‘टाइम हो गया है...’, कैश जमा करवाने आए दुकानदार पर PNB के कैशियर ने किया हमला

1 day ago

Last Updated:April 17, 2025, 12:43 IST

Karnal PNB Bank: करनाल के नीलोखेड़ी में पंजाब नेशनल बैंक के कैशियर ने पैसे जमा कराने आए ग्राहक पर कैंची से हमला किया और फरार हो गया. बैंक मैनेजर ने आरोपी को सस्पेंड कर दिया है. पुलिस जांच कर रही है.

‘टाइम हो गया है...’, कैश जमा करवाने आए दुकानदार पर PNB के कैशियर ने किया हमला

करनाल के नीलोखेड़ी में पंजाब नेशनल बैंक की यह घटना है.

हाइलाइट्स

PNB बैंक के कैशियर ने ग्राहक पर कैंची से हमला किया.हमले के बाद कैशियर फरार, बैंक मैनेजर ने सस्पेंड किया.पुलिस ने जांच शुरू की, खून से सनी कैंची बरामद.

करनाल. हरियाणा के करनाल के नीलोखेड़ी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. बैंक के कैशियर ने पैसे जमा कराने आए ग्राहक पर कैंची से हमला कर दिया. हमले के बाद आरोपी कैशियर फरार हो गया. बैंक मैनेजर ने आरोपी कैशियर को तुरंत सस्पेंड कर दिया है. पूरा विवाद पैसे जमा करवाने को लेकर हुआ है, जिसमें कैशियर ने कहा कि टाइम हो गया है और पैसे जमा नहीं होंगे.

जानकारी के अनुसार, करनाल के नीलोखेड़ी में पंजाब नेशनल बैंक की यह घटना है. दुकानदार पैसे जमा कराने बैंक गया था, जहां यह घटना हुई. हमले में दुकानदार घायल हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और खून से सनी कैंची बरामद कर ली है. हमलावर कैशियर फरार हो गया है और बैंक प्रबंधक ने उसे सस्पेंड कर दिया है.

पवन शर्मा नाम के दुकानदार ने बताया कि वह कल करीब 3:30 बजे बैंक में कैश जमा कराने आया था. कैश काउंटर पर उसने पैसे देकर कैशियर से जमा करने को कहा. जब कैशियर ने अनसुना किया, तो उसने दोबारा पैसे जमा करने को कहा. इसी बात पर दोनों में कहासुनी हो गई. गुस्से में आकर कैशियर ने कैंची से ग्राहक पर हमला कर दिया. हमले के बाद आरोपी कैशियर फरार हो गया. पीड़ित दुकानदार को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत ठीक बताई जा रही है. उसके हाथ पर चोट आई है. कैशियर ने कहा कि चार बज गए हैं, इसलिए कैश जमा नहीं होगा.

खून से सनी कैंची और अन्य साक्ष्य जुटाए 

उधर, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और खून से सनी कैंची और अन्य साक्ष्य जुटाकर जांच शुरू कर दी है. बैंक मैनेजर आनंद ने बताया कि बैंक के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे और कैशियर को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है. पुलिस जांच कर्मचारी संदीप ने बताया कि जांच की जा रही है. बैंक अधिकारी आनंद ने बताया कि कैशियर को सस्पेंड किया गया है.

Location :

Karnal,Karnal,Haryana

First Published :

April 17, 2025, 12:39 IST

homeharyana

‘टाइम हो गया है...’, कैश जमा करवाने आए दुकानदार पर PNB के कैशियर ने किया हमला

Read Full Article at Source