Last Updated:May 19, 2025, 12:04 IST
Pakistan Spy Network in Haryana: हरियाणा में पाकिस्तानी जासूसी प्रकरण में सात लोगों की गिरफ्तारी हुई है. लगातार मामले में खुलासा हो रहे हैं और पुलिस जांच कर रही है.

हरियाणा के कुरुक्षेत्र से भी एक शख्स को डिटेन किया गया था.
कुरुक्षेत्र. हरियाणा के कुरुक्षेत्र से पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में स्पेशल टास्क फोर्स ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया. हालांकि, पूछताछ के बाद पुलिस ने युवक को छोड़. दिया. पुलिस उसे हिसार ले गई थी. क्योंकि शख्स दिल्ली में पाक हाई कमीशन के कर्मचारी दानिश के साथ नजर आया था.
दरअसल, बीती रात हरियाणा पुलिस ने व्यक्ति को काबू किया और इसका CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें रात के समय सिविल ड्रेस में 2 लोग उस व्यक्ति को अपने साथ लेकर जा रहे हैं. उनके पीछे ही 2 और लोग चल रहे थे. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
सूत्रों के मुताबिक, हरियाणा सिख गुरुद्वारा कमेटी के कर्मचारी हरकीरत सिंह को रात करीब साढ़े 8 बजे हिसार STF ने काबू किया. उधर, कुरुक्षेत्र पुलिस ने फ़ोन पर जानकारी दी कि जांच की जिम्मेदारी हिसार STF संभाल रही है. मगर कुरुक्षेत्र पुलिस इस बारे में कोई जानकारी मीडिया को नहीं दे रही है. मामला देश की सुरक्षा से जुड़ा है. फिलहाल STF हरकीरत सिंह से पूछताछ कर रही है.
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुलाजिम हरकीरत सिंह कुरुक्षेत्र से पाकिस्तान जाने वाले जत्थे के वीजा लगवाने का मुख्य काम देखते थे.
अभी हाल में ही बैसाखी पर्व पर 300 से ज्यादा सिख श्रद्धालुओं के जत्थे को कुरुक्षेत्र के ऐतिहासिक गुरुद्वारा से पाकिस्तान गुरु धाम के लिए रवाना किया गया था.. हरकीरत के पिता कैंसर के मरीज हैं, जिनकी उम्र 70 साल से ऊपर हैं. पिता ने बताया कि 6 लोग आये थे. उसे अपने साथ ले गए है. पिता ने कहा कि हमें नहीं बताया गया कि कहा ले गए हैं. आज तक वह कभी भी पाकिस्तान नहीं गया है. उधर, हिसार पुलिस प्रवक्ता विकास कुमार ने बताया कि कुरुक्षेत्र से जिस व्यक्ति को हिरासत में लिया गया था. उससे पूछताछ कर उसे छोड़ दिया गया है. गौरतलब है कि हरियाणा से कुल चार लोगों को पाकिस्तान के लिए जासूस करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...और पढ़ें
13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
Kurukshetra,Haryana