जिसे दिया था दिल...उसी ने ले ली जान! ब्लाइंड मर्डर केस में पति गिरफ्तार

1 month ago

Agency:News18 Himachal Pradesh

Last Updated:February 19, 2025, 14:19 IST

Himachal Una Murder Case: ऊना जिले में 35 वर्षीय दिनेश्वरी उर्फ मीनू की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके पति दिनेश को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। दिनेश पर अवैध संबंधों का शक था और उसने दूसरी शादी भी कर ली थी.

जिसे दिया था दिल...उसी ने ले ली जान! ब्लाइंड मर्डर केस में पति गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश के ऊना में पत्नी के मर्डर केस में पति गिरफ्तार.

हाइलाइट्स

दिनेश ने पत्नी दिनेश्वरी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया.दिनेश पर अवैध संबंधों का शक था और उसने दूसरी शादी भी की थी.पुलिस ने दिनेश को दिल्ली से पकड़कर ऊना लाया.

ऊना. प्यार का इतना खौफनाक अंजाम होगा. ये कभी 35 साल की दिनेश्वरी ऊर्फ मीनू ने भी नहीं सोचा था. शायद ही मीनू को यह अंदेशा होगा कि जिससे उसने बेहइंतहा प्यार किया, वही उसकी जान ले लेगा. कहानी हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले की है और अब पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस में पत्नी के हत्या के आरोप में पति को दिल्ली से गिरफ्तार किया है.

दरअसल, ऊना जिले के बेंगाणा उपमंडल के अंदरोली में शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि 35 साल की महिला की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस टीम ने आरोपी को दिल्ली से पकड़ कर ऊना लाया है.

35 वर्षीय दिनेश्वरी उर्फ मीनू की हत्या उसके घर में शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि को हुई थी, जब वह अपने 7 साल के बेटे के साथ सो रही थी. आधी रात को बेटे ने जब माँ को जगाने की कोशिश की तो उसने कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद बच्चे ने दूसरे कमरे से अपनी दादी को बुलाया और महिला की मौत का पता चला.

सात साल पहले फेसबुक से हुई थी बातचीत

करीब 8 साल पहले शिमला जिले के रोहड़ू की रहने वाली दिनेश्वरी की सोशल मीडिया फेसबुक के जरिए दिनेश उर्फ काकू से दोस्ती हुई थी. समय के साथ यह दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया. उनका एक बेटा भी है. लेकिन पिछले चार साला से समय से दिनेश अपनी पत्नी से अलग रह रहा था और उस पर अवैध संबंधों का शक करता था. बताया जा रहा है कि सोलन में उसने किसी अन्य महिला से शादी भी कर ली थी. अब फिलहाल पुलिस आरोपी को अदालत में पेश करने की तैयारी कर रही है और उसे पुलिस रिमांड पर लेने का प्रयास किया जाएगा.

शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि दिनेश्वरी के बेटे ने अपनी मां को मृत पाया. इसके बाद मामले की सूचना परिजनों को दी गई. शिमला जिले के रोहड़ू से दिनेश्वरी के मायके पक्ष के लोग ससुराल पहुंचे और इसे हत्या का मामला बताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरंभिक जांच में पाया कि दिनेश घटना के दौरान घर पर ही मौजूद था. वारदात के बाद उसने अंब रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ी और दिल्ली पहुंच गया. पुलिस ने 48 घंटे के भीतर मामले को सुलझाते हुए आरोपी दिनेश को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी हेडक्वार्टर अजय ठाकुर ने बताया कि पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुटी है और आगामी कार्रवाई की जा रही है.

Location :

Una,Himachal Pradesh

First Published :

February 19, 2025, 14:19 IST

Read Full Article at Source