जयराम के ड्रीम प्रोजेक्ट को 100 करोड़ देगी सुक्खू सरकार, सीएम ने किया ऐलान

1 month ago

Last Updated:February 28, 2025, 06:45 IST

CM Sukhu News: मंडी में महाशिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किया. उन्होंने शिवधाम प्रोजेक्ट के लिए 100 करोड़ रुपये देने और नजराने में 5 प्रतिशत बढ़ोतरी की घोषणा की.

जयराम के ड्रीम प्रोजेक्ट को 100 करोड़ देगी सुक्खू सरकार, सीएम ने किया ऐलान

हिमाचल के मंडी में शिवधाम का काम रुका हुआ है. अब सीएम सुक्खू ने बजट का ऐलान किया है.

हाइलाइट्स

सीएम सुक्खू ने शिवधाम प्रोजेक्ट के लिए 100 करोड़ रुपये देने की घोषणा की.शिवरात्रि महोत्सव में देवी-देवताओं के नजराने में 5% बढ़ोतरी की गई.मंडी में सात दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ हुआ.

मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी के प्रसिद्ध महाशिवरात्रि महोत्सव का आगाज हो गया है. इस महोत्सव का आगाज सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किया और बड़े ऐलान किए. मंडी में बन रहे पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के ड्रीम प्रोजेक्ट शिवधाम के अधूरे पड़े कार्य को पूरा करने के लिए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 100 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. साथ ही शिवरात्रि महोत्सव में आए देवी-देवताओं के नजराने में 5 प्रतिशत बढ़ोतरी करने की घोषणा भी की.

मंडी में सात दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का विधिवत शुभारंभ करने के बाद पड्डल मैदान में सीएम ने जनता को संबोधन किया. सीएम सुक्खू ने कहा कि मंडी का शिवधाम भव्य और आकर्षक बनाया जाएगा और इस कार्य को अगले दो वर्षों में पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने जयराम ठाकुर पर तंज कसते हुए कहा कि शिवधाम सिर्फ कल्पना नहीं होनी चाहिए बल्कि भगवान शिव का भव्य स्थान होना चाहिए और यही प्रदेश सरकार की मंशा है. उन्होंने कहा कि जब वे हाल ही में प्रयागराज में महाकुंभ के स्नान पर गए तो जयराम ठाकुर ने उनके निजी दौरे पर भी टिप्पणी की जोकि उचित नहीं है.

सुक्खू ने कहा कि जब जयराम ठाकुर सीएम थे तो ऐसा लगता था कि जिला में क्रांतिकारी बदलाव लाएंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं कर सके. बल्ह में एयरपोर्ट का काफी शोर मचाया लेकिन बाद में पता चला कि वे किसानों की उपजाऊ भूमि पर इसे बनाना चाहते थे. बल्ह के किसानों ने जब उनसे मुलाकात की तो उन्होंने किसानों को इस पर न्यायपूर्ण ढंग से फैसला करने का भरोसा दिलाया है. सीएम के इस बयान से यही प्रतीत हुआ कि प्रदेश सरकार बल्ह में एयरपोर्ट निर्माण की पक्षधर नहीं है. हालांकि सीएम ने प्रत्यक्ष रूप से ऐसा नहीं कहा है.

मंडी में बारिश के बीच शिवरात्रि की जलेब निकली तो लोग छाते लेकर पहुंचे हुए थे.

सीएम सुक्खू ने कहा कि उनके सीएम बनने के बाद प्रदेश में जो भी संकट आया, चाहे वो राजनीतिक था या फिर आर्थिक, सरकार ने हर संकट का सामना किया और उससे पार पाया. उपचुनावों के बाद से जब सरकार फिर से और मजबूत हुई तो उसके बाद से भाजपा के कुछ नेता और सोशल मीडिया से जुड़े कुछ लोग उनपर व्यक्तिगत टिप्पणीयां कर रहे हैं. वे इससे नहीं घबराते और जनहित के लिए सख्त फैसले लेने से कभी पीछे नहीं हटेंगे.

मंडी में सीएम सुक्खू.

सीएम ने कहा कि आज प्रदेश के बड़े अस्पतालों में वर्षों पुरानी मशीनें काम कर रही हैं जबकि तकनीक बहुत आगे जा चुकी है. उन्होंने कहा कि ऐसी मशीनों को बदलने के लिए प्रदेश सरकार ने 1800 करोड़ के बजट का प्रावधान किया है. उन्होंने कहा कि जनहित के लिए सरकार कुछ कड़े कदम उठा रही है ताकि जनता को बेहतरीन सुविधाएं दी जा सकें.

सीएम का मंडी पहुंचने पर जोरदार स्वागत

इससे पहले, सीएम का मंडी पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. उन्हें डीसी ऑफिस में पारंपरिक पगड़ी पहनाई गई और उसके बाद उन्होंने राज माधव राय मंदिर में जाकर विधिवत पूजा अर्चना की. उपरांत इसके वे पारंपरिक जलेब में शामिल हुए और देवी-देवताओं के साथ पड्डल मैदान पहुंचे. यहां सीएम ने जिला प्रशासन के अपना पुस्तकालय अभियान और दिव्यम एप का शुभारंभ करने के बाद कॉफी टेबल बुक और स्मारिका का विमोचन भी किया. उन्होंने बेहतरीन कार्यों के लिए एडीसी मंडी रोहित राठौर, एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी और जिला कल्याण अधिकारी समीर को सम्मानित भी किया.

इस मौके पर डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने महोत्सव में किए जा रहे नए प्रयासों की विस्तृत जानकारी दी. समारोह में धर्मपुर से विधायक चंद्रशेखर, कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर, भोरंज से विधायक सुरेश कुमार, पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर, प्रकाश चौधरी, पूर्व सीएपीएस सोहन लाल ठाकुर और एपीएमसी के चेयरमैन संजीव गुलेरिया सहित अन्य अधिकारी और नेता भी मौजूद रहे.

Location :

Mandi,Himachal Pradesh

First Published :

February 28, 2025, 06:45 IST

Read Full Article at Source