Agency:Local18
Last Updated:February 18, 2025, 12:32 IST
West Bengal: दासपुर के गोपीगंज इलाके में एक पुरानी तिजोरी मिट्टी से निकली. लोग सोच रहे थे कि इसमें कीमती सामान हो सकता है, लेकिन इसमें कुछ भी नहीं मिला. पुलिस अब तिजोरी की उम्र और महत्व की जांच कर रही है.

जमीन की खुदाई में निकली पुरानी तिजोरी
पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दासपुर थाना क्षेत्र के गोपीगंज इलाके में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई. रविवार को एक साधारण निर्माण कार्य के दौरान जमीन से एक पुरानी लोहे की तिजोरी निकल आई. यह तिजोरी देखकर आसपास के लोग चौंक गए और सभी का ध्यान उसी पर केंद्रित हो गया. आसपास के लोग और काम में लगे मजदूर भी इस तिजोरी के अंदर छिपे रहस्यों को जानने के लिए उत्सुक हो गए.
तिजोरी की खोज से हुआ तहलका
महादेव सामंत नामक एक निवासी ने अपने घर के लिए नींव खुदवाने के लिए मजदूरों को लगाया था. काम के दौरान जब मजदूर मिट्टी खोद रहे थे, तो अचानक उनकी फावड़ा एक लोहे के बक्से से टकराई. यह बक्सा दरअसल एक तिजोरी थी, जो जमीन में दबकर कई वर्षों से छुपी हुई थी. जैसे ही यह तिजोरी बाहर निकाली गई, आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, और हर कोई यह जानने के लिए उत्सुक हो गया कि इस तिजोरी में क्या छिपा हो सकता है.
तिजोरी में नहीं था कुछ भी खास
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और तिजोरी को अपने कब्जे में ले लिया. लोगों की उम्मीद थी कि इस तिजोरी में शायद कुछ कीमती चीजें, जैसे मोती-माणिक या पुराने सिक्के हो सकते हैं. लेकिन जब तिजोरी खोली गई, तो इसमें कुछ भी नहीं मिला. सबकी उम्मीदें धरी की धरी रह गईं.
इतिहास से जुड़ी एक दिलचस्प खोज
गोपीगंज क्षेत्र में कभी जमींदारी का राज था और यह इलाका एक व्यापार केंद्र के रूप में भी प्रसिद्ध था. रूपनारायण नदी के किनारे स्थित इस इलाके का इतिहास बहुत पुराना है. हालांकि, इतना पुराना लोहे का बक्सा मिलना किसी ऐतिहासिक खोज से कम नहीं था. पुलिस और संबंधित विभाग अब इस तिजोरी की उम्र और इसके महत्व की जांच कर रहे हैं.
इलाके में बनी रहस्य की हवा
इस तिजोरी का मिलना न केवल एक खोज थी, बल्कि इसने पूरे इलाके में हलचल मचा दी. लोग अभी भी कयास लगा रहे हैं कि क्या यह तिजोरी किसी प्राचीन काल के खजाने से जुड़ी हुई थी, या फिर यह सिर्फ एक पुरानी वस्तु थी. हालांकि इसमें कुछ नहीं मिला, फिर भी यह घटना इलाके के इतिहास में एक नया मोड़ लेकर आई.
First Published :
February 18, 2025, 12:32 IST