Last Updated:May 18, 2025, 19:56 IST
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस नेता गौरव गोगोई पर पाकिस्तान से संबंधों का आरोप लगाया, जिस पर कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी और आरोपों को निराधार बताया.

असम सीएम ने गौरव गोगोई पर ‘पाकिस्तानी’ लिंक का आरोप दोहराया है.(Image:PTI)
हाइलाइट्स
गौरव गोगोई पर पाकिस्तान से संबंधों का आरोपसीएम सरमा ने जांच की मांग की.कांग्रेस ने आरोपों को निराधार बताया.गुवाहाटी. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई पर उनके कथित पाकिस्तान संबंधों को लेकर हमला बोला, जिस पर विपक्षी पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. कांग्रेस महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल ने पलटवार किया. मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि गौरव गोगोई पाकिस्तान के गृह मंत्रालय के बुलावे पर पाकिस्तान जा चुके हैं. ये खतरनाक बात है. हो सकता है ये बुलावा आईएसआई के जरिये भेजा गया हो. इसकी जांच हो रही है. मुख्यमंत्री सरमा ने मीडियाकर्मियों से कहा कि ‘असम में हमारे पास केवल एक पाकिस्तानी है. उसकी शादी राज्य के एक स्थानीय परिवार में हुई है और वह सुखी जिले में रहती है. वह मूल रूप से पाकिस्तान की है और उसने दीर्घकालिक वीजा के लिए आवेदन किया है.’
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से यह स्पष्ट करने को कहा है कि उसे वापस भेजा जाना चाहिए या नहीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘उसके अलावा, असम में हमारे पास कोई पाकिस्तानी नागरिक नहीं है.’ असम पुलिस का एक विशेष जांच दल (एसआईटी) कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी और पाकिस्तानी राष्ट्रीय और जलवायु नीति विशेषज्ञ अली तौकीर शेख के बीच संबंधों की जांच कर रहा है. यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है, जब असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा और भाजपा गोगोई पर उनकी पत्नी एलिजाबेथ के पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी आईएसआई के साथ कथित संबंधों को लेकर हमला कर रहे हैं.
हालांकि, गौरव गोगोई ने आरोपों को राज्य चुनावों से पहले भाजपा की चाल बताया है. उन्होंने इसे सरमा द्वारा अपने परिवार द्वारा किए गए विभिन्न भूमि घोटालों से ध्यान हटाने का प्रयास बताया. कांग्रेस महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल हिमंता बिस्वा सरमा के बयान पर पलटवार करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि ‘असम के मुख्यमंत्री ने गौरव गोगोई के बारे में जो घटिया टिप्पणियां की हैं, उससे यह साबित होता है कि वे सार्वजनिक जीवन में रहने के योग्य नहीं हैं. वे गौरव गोगोई के परिवार पर पूरी तरह से निराधार हमले कर रहे हैं, उनकी निष्ठा पर सवाल उठा रहे हैं और उन भ्रष्टाचार के आरोपों से ध्यान भटका रहे हैं, जिनका उन्हें जवाब देना चाहिए.’
उन्होंने आगे लिखा कि ‘आज पाकिस्तान के खिलाफ एकजुटता समय की मांग है. गोगोई जैसे ईमानदार व्यक्ति के खिलाफ पाकिस्तान का बेबुनियाद इस्तेमाल करके, जो मुख्यमंत्री के खिलाफ हमले में सबसे आगे रहे हैं, वे न केवल हमारे प्रतिद्वंद्वियों को बढ़ावा दे रहे हैं, बल्कि यह भी पुष्टि कर रहे हैं कि उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के बढ़ते सबूतों का उनके पास कोई विश्वसनीय जवाब नहीं है. गौरव गोगोई एक ईमानदार नेता हैं, जो पुलिस राज्य की ताकत का मुकाबला कर रहे हैं, हम दृढ़ता से उनके साथ खड़े हैं.’
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in ...और पढ़ें
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in ...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
Guwahati,Kamrup Metropolitan,Assam