जर्मनी के मैनहेम शहर में मचा कोहराम, भीड़ में घुसी कार, एक की मौत और कई घायल

6 hours ago

Germany Accident: पश्चिमी जर्मनी के मानहाइम शहर में सोमवार को एक दर्दनाक घटना हुई, जहां एक ड्राइवर ने भीड़ पर कार चढ़ा दी. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग जख्मी हो गए. पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है. इलाके में बड़े पैमाने पर सुरक्षा अभियान शुरू कर दिया है.

पुलिस प्रवक्ता स्टेफन विल्हेम ने जानकारी दी कि यह घटना मानहाइम के पैडेस्ट्रियन स्ट्रीट (पैरेडप्लाट्ज़) में हुई, जब एक गाड़ी अचानक वहां खड़े लोगों की भीड़ में घुस गई. उन्होंने बताया, 'एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन यह अभी साफ नहीं है कि कोई और शख्ल भी इस हमले में शामिल है या नहीं.'

घटना के बाद पुलिस ने खतरे की चेतावनी देते हुए मानहाइम शहर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया और नागरिकों से अपील की कि वे शहर के डाउनटाउन इलाके से दूर रहें. अधिकारियों ने पूरे क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सुरक्षा अभियान शुरू किया.

घायलों के लिए कई मेडिकल टीमें तैयार
जर्मन समाचार एजेंसी DPA के मुताबिक, मानहाइम यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल को संभावित इमरजेंसी स्थिति के लिए तैयार किया गया है. अस्पताल में घायलों के इलाज के लिए आठ ट्रॉमा टीमें तैनात की गई हैं. इसके अलावा, सभी गैर-जरूरी सर्जरी को स्थगित कर दिया गया है ताकि घायलों के इलाज के लिए ज्यादा संसाधन मुहैया करा सकें.

शहर में अलर्ट जारी
यह घटना दोपहर 12:15 बजे के करीब घटी, जिसके तुरंत बाद काटवार्न ऐप के जरिए से जनता को अलर्ट किया गया. यह ऐप आमतौर पर इमरजेंसी स्थितियों जैसे प्राकृतिक आपदाओं, आतंकी हमलों या बड़े हादसों की जानकारी देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. अधिकारियों ने नागरिकों से घर के अंदर रहने और शहर के केंद्र से दूर रहने का आग्रह किया. फ्रैंकफर्ट के दक्षिण में स्थित मानहाइम शहर की आबादी करीब 3 लाख है. इस घटना के बाद शहर के केंद्रीय इलाके में पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू कर दी है.

Read Full Article at Source