Parliament Budget Session LIVE: फॉरेनर्स इमीग्रेशन एक्ट पर चर्चा में गृह मंत्री अमित शाह ने चर्चा का जवाब दिया. अपने जवाब में अमित शाह ने कहा, हमारे भारत देश में पारसी सम्मान के साथ रहते हैं. इजरायल से यहूदी भाग कर आए भारत में सुरक्षित रह रहे हैं. आसपास के 6 देश से जो लोग प्रताड़ित होकर आए हैं मोदी सरकार के राज में रह रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा, जो संस्कृति हमारी रही है इस तरीके की कानून की जरूरत नहीं पड़ी थी पहले. दुनिया भर में सभी देशों में भारत से बाहर गए हुए प्रवासी शायद ही किसी और देश के साथ हो. हमारे देश में कौन आता है और कितने समय के लिए आता है, देश की सुरक्षा के लिए यह जानने का अधिकार है.
संसद सत्र लाइव: 72 लाख NRI विश्व भर में रहते हैं- अमित शाह
संसद सत्र लाइव: अमित शाह ने लोकसभा में कहा, ‘ महात्मा गांधी प्रवासी बनकर अफ्रीका में गए पूरे देश का संदेश लेकर गए, जिस साम्राज्य का कभी सूरज नहीं अस्त होता था उसको घुटने टेकने पर वहां पर मजबूर किया. सुंदर पिचाई, सत्य नडेला, ऋषि सुनक, कमला हैरिस और सुनीता विलियम यह सब ऐसे उदाहरण है जो प्रवासी है भारतीय मूल के हैं और समृद्ध भारतीय परंपरा प्रदर्शित कर रहे हैं. विश्व का सबसे बड़ा डायसपोरा भारत का है. प्रवासियों के भ्रमण को देश की आर्थिक स्थिति से नहीं जोड़कर देखा जाना चाहिए, आज भारत के एक करोड़ 72 लाख एनआरआई हैं विश्व भर में इतना बड़ा डायस्पोरा पूरी दुनिया में नहीं है.
ऐसे लोगों की चिताओं को दूर करने के लिए यह बिल लेकर आए हैं
‘
Parliament Budget Session Live: हमारी संस्कृति में पहले इस कानून की जरूरत नहीं पड़ी थी- अमित शाह
Parliament Budget Session Live: अमित शाह ने कहा, हमारे भारत देश में पारसी सम्मान के साथ रहते हैं. इजरायल से यहूदी भाग कर आए भारत में सुरक्षित रह रहे हैं. आसपास के 6 देश से जो लोग प्रताड़ित होकर आए हैं मोदी सरकार के राज में रह रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, जो संस्कृति हमारी रही है इस तरीके की कानून की जरूरत नहीं पड़ी थी पहले. दुनिया भर में सभी देशों में भारत से बाहर गए हुए प्रवासी शायद ही किसी और देश के साथ हो. हमारे देश में कौन आता है और कितने समय के लिए आता है, देश की सुरक्षा के लिए यह जानने का अधिकार है.
संसद सत्र लाइव: गृह मंत्री अमित शाह ने आव्रजन एवं विदेशी विधेयक, 2025 पर चर्चा का जवाब दिया
संसद सत्र लाइव: अमित शाह ने कहा कि यह विधेयक राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने, भारतीय विश्वविद्यालयों के वैश्विक मानकों को सुनिश्चित करने और अनुसंधान एवं विकास तथा विनिर्माण के लिए नींव बनाने के लिए महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि कई विधानों में प्रासंगिक प्रावधान मौजूद हैं जिन्हें अब एकीकृत किया जाएगा.
Parliament Budget Session Live: योजनाएं जमीनी स्तर तक नहीं पहुंच रही- कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला
Parliament Budget Session Live: कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा कि भारत में कई प्रमुख योजनाएं हैं, लेकिन वे जमीनी स्तर तक नहीं पहुंच रही हैं. उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के बाद बड़ी संख्या में युवा लोग अपनी नौकरी खोकर अपने मूल देश लौट गए हैं. उनके अनुसार, भारत के सामने इस युवा आबादी को वापस नौकरी देने की चुनौती है, जो देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा है. उन्होंने उन्हें अवसर प्रदान करने की मांग की.
संसद सत्र लाइव: निर्मला सीतारमण भारत की अर्थव्यवस्था को सही रास्ते पर ले जा रही हैं: एनसीपी सांसद
संसद सत्र लाइव: महाराष्ट्र से एनसीपी सांसद ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक है और युद्ध तथा कोविड महामारी जैसी कई वैश्विक चुनौतियों के बावजूद दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक है. उनका कहना है कि निर्मला सीतारमण भारत की अर्थव्यवस्था को सही रास्ते पर ले जा रही हैं.
Parliament Budget Session Live: दक्षिण भारत उत्तर भारत का उपनिवेश बन गया है- CPIM सांसद जॉन ब्रिटास
Parliament Budget Session Live: केरल से सीपीआईएम सांसद जॉन ब्रिटास ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पॉडकास्ट का हवाला दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि “आलोचना लोकतंत्र की आत्मा है”. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की आलोचना करना विपक्ष की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि बजट केरल और दक्षिण भारत के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि दक्षिण उत्तर भारत का उपनिवेश बन गया है.
उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वित्त मंत्री, जो दक्षिण भारत से आते हैं, “भेदभाव के इस खेल” का हिस्सा होंगे. उन्होंने कहा कि भले ही 15वें वित्त आयोग ने वास्तविक विकेंद्रीकरण का 41% दिया है, लेकिन उपकर और अधिभार के कारण प्रभावी विकेंद्रीकरण मुश्किल से 30% है.
संसद सत्र लाइव: लोकसभा में आव्रजन एवं विदेशी विधेयक पर हो रही है चर्चा
संसद सत्र लाइव: लोकसभा में आव्रजन एवं विदेशी विधेयक, 2025 पर चर्चा जारी है. जबकि सत्ता पक्ष के सदस्यों ने सीमाओं को सुरक्षित करने और घुसपैठ को रोकने की अनिवार्यता पर विचार किया, विपक्ष ने संतुलन बनाए रखने की मांग की. शिवसेना (UBT) के सदस्य अनिल यशवंत देसाई ने कहा कि विधेयक को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि देश के द्विपक्षीय संबंधों और विदेशी संबंधों पर इसका कोई असर न पड़े.
शिवहर (बिहार) से जेडी(यू) सदस्य लवली आनंद ने मणिपुर में अशांति का मूल कारण म्यांमार से घुसपैठ को बताया. उन्होंने कहा कि सरकार स्थिति को संभालने की कोशिश कर रही है, लेकिन घुसपैठ इसमें बाधा बन रही है. आनंद ने कहा कि विधेयक अवैध प्रवासन को संबोधित करने में मदद करेगा.
जीवन, मृत्यु और करों में केवल दो चीजें निश्चित हैं: आप सांसद राघव चड्ढा
आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा हम विश्व गुरु बनना चाहते थे, लेकिन हम कर गुरु बन गए. उन्होंने कहा, “हमें निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा, विश्व स्तरीय शिक्षा, परिवहन, उच्च गुणवत्ता वाली सड़कें या 24×7 बिजली नहीं मिलती है – सरकार द्वारा एकत्र किए गए सभी करों का क्या होता है. हम भारत में उप-सहारा देशों जैसी सेवाएं प्राप्त करने के लिए विकसित देशों की तरह कर देते हैं.”
Parliament Budget Session Live: अमित शाह आज लोकसभा में आव्रजन एवं विदेशी विधेयक पर देंगे जवाब
Parliament Budget Session Live: गृह मंत्री अमित शाह आज लोकसभा में आव्रजन एवं विदेशी विधेयक, 2025 पर चर्चा का जवाब देंगे. जवाब देने का अपेक्षित समय शाम 4 बजे के आसपास है.
संसद बजट सत्र लाइव अपडेट: ‘कुछ विदेशियों को कानून से छूट क्यों?’: कांग्रेस नेता
Parliament Budget Session 2025: कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने विधेयक के उन प्रावधानों पर सवाल उठाए हैं, जिनमें कहा गया है कि किसी भी विदेशी को अगर गलत काम करने का संदेह है, तो उसे कोई भी हेड कांस्टेबल गिरफ्तार कर सकता है. दो से सात साल तक जेल में डाल सकता है. उन्होंने कहा, ‘इस विधेयक के अनुसार, वीज़ा नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति को बाहर निकाला जा सकता है. यह सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विपरीत है.’ उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि केंद्र ने खुद को कुछ विदेशियों को कानून से छूट देने की बेलगाम और मनमानी शक्ति क्यों दी है.
संसद बजट सत्र लाइव अपडेट: कांग्रेस सांसद ने राहुल को बोलने से रोकने पर कांग्रेस ने स्पीकर को लिखा पत्र
Parliament Budget Session 2025: बुधवार को संसद में राहुल गांधी को स्पीकर ने बोलने से रोक दिया था. उन्होंने संसद की गरिमा का हवाला देते हुए कहा कि राहुल का व्यवहार उचित नहीं था. साथ ही उन्होंने राहुल से कहा कि राहुल को संसद की मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए क्योंकि उनकी दादी, माता-पिता और बहन सभी यहां बैठ चुके हैं. हालांकि, स्पीकर द्वारा रोके जाने पर कांग्रेस सांसदों ने स्पीकर को खत लिखा. नियम का हवाला देते हुए कहा कि राहुल गांधी का व्यवहार संसदीय गरिमा के लिहाज से कत्तई अनुचित नहीं था.
Parliament Budget Session 2025: PM मोदी राज्यसभा में हैं, एस जयशंकर सवालों के जवाब दे रहे हैं
संसद बजट सत्र लाइव अपडेट: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 12 बजकर 20 मिनट पर राज्यसभा में पहुंचे. वहीं, विदेश मंत्री एस. जयशंकर श्रीलंका में कैद भारतीय मछुआरों से जुड़े सवालों का जवाब दे रहे हैं.
संसद बजट सत्र लाइव अपडेट: लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने स्थगन नोटिस की अनुमति नहीं दी
Parliament Budget Session 2025: लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने स्थगन नोटिस की अनुमति नहीं दी. विपक्षी सांसदों ने न्यायपालिका में ‘असामान्य गतिविधियों’ पर चर्चा की मांग की थी. सदस्य अब सदन में कागजात रख रहे थे तब लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, ‘स्वास्थ्य पैनल की सिफारिश के अनुसार सांसदों की जांच के लिए निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर लगाया जा रहा है. कृपया इसका लाभ उठाएं.’
Parliament Budget Session 2025: कल्याण बनर्जी की किस बात पर खिलखिला का हंस पड़ी कंगना!
संसद बजट सत्र लाइव अपडेट: संसद से घर जाने के लिए जब टीएमसी के सांसद कल्याण बनर्जी अपनी कार का इंतजार कर रहे थे, तभी अचानक उनकी नजर धूप से बचने के लिए थोड़ी छाया तलाश रही अभिनेत्री कंगना रनौत पर पड़ी. कंगना भी अपनी गाड़ी का इंतजार कर रही थी. कल्याण अचानक कंगना की तरफ मुड़े और मुस्कुराते हुए कहा “आज तो मेरा दिन अच्छा है, इंडिया की ब्यूटी क्वीन भी यहीं पर हैं.” साथी सांसद की तारीफ के बाद हरे रंग की साड़ी में संसद आईं कंगना ने तपाक से मुस्कुराते हुए जवाब दिया- “अरे दादा ऐसा तो कुछ नहीं है.”
संसद बजट सत्र लाइव अपडेट: संसद सत्र में भाग लेने के बाद सीधा तिहाड़ लौटेंगे रशिद इंजीनियर
Parliament Budget Session 2025: सांसद इंजीनियर राशिद के वकील विख्यात ओबेरॉय ने कहा, ‘दिल्ली उच्च न्यायालय ने लोकसभा सांसद इंजीनियर राशिद को 26 मार्च से 4 अप्रैल तक हिरासत में संसद सत्र में भाग लेने की अनुमति दी है. उन्हें (इंजीनियर राशिद) मोबाइल फोन का उपयोग करने की अनुमति नहीं है. मीडिया से बात करने की अनुमति नहीं है. वह संसद जाएंगे और फिर हर दिन तिहाड़ जेल लौटेंगे.
Parliament Budget Session 2025: जगदीप धनखड़ ने शाह के खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस को खारिज किया
संसद बजट सत्र लाइव अपडेट: शाह ने 1948 की एक सरकारी प्रेस विज्ञप्ति का हवाला देते हुए अपने बयान को प्रमाणित किया था कि एक कांग्रेस नेता प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष के प्रबंधन का हिस्सा थे. इस पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी पर ‘आक्षेप लगाने’ के लिए शाह के खिलाफ नोटिस पेश किया था. धनखड़ ने कहा कि शाह ने 25 मार्च को राज्यसभा में आपदा प्रबंधन विधेयक, 2024 पर बहस का जवाब देते हुए कुछ टिप्पणियां करने के बाद अपने बयान को प्रमाणित करने पर सहमति जताई थी. उन्होंने कहा कि मंत्री ने 24 जनवरी, 1998 को भारत सरकार के प्रेस सूचना ब्यूरो द्वारा जारी एक प्रेस बयान का हवाला दिया, जिसमें तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने पीएमएनआरएफ शुरू करने की घोषणा की थी, जिसका प्रबंधन प्रधानमंत्री, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष और कुछ अन्य लोगों की एक समिति द्वारा किया जाना था. धनखड़ ने विशेषाधिकार हनन नोटिस को खारिज करते हुए कहा, ‘मैंने इसे ध्यानपूर्वक पढ़ा है. मुझे लगता है कि इसमें कोई उल्लंघन नहीं हुआ है.’
संसद बजट सत्र लाइव अपडेट: शोले और दीवार फिल्म पर डाक टिकट जारी की जाए
Parliament Budget Session 2025: जया बच्चन ने सरकार से फिल्म “दीवार” और “शोले” के लिए स्मारक टिकट जारी करने का अनुरोध किया. उन्होंने इन फिल्मों की 50वीं वर्षगांठ मनाने के लिए यह अनुरोध किया. उन्होंने कहा, ‘यह पहल पीढ़ियों के बीच एक सांस्कृतिक पुल के रूप में काम करेगी, जो भारतीय सिनेमाई विरासत को संरक्षित करने के महत्व और हमारी सांस्कृतिक पहचान को आकार देने में सिनेमा की भूमिका पर प्रकाश डालेगी.’
Parliament Budget Session 2025: बारामुला रशीद ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से संसद में सवाल पूछा
संसद बजट सत्र लाइव अपडेट: इंजीनियर रशीद ने पुछा -आपकी सरकार कुपवाड़ा करनाह रोड, बांदीपोरा के गुरेज़ रोड, कुपवाड़ा के केरन रोड को नेशनल हाईवे का दर्जा देगी क्या? उनके सवालों का जवाब हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा – करीब 2 लाख करोड़ का काम हम जम्मू कश्मीर में कर रहे है. एशिया की सबसे बड़ी ज़ोजिला टनल का काम 70 % पूरा हो गया हैं. जो रोड सांसद बता रहे है, उसको हमने बॉर्डर रोड आर्गेनाईजेशन को दिया है. हमने कश्मीर में काफी काम बीआरओ को दिया है. जम्मू-कश्मीर में 105 टनल का काम हम कर रहे हैं. जम्मू से श्रीनगर तक 36 टनल का काम किया जा रहा हैं. जम्मू से श्रीनगर तक आने के लिए 8-9 घंटे लगते थे, अब कम होकर केवल 3:30 घंटे में तय होगा.
संसद बजट सत्र लाइव अपडेट: आतंकी फंडिंग मामले आरोपित सांसद राशिद इंजीनियर ससंद पहुंचे
Parliament Budget Session 2025: देशद्रोह और आतंकवाद से जुड़े मामलों में विवादों में रहने वाले बारामुला से लोकसभा सांसद राशिद इंजीनियर ससंद पहुंचे हैं. फिलहाल, वे आतंकवाद के वित्त पोषण मामले में एनआईए की हिरासत में हैं और जांच का सामना कर रहे हैं. वर्तमान में एक आतंकवादी फंडिंग मामले में आरोपी हैं और 2019 से दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद थे.
संसद बजट सत्र लाइव अपडेट: लोकसभा में प्रश्नकाल शुरू होते ही इन सवालों की पर चर्चा की मांग की
Parliament Budget Session 2025: लोकसभा में प्रश्नकाल शुरू हो चुका है. सदन के सदस्यों ने अपने-अपने सवाल रखने शुरू कर दिए हैं. सबसे महत्वपूर्ण जिन मुद्दों पर चर्चा की मांग की गईं वो इस प्रकार है- परिवहन, सड़क मार्ग.