Last Updated:February 26, 2025, 09:49 IST
Maharashtra-Karnataka Bus Services Row: महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच बस सेवा ठप है. एक बच्ची से कन्नड़ में बात करने पर विवाद हुआ, जिसके बाद यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज हुआ. अब बच्ची के पिता शिकायत वापस ले रहे है...और पढ़ें

कर्नाटक-महाराष्ट्र के बीच तलवारें खिंची हुई हैं. (File Photo)
हाइलाइट्स
महाराष्ट्र-कर्नाटक बस इस वक्त सेवा ठप है.बच्ची की शिकायत पर कंडक्टर पर केस दर्ज हुआ थाकन्नड़ भाषा में बोलने के लिए कहने पर यह विवाद हुआ.Maharashtra-Karnataka Bus Services Row: महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच इस वक्त बस सेवा ठप पड़ी है. दोनों ही राज्य एक दूसरे के राज्यों में अपनी परिवहन बसें नहीं भेज रहे हैं. यह पूरा मामला एक बच्ची से शुरू हुआ था. इस बच्ची को कंडक्टर ने कन्नड भाषा में बात करने के लिए कहा था. मामले ने तूल पकड़ा, जिसके बाद दोनों तरफ के बस कंडक्टरों की तरफ से जमकर बवाल काटा गया. विरोध प्रदर्शनों के बीच अब इस बच्ची की तरफ से बड़ा यू-टर्न लिया गया है. बच्ची की शिकायत पर कर्नाटक के बस कंडक्टर के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया था. अब उसके पिता का कहना है कि वो अपनी शिकायत वापस लेने जा रहे हैं.
पिछले सप्ताह भाषा को लेकर बेलगावी टिकट विवाद में बस कंडक्टर के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई गई थी. लड़की ने मंगलवार को शिकायत वापस लेने की मांग की. उसके माता-पिता ने जोर देकर कहा कि वे “भी कन्नड़ के प्रशंसक हैं” ताकि सीमा पार भड़के विवाद को कम किया जा सके. दावा किया जा रहा है कि कर्नाटक के बस कंडेक्टर ने टिकल लेते वक्त बच्ची से कन्नड़ में बोलने का अनुरोध किया था. जिसके बाद बस में बैठे मराठी भाषी लोग भड़क गए थे. उन्होंन बस ड्राइवर पर हमला कर दिया था. घटना के बाद कर्नाटक और महाराष्ट्र दोनों ने बस सेवाओं को निलंबित कर दिया था.
बस में पुलिसकर्मी भेजने की तैयारी
मामले ने तूल पकड़ा तो बाद में कर्नाटक के चित्रदुर्ग में कन्नड़ समर्थक कार्यकर्ताओं द्वारा महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन यानी MSRTC के चालक को परेशान किए जाने का आरोप लगाया. जिसके बाद सीमा पार MSRTC सेवाएं प्रभावित रहीं. महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने कहा कि सरकार बसों में पुलिसकर्मियों को तैनात करने और कर्नाटक में सेवाएं फिर से शुरू करने पर विचार कर रही है. कर्नाटक सरकार ने भी बच्ची की शिकायत के आधार पर बस ड्राइवर पर पोक्सो का मामला दर्ज करने वाले पुलिसकर्मी का ट्रांसफर कर दिया था.
First Published :
February 26, 2025, 09:49 IST