जिस कपल ने बनाया था दुनिया के सबसे लंबे किस का रिकॉर्ड... 12 साल बाद दोनों ने सुनाई बैड न्यूज

1 month ago

World Longest Kiss: कभी जिस कपल ने दुनिया के सबसे लंबे किस का रिकॉर्ड बनाया था अब करीब 12 साल बाद उन्होने बैड न्यूज दी है. हुआ यह कि दुनिया का सबसे लंबा चुंबन करने वाले कपल ने एक दूसरे से अलग होने का ऐलान किया है. थाईलैंड के एक्काचाई तिरानारत और उनकी पत्नी लक्साना ने 2013 में 58 घंटे 35 मिनट तक लगातार किस कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. अब दोनों एक दूसरे से अलग हो चुके हैं. हालांकि एक्काचाई का कहना है कि वे इस रिकॉर्ड को लेकर अब भी गर्व महसूस करते हैं. लेकिन इनकी कहानी खास है.

46 घंटे 24 मिनट तक चुंबन रिकॉर्ड
असल में डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस कपल ने पहली बार 2011 में 46 घंटे 24 मिनट तक चुंबन करके रिकॉर्ड बनाया था लेकिन 2012 में जब एक्काचाई बीमार पड़ गए तो दूसरा कपल नया रिकॉर्ड बनाने में सफल हो गया. इसके बाद 2013 में उन्होंने दोबारा कोशिश की और अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया. इस जीत पर उन्हें 1 लाख थाई बाहत (लगभग 2,350 पाउंड) और दो हीरे की अंगूठियां इनाम में मिलीं.

मुश्किलों का सामना करना पड़ा...
फिर उसी प्रतियोगिता के दौरान एक्काचाई और लक्साना को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. उन्हें पूरे समय खड़ा रहना था और जरा सा भी अलग होने पर वे बाहर हो सकते थे. बावजूद इसके उन्होंने दृढ़ संकल्प दिखाया और जीत हासिल की. हालांकि एक्काचाई ने बाद में मजाक में कहा कि केवल पागल लोग ही ऐसा कर सकते हैं, कोई आम इंसान यह करने की नहीं सोच सकता.

2013 के बाद इस प्रतियोगिता को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने खतरनाक मानते हुए इसे बंद कर दिया. इससे एक्काचाई और लक्साना अब भी आधिकारिक रूप से सबसे लंबे चुंबन का रिकॉर्ड रखने वाले जोड़े बने हुए हैं. हालांकि अब वे अलग हो चुके हैं लेकिन एक्काचाई का कहना है कि वे अपनी इस अनोखी उपलब्धि की यादों को संजोकर रखना चाहते हैं.

क्काचाई ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कई सख्त नियम थे जिनमें टॉयलेट जाते समय भी किस करना शामिल था. इसके अलावा प्रतियोगिता के दौरान पानी को एक दूसरे के मुंह में पास करना पड़ता था जिससे यह अनुभव बहुत कठिन हो गया था. फिलहाल अब दोनों अलग हो चुके हैं. फोटो एआई

Read Full Article at Source