'जानते हैं तुमसे कैसे निपटना है', जज सूर्यकांत ने समय रैना को बताई उसकी हैसियत

5 hours ago

Last Updated:March 03, 2025, 21:17 IST

Supreme Court News: सुप्रीम कोर्ट ने कॉमेडियन समय रैना को 'इंडियाज गॉट लैटेंट' पर विवादित टिप्पणी के लिए फटकार लगाई और यूट्यूबर्स को सुधरने की चेतावनी दी. जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि आपको हमारा अधिकार क्षेत्र नह...और पढ़ें

'जानते हैं तुमसे कैसे निपटना है', जज सूर्यकांत ने समय रैना को बताई उसकी हैसियत

सुप्रीम कोर्ट ने कॉमिक समय रैना को फटकार लगाई.

हाइलाइट्स

सुप्रीम कोर्ट ने समय रैना को फटकार लगाई.जस्टिस सूर्यकांत ने यूट्यूबर्स को सुधरने की चेतावनी दी.रणवीर इलाहाबादिया को पॉडकास्ट फिर से शुरू करने की अनुमति मिली.

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कॉमेडियन समय रैना को उनके शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के विवाद पर कनाडा में बोलने के लिए फटकार लगाई. कोर्ट ने कहा कि नई पीढ़ी खुद को “ओवरस्मार्ट” समझती है. शीर्ष अदालत पोडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया की याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिन्होंने पिछले महीने रैना के शो पर आपत्तिजनक कमेंट किया था. जस्टिस सूर्यकांत ने कहा, “ये यंग और ओवरस्मार्ट लोग सोचते हैं कि वे सब कुछ जानते हैं… इनमें से एक कनाडा गया और इस बारे में बात की.”

इस पर भारत के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा, “हां, वह (रैना का जिक्र करते हुए) विदेश गया और इस अदालत की कार्यवाही का मजाक उड़ाया.” जस्टिस सूर्यकांत ने आगे कहा, “संभवतः, उन्हें इस अदालत के अधिकार क्षेत्र का पता नहीं है,” और यूट्यूबर्स को “सुधरने” की चेतावनी दी. उन्होंने कहा, “सुधर जाओ, नहीं तो हम जानते हैं कि तुम्हें कैसे संभालना है.” पिछले महीने कनाडा में ‘समय रैना अनफिल्टर्ड’ टूर पर गए रैना ने विवाद पर हल्के-फुल्के अंदाज में टिप्पणी की. मंच पर अपने पहले बयान में उन्होंने भीड़ से मजाक करते हुए कहा, “मेरे वकील की फीस भरने के लिए धन्यवाद.”

पिछले महीने एक बड़ा विवाद तब खड़ा हुआ जब रणवीर इलाहाबादिया, जिन्हें ‘द बीयर बाइसेप्स गाइ’ के नाम से जाना जाता है, ने रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पर माता-पिता और सेक्स के बारे में अपमानजनक कमेंट किए. इन टिप्पणियों ने भारी आक्रोश और संसद में बहस को जन्म दिया, जिससे सोशल मीडिया पर्सनालिटी के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज की गईं. शो में शामिल अन्य यूट्यूबर्स, जिनमें रैना, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा मुखिजा भी शामिल थे, के खिलाफ भी मामले दर्ज किए गए.

यूट्यूब से एपिसोड हटाए जाने के कुछ घंटों बाद, रैना ने एक बयान जारी कर कहा कि उन्होंने अपने चैनल से शो के सभी वीडियो हटा दिए हैं और वे “पूरी तरह से अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं.” इलाहाबादिया ने भी एक वीडियो में माफी मांगी, यह कहते हुए कि उनकी टिप्पणियां “न केवल अनुचित थीं बल्कि मजाकिया भी नहीं थीं.” हालांकि, शीर्ष अदालत ने 31 वर्षीय यूट्यूबर को आगे कोई शो शूट करने से रोक दिया था.

सुप्रीम कोर्ट ने 3 मार्च को हुई सुनवाई में इलाहाबादिया को अपना पॉडकास्ट ‘द रणवीर शो’ फिर से शुरू करने की अनुमति दी, यह कहते हुए कि “नैतिकता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के बीच संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता है.” सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से भी कहा कि इस बड़े विवाद के बाद डिजिटल कंटेंट के लिए दिशानिर्देश तय करते समय इसे ध्यान में रखें.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 03, 2025, 21:17 IST

homenation

'जानते हैं तुमसे कैसे निपटना है', जज सूर्यकांत ने समय रैना को बताई उसकी हैसियत

Read Full Article at Source