Last Updated:August 28, 2025, 14:35 IST
PM Modi China Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार से चीन और जापान दौरे पर हैं, जहां वे शी जिनपिंग और व्लादिमीर पुतिन से SCO समिट में मिलेंगे. बीते कुछ महीनों में भारत चीन संबंध सुधार की कोशिशें तेज हुई हैं...और पढ़ें
पीएम मोदी जापान चीन के दौरे पर जा रहे हैं.PM Modi China Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जापान-चीन के दौरे पर रवाना हो रहे हैं. पीएम सात साल बाद चीन जा रहे हैं. करीब पांच साल पहले गलवान घाटी में दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प के बाद रिश्ते काफी तनावपूर्ण हो गए थे. लेकिन, बीते कुछ महीनों से दोनों देश रिश्तों में सुधार की कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में पीएम मोदी चीन जा रहे हैं. लेकिन, दोनों देशों के रिश्तों में जमी बर्फ यूं ही नहीं पिघली है. इससे पीछे के भी कई रहस्य छिपे हैं. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस साल मार्च में जब डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के साथ व्यापार युद्ध तेज किया, तब चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक गोपनीय पत्र भेजा था. यह पत्र संबंध सुधारने की कवायद का पहला कदम था. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में इस सीक्रेट पत्र को लेकर लंबा लेख छपा है.
एक भारतीय अधिकारी ने ब्लूमबर्ग को बताया कि पत्र में अमेरिकी सौदों से चीन के हितों को नुकसान को लेकर चिंता जताई गई थी और एक प्रांतीय अधिकारी को बीजिंग के प्रयासों का नेतृत्व सौंपा गया. यह संदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचा. फिर जून तक मोदी सरकार ने चीन के साथ संबंध सुधारने की गंभीर कोशिश शुरू की. यह वही समय था जब भारत की अमेरिका के साथ व्यापार वार्ताएं तनाव पूर्ण हो गईं.
ट्रंप टैरिफ के कारण नजदीक आए भारत-चीन
इस रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप के टैरिफ ने भारत के 86 अरब डॉलर के अमेरिकी निर्यात को खतरे में डाल दिया है, जो जीडीपी का 2 प्रतिशत है. मई में भारत-पाकिस्तान संघर्ष के बाद ट्रंप के मध्यस्थता के दावों से दिल्ली में रोष बढ़ा. अगस्त में, दोनों देशों ने 2020 के घातक सीमा संघर्ष से आगे बढ़ते हुए सीमा विवाद सुलझाने के प्रयास दोगुने करने पर सहमति जताई. यह विवाद औपनिवेशिक काल से चला आ रहा है. इस सप्ताह मोदी शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) समिट के लिए चीन जा रहे हैं. वहां वह शी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलेंगे. यह त्रिपक्षीय गठजोड़ अमेरिका के लिए चिंता का विषय है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
August 28, 2025, 14:28 IST

1 month ago
