छात्रा पर आया दो बच्‍चों के बाप का दिल, फिर सामने आया खौफनाक अंजाम

3 weeks ago

Agency:पीटीआई

Last Updated:February 16, 2025, 22:03 IST

Crime News: तेलंगाना में एक ऐसा कांड सामने आया है, जिसके बारे में सुनकर किसी की भी रूह कांप जाएगी. पुलिस ने दिल दहलाने वाले मामले का पर्दाफाश किया है.

छात्रा पर आया दो बच्‍चों के बाप का दिल, फिर सामने आया खौफनाक अंजाम

पिता ने बेटी को परेशान करने वाले शख्‍स की बर्बर तरीके से हत्‍या कर दी गई है. (सांकेतिक तस्‍वीर)

हैदराबाद. तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया गया है. एक पिता ने बेटी को परेशान करने वाले एक शख्‍स को ऐसी सजा दी, जिसके बारे में सुनकर आमलोग के साथ ही पुलिस के भी होश उड़ गए. पुलिस ने रविवार को घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को हिरासत में लेने का दावा किया है.

पुलिस ने रविवार को बताया कि तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में प्यार के नाम पर नौंवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक किशोरी को 26 साल का शख्‍स परेशान कर रहा था. छात्रा के पिता को जब इसका पता चला तो वह भी परेशान हो गए. साथ ही खौफनाक साजिश भी रच डाली. पीड़िता के पिता ने अपनी बेटी को परेशानी से बचाने के लिए आरोपी शख्‍स की हत्‍या कर दी. सबूत मिटाने के लिए क्रूरतम तरीका अपनाया गया. आरोपी ने शव को जला दिया और फिर उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिया.

छात्रा को परेशान करता था दो बच्‍चों का बाप
पुलिस ने बताया कि जिस शख्‍स की हत्‍या की गई, वह दो बच्‍चों का पिता था. अधिकारियों ने बताया कि किशोरी के पिता ने 12 फरवरी की रात को आरोपी पर लाठियों से हमला कर दिया और उसकी हत्‍या कर दी. उन्होंने बताया कि इसके बाद उसने मृतक के शरीर को जला दिया और बचे हुए शरीर के हिस्सों को कुछ चट्टानों के नीचे छिपा दिया.

हत्‍या कर शव को जला दिया
एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी को रविवार को हिरासत में ले लिया गया और जांच के दौरान मृतक के शव के हिस्‍सों को बरामद कर लिया गया है. अधिकारी ने कहा कि हत्‍यारोपी ने शव को क्षत-विक्षत नहीं किया था, बल्कि उसकी हत्या करने के बाद शव को जला दिया था. पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने पीड़ित की बाइक को भी आग के हवाले कर दिया था.

…और फिर रची खत्‍म करने की साजिश
प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस ने बताया कि मृतक नौंवीं कक्षा में पढ़ने वाली आरोपी की बेटी को प्यार के नाम पर परेशान कर रहा था, जिसके कारण उसने उसे खत्म करने की साजिश रची. पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी ने पहले संगारेड्डी ग्रामीण पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसे अब हत्या के मामले में बदल दिया गया है. पोस्टमॉर्टम के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया. आगे की जांच जारी है.

Location :

Hyderabad,Telangana

First Published :

February 16, 2025, 22:03 IST

homenation

छात्रा पर आया दो बच्‍चों के बाप का दिल, फिर सामने आया खौफनाक अंजाम

Read Full Article at Source