चीन के J-35A से कैसे पार पाएगा राफेल, S-400 को टक्‍कर देगा HQ-19

2 weeks ago

News18 हिंदी - दुनिया

खतरे की घंटी...चीन के J-35A से कैसे पार पाएगा राफेल, S-400 को टक्‍कर देगा HQ-19, भारत के सामने दो चुनौतियां

bell-iconcloseButton

DISCOVER

TEXT SIZE

SmallMediumLarge

SHARE

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

दुनिया

/

खतरे की घंटी...चीन के J-35A से कैसे पार पाएगा राफेल, S-400 को टक्‍कर देगा HQ-19, भारत के सामने दो चुनौतियां

 PLA-एयरफोर्स)J-35A स्‍टील्‍थ फाइटर जेट से चीनी एयरफोर्स काफी ताकतवर होगी. (सौजन्‍य: PLA-एयरफोर्स)

Simantik Dowerah

बीजिंग. चीन ने पिछले कुछ सालों में डिफेंस सेक्‍टर में अभूतपूर्व काम किया है. खासकर एयरफोर्स और नेवी को मॉडर्न बनाने का अभियान लगातार जारी है. झुहाई एयर शो-2024 में चीन कई अचूक विपन से दुनिया को रूबरू कराने वाला है. यह रिजनल सिक्‍योरिटी और स्‍टैबिलिटी के लिए खतरे की घंटी है. वियतनाम, फिलीपींस, मलेशिया समेत भारत के लिए भी यह कतई शुभ समाचार नहीं है. भारत और चीन की सीमाएं हजारों किलोमीटर की हैं. अरुणाचल प्रदेश से लेकर हिमाचल और उत्‍तराखंड तक दोनों देशों की सीमाएं लगती हैं, ऐसे में चीन की मॉडर्न नेवी और एयरफोर्स खतरे की घंटी है. J-35A स्‍टील्‍थ फाइटर जेट एक तरफ जहां राफेल के लिए चुनौती पेश करेगा तो वहीं HQ-19 मिसाइल सिस्‍टम S-400 को टक्‍कर दे सकता है. दूसरी तरफ, एयरक्राफ्ट कैरियर और फाइटर जेट प्रोडक्‍शन के मामले में भी चीन कहीं आगे है.

जानकारी के अनुसार, 12-17 नवंबर को झुहाई में होने वाला चीन का एयरशो 2024 अल्‍ट्रा मॉडर्न मिलिट्री टेक्‍नोलॉजी की एक प्रदर्शनी से कहीं अधिक है. यह भारत सहित पूरे एशिया-पैसिफ‍िक एरिया में चीन की बढ़ती शक्ति की चेतावनी का एक प्रदर्शन होने वाला है. एयरशो में HQ-19 (सरफेस टू एयर मिसाइल सिस्‍टम), J-35A स्टील्थ फाइटर जेट (रडार की पकड़ में न आने वाला) और J-15T जेट (एयरक्राफ्ट कैरियर बेस्‍ड फाइटर जेट) समेत उन्नत मिलिट्री इक्विपमेंट को दुनिया के सामने लाया जाएगा. यह एयरशो डिफेंस सेक्‍टर में चीन की बढ़ती ताकत को दिखाएगा जो इस रीजन की सुरक्षा और स्‍थायित्‍व को प्रभावित कर सकता है.

Tags: China news, India china news hindi, news

FIRST PUBLISHED :

November 8, 2024, 18:11 IST

Read Full Article at Source