Last Updated:January 19, 2025, 08:11 IST
Odisha News: ओडिशा के जाजपुर में यह मामला सामने आया. पेरेंट्स ने सुबह अपने बच्चे को पढ़ने के लिए स्कूल भेजा था. चाथा क्लास का यह स्टूडेंट स्कूल में ही अपने दोस्तों के साथ खूब मस्ती कर रहा था. तभी कुछ ऐसा हुआ, जिसकी किसी...और पढ़ें
ओडिशा में यह घटना सामने आई. (Representational Picture)
नई दिल्ली. ओडिशा के जाजपुर के प्राइवेट स्कूल में एक ऐसा वाक्या हुआ, जिसे जानकर देश के सभी अभिभावकों के कान खड़े जरूर हो जाएंगे. दरअसल, परिवार वालों ने सुबह अपने 10 साल के बेटे को पढ़ने के लिए स्कूल भेजा. स्कूल परिसर में भी सब कुछ ठीक ठाक ही चल रहा था. इसी बीच बच्चें अपने दोस्तों के साथ खेलने के लिए स्कूल में ही मौजूद झूलों के पास पहुंचे. वहां एक हादसे के दौरान एक स्टूडेंट की मौत हो गई. पुलिस ने जाजपुर जिले में स्कूल परिसर में झूले से गिरकर चौथी कक्षा के एक छात्र की मौत की पुष्टि की है.
मृतक बच्चे की पहचान दानगड़ी ब्लॉक के बागपतिया उच्च प्राथमिक विद्यालय के सौम्यरंजन साहू के रूप में हुई है. 10 वर्षीय लड़का स्कूल में अपने कुछ दोस्तों के साथ झूले पर झूल रहा था, तभी वह अचानक वो गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सौम्यरंजन के परिवार और स्थानीय लोगों ने उसकी मौत के लिए शिक्षकों की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया. पुलिस ने बताया कि उन्होंने कथित तौर पर घटना के बाद शिक्षकों को हिरासत में ले लिया और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.
शिक्षा अधिकारी ने क्या कहा?
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बागपतिया उच्च प्राथमिक विद्यालय में 72 छात्र और प्रधानाध्यापक सहित पांच शिक्षक हैं. डांगडी के खंड शिक्षा अधिकारी सुभ्रांशु पुहान ने कहा, “यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. हम इस अपूरणीय क्षति की भरपाई नहीं कर सकते. हालांकि, हम निश्चित रूप से ब्लॉक के सभी स्कूलों को स्कूल के समय ऐसी दुर्घटनाओं से बचने के लिए आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह देंगे.” पुलिस ने इस मामले में लापरवाही की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है. सभी एंगल से इस मामले की जांच की जा रही है.
First Published :
January 19, 2025, 08:11 IST