जब ​​लोग कानून को अपनी भाषा में समझते हैं तो मुकदमे कम होते हैं: PM मोदी बोले

2 hours ago

Last Updated:November 08, 2025, 19:43 IST

 PM मोदी बोलेपीएम मोदी ने 'न्याय की सुगमता' पर जोर दिया.

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि जीवन और कारोबार को आसान बनाने के लिए न्याय में सुगमता जरूरी है. उन्होंने कानूनी भाषा को सरल बनाने का आह्वान किया ताकि न्याय चाहने वाले इसे समझ सकें. विधिक सहायता वितरण तंत्र को सशक्त बनाने पर राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “सामाजिक न्याय तभी सुनिश्चित किया जा सकता है जब न्याय सभी को मिले, चाहे उनकी सामाजिक या वित्तीय पृष्ठभूमि कुछ भी हो.”

उन्होंने कहा कि न्याय सभी के लिए उपलब्ध होना चाहिए तथा जीवन और व्यापार को आसान बनाने के लिए न्याय में सुगमता आवश्यक है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार ने हाल के वर्षों में “न्याय की सुगमता” में सुधार के लिए कई कदम उठाए हैं तथा इस प्रक्रिया में और तेजी लाई जाएगी.

उन्होंने कहा, “कानून की भाषा ऐसी होनी चाहिए जो न्याय चाहने वालों को समझ में आए. जब ​​लोग कानून को अपनी भाषा में समझते हैं, तो इससे बेहतर अनुपालन होता है और मुकदमे कम होते हैं.” पीएम मोदी ने कहा कि फैसले और कानूनी दस्तावेज स्थानीय भाषाओं में उपलब्ध कराए जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट इस संबंध में महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 08, 2025, 19:40 IST

homenation

जब ​​लोग कानून को अपनी भाषा में समझते हैं तो मुकदमे कम होते हैं: PM मोदी बोले

Read Full Article at Source