Last Updated:May 21, 2025, 15:56 IST
Goa Tourism : गोवा में पेरिस के एफिल टावर से प्रेरित दो ऑब्जर्वेटरी टावर बनने जा रहे हैं, जिनकी आधारशिला 23 मई को नितिन गडकरी रखेंगे. 270 करोड़ की लागत से बनने वाले ये टावर गोवा की खूबसूरती में चार-च...और पढ़ें

इस प्रोजेक्ट में 5 साल लगेंगे. (File Photo)
Goa Tourism : अगर आप भी गोवा घूमने-फिरने के लिए जाने के शौकीन हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. केंद्र सरकार गोवा में पर्यटकों के लिए दो नए आकर्षण के केंद्र बनाने जा रही हैं. पेरिस के एफिल टावर से प्रेरित दो ऑब्जर्वेटरी टावर गोवा में बनने जा रहे हैं. गोवा की खूबसूरती में ये टावर चार-चांद लगा देंगे. न्यू जुआरी ब्रिज पर बनाए जाने वाले ये टावर डिजाइन में पेरिस के एफिल टावर जैसे होंगे. इन टावरों की आधारशिला 23 मई को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी रखेंगे. इस प्रोजेक्ट की कुल लागत करीब 270 करोड़ रुपये है और इसे बनने में लगभग पांच साल का समय लगेगा.
खास बात यह है कि सरकार को इसके लिए कोई पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा. एक निजी कंपनी इस टावर को बनाएगी, उसका संचालन करेगी और पचास साल बाद सरकार को सौंप देगी. हर टावर की ऊंचाई 125 मीटर होगी. टावर की ऊपरी मंजिलों में एक घूमता हुआ रेस्टोरेंट, आर्ट गैलरी, कैफे और व्यू पॉइंट होंगे. यहां से पर्यटक गोवा के खूबसूरत नज़ारों का आनंद ले सकेंगे. ऊपर तक पहुंचने के लिए खास कैप्सूल लिफ्ट लगाई जाएगी जो इस अनुभव को और भी खास बनाएगी.
पर्यटकों की सुविधा के लिए पुल के दोनों ओर 7.5 मीटर चौड़ा वॉकवे बनाया जाएगा ताकि लोग आराम से पैदल चलकर टावर तक पहुंच सकें. इसके अलावा पुल के दोनों सिरों पर पार्किंग की भी अच्छी व्यवस्था होगी जिससे आने-जाने में कोई दिक्कत न हो. यह टावर न सिर्फ देश और विदेश से आने वाले पर्यटकों को आकर्षित करेगा बल्कि गोवा की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती देगा. होटल, टैक्सी, रेस्टोरेंट और दुकानों जैसे क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर खुलेंगे और स्थानीय लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा. यह परियोजना गोवा को पर्यटन के नक्शे पर एक नई पहचान दिलाएगी और आने वाले वर्षों में राज्य की छवि को और भी चमकदार बनाएगी.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें