान शानदार रहा है. उन्होंने एथलेटिक्स में स्वर्ण और रजत पदक जीते हैं.

400 मीटर दौड़ में गोल्ड
हाल ही में, अहमदाबाद में आयोजित गुजरात मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण और 100 मीटर दौड़ में रजत पदक जीतकर उन्होंने एक और उपलब्धि हासिल की. जयेश हिंगलाजिया ने बताया कि वह पिछले 12 वर्षों से विभिन्न एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं. नेपाल और थाईलैंड में एशियाई खेलों में भाला फेंक में स्वर्ण पदक तथा फ्री तैराकी में रजत पदक भी जीते हैं.

एथलेटिक्स में उनकी रुचि
उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में सफलता हासिल की है. छोटी उम्र से ही एथलेटिक्स में उनकी रुचि रही है, और अब एक वरिष्ठ नागरिक के रूप में वह वरिष्ठ नागरिक एथलेटिक्स में भाग लेकर पोरबंदर का गौरव बढ़ा रहे हैं. 2012 में उन्होंने 29 घंटे 30 मिनट तक इंदिरा गांधी स्टेडियम, नोएडा में खड़े होकर “गोल्ड गांधी” बनकर एक रिकॉर्ड बनाया.

“गोल्डन गांधी” के नाम से कई रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले जयेश हिंगलाजिया ने अपने स्कूल के दिनों से ही एथलेटिक्स में भाग लिया था, लेकिन 2011 से राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में भाग लेना शुरू किया. भाला फेंक, दौड़, गोला फेंक सहित अन्य खेलों में उनकी सक्रिय भागीदारी रही है.

Tags: Ajab Gajab, Local18, Mahatma gandhi, Special Project

FIRST PUBLISHED :

November 11, 2024, 13:42 IST

Read Full Article at Source