Last Updated:May 19, 2025, 13:28 IST
Bihar Politics: चिराग पासवान और नीतीश कुमार की मुलाकात के बाद बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है. इसको लेकर सियासी चर्चा के बीच भारतीय जनता पार्टी के नेता शाहनवाज हुसैन ने दावा किया कि एनडीए एकजुट है और मुख्यमं...और पढ़ें

शाहनवाज हुसैन ने चिराग पासवान और सीएम नीतीश कुमार की मुलाकात पर बयान. दिया.
हाइलाइट्स
चिराग पासवान और CM नीतीश कुमार की अहम मुलाकात.पूरा एनडीए एकजुट, नीतीश कुमार कप्तान- शाहनवाज हुसैनबिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के तालमेल पर चर्चा हुई.नई दिल्ली. लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान ने सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. इसके बाद से ही बिहार की राजनीति में कयासबाजियों का सिलसिला शुरू हो गया है. वहीं, इस मुलाकात को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए एकजुट है और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही गठबंधन चुनाव लड़ेगा. बता दें कि चिराग पासवान और सीएम नीतीश की मुलाकात इस पृष्ठभूमि में अहम हो जाती है जब चिराग पासवान को बिहार का सीएम प्रोजेक्ट करते हुए पटना की सड़कों पर पोस्टर लगे हैं. वहीं, इसके पहले चिराग पासवान की यह बात भी काफी महत्वपूर्ण है कि वह अब बिहार की राजनीति में अपनी भूमिका देखते हैं.इसी मुद्दे को लेकर कयासबाजियों पर शाहनवाज हुसैन का रिएक्शन आया है.
शाहनवाज हुसैन ने एनडीए के एकजुट होने का दावा किया है. चिराग पासवान और नीतीश कुमार की मुलाकात पर कहा कि एनडीए एक टीम है और चिराग पासवान इस टीम के महत्वपूर्ण प्लेयर हैं और इस टीम के कप्तान नीतीश कुमार हैं. उन्हीं के नेतृत्व में बिहार में सरकार चल रही है और उन्हीं के नेतृत्व में बिहार में चुनाव में जाएंगे. पूरी टीम एकजुट है और आपस में टीम के लोग मिलते रहते हैं, यह अच्छी बात है.
बिहार की सियासी गलियारों में यह कैसी चर्चा?
दरअसल, सोमवार को सीएम नीतीश कुमार और चिराग पासवान के बीच आज अहम मुलाकात हुई है. सोमवार सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने सीएम हाउस पहुंचे थे. सूत्रों के अनुसार सीएम नीतीश कुमार और चिराग पासवान के बीच सीटों को लेकर चर्चा हुई. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के बीच होने वाली मुलाकात ने राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है.
चिराग पासवान की हिस्सेदारी पर दावेदारी
बता दें कि जनता दल (यूनाइटेड), भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के बीच सीटों का तालमेल एक बड़ा मुद्दा है. चिराग पासवान ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि उनकी पार्टी को उसकी इच्छा से अधिक सीटें मिलेंगी, जैसा कि उन्होंने हालिया उपचुनावों और 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रदर्शन के आधार पर दावा किया है.
एनडीए में हलचल पर चिराग ने क्या कहा था?
दरअसल, हाल में चिराग पासवान ने बिहार में राजनीति करने की बात को लेकर एनडीए में हलचल मचा दी थी. वहीं पटना में चिराग पासवान के समर्थकों ने उनकी सीएम उम्मीदवारी को लेकर पोस्टर भी लगवा दिया था. हालांकि बीते दिनों न्यूज 18 के एक कार्यक्रम में चिराग पासवान ने साफ तौर पर कहा था कि उनको सीएम बनने की कोई लालसा नहीं है. हालांकि, तमाम दावों से इतर सियासी सरगर्मी के बीच चर्चाओं का बाजार भी गर्म है.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें