जबरदस्ती कोच में घुसे, सीट हड़पी, विरोध करने पर दिव्यांग को ट्रेन से फेंका

1 month ago

Last Updated:May 16, 2025, 11:40 IST

Gujarat train murder case: जामनगर में दिव्यांग युवक ने सीट विवाद में दो लोगों का विरोध किया, जिन्होंने चलती ट्रेन से उसे फेंककर मार डाला. मृतक का दोस्त मदद लेने गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

जबरदस्ती कोच में घुसे, सीट हड़पी, विरोध करने पर दिव्यांग को ट्रेन से फेंका

प्रतीकात्मक तस्वीर

हाइलाइट्स

आरोपियों ने मारपीट कर दिव्यांग युवक को चलती ट्रेन से फेंका दिया.पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया.दिव्यांग युवक ने सीट विवाद में आरोपियों का विरोध किया था.

गुजरात के जामनगर के पास एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बुधवार तड़के एक 35 साल के दिव्यांग युवक को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ जब युवक ने दिव्यांगों के लिए आरक्षित कोच में घुसे दो लोगों का विरोध किया. मृतक का नाम हितेश मिस्त्री है, जो वडोदरा का रहने वाला था और मज़दूरी करता था. वह पोरबंदर से सौराष्ट्र एक्सप्रेस में सफर कर रहा था.

कोच में जबरन घुसे थे आरोपी, हुआ झगड़ा
पुलिस के मुताबिक, हितेश मिस्त्री अपने दोस्त पॉल मकवाना के साथ दिव्यांग कोच में सफर कर रहा था. दोनों आरोपी — हाजी अय्यूब कछड़िया और सद्दाम कासम — जो राजकोट जा रहे थे, इस कोच में जबरन घुस आए. हितेश ने इसका विरोध किया तो झगड़ा हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि आरोपियों ने हितेश के साथ मारपीट की और उसे चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया. यह घटना हापा स्टेशन से पहले हुई.

साथी ने मदद के लिए लगाई दौड़, लेकिन देर हो गई
हितेश का दोस्त पॉल मकवाना जब जामनगर स्टेशन पर पहुंचा तो उसने मदद के लिए इधर-उधर पुलिस को ढूंढ़ा, लेकिन कोई नहीं मिला. ट्रेन फिर से चल पड़ी, तो वह किसी तरह दूसरे डिब्बे में चढ़ा और हापा स्टेशन पर फिर से उसी दिव्यांग कोच में पहुंचा. वहां न तो हितेश था और न ही दोनों आरोपी. उसने तुरंत रेलवे पुलिस को जानकारी दी और शिकायत दर्ज कराई.

आरोपियों की हुई पहचान और गिरफ्तारी
रेलवे पुलिस ने जांच के बाद दोनों आरोपियों — हाजी अय्यूब कछड़िया और सद्दाम कासम — को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि दोनों के खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं, जिनमें शराबबंदी कानून के उल्लंघन समेत अन्य अपराध शामिल हैं.

पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंपा गया शव
हितेश का शव बुधवार सुबह ही ट्रैक के किनारे मिला था. पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिवार को सौंप दिया गया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

homenation

जबरदस्ती कोच में घुसे, सीट हड़पी, विरोध करने पर दिव्यांग को ट्रेन से फेंका

Read Full Article at Source