Last Updated:January 19, 2025, 10:55 IST
Jaipur News : जयपुर में एक शख्स को नौकर रखना भारी पड़ गया. एक महीने पहले रखे गए नेपाली नौकर ने मालिक को तगड़ा झटका द दे डाला. आरोपी नौकर महज के महीने के बाद ही अपने तीन साथियों के साथ मिलकर मालिक के घर...और पढ़ें
पुलिस गिरफ्त में नेपाली नौकर के साथी.
विष्णु शर्मा.
जयपुर. जयपुर के आदर्श नगर थाना इलाके चार दिन पहले हुई करीब 40 लाख रुपये की जूलरी चारी की वारदात को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. इस वारदात को पीड़ित के नेपाली नौकर ने ही अंजाम दिया था. आरोपी नेपाली नौकर बीते करीब महीने से उसके पास नौकरी कर रहा था. इस दौरान उसने मालिक का विश्वास जीता और फिर तगड़ा झटका दे डाला. आरोपी नौकर ने अपने नेपाली साथी और उसके दो बेटों के साथ मिलकर मालिक के घर में की तिजोरी में सेंधमार कर डाली थी. पीड़ित मालिक को इस नौकर को रखने की एक महीने की सैलेरी 40 लाख रुपये पड़ गई.
पुलिस के अनुसार चोरी की यह वारदात आदर्श नगर इलाके की जनता कॉलोनी निवासी कैलाश गोयल घर पर हुई थी. गोयल ने एक महीने पहले बीते 12 दिसंबर को नेपाल निवासी पंकज थापा को अपने यहां पर नौकर रखा था. इस एक महीने के दौरान उसने गोयल की भरपूर सेवा कर उसका विश्वास जीत लिया. उसके बाद उसने अपने हाथ की सफाई दिखा दी. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जयपुर के अस्पतालों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें…
40 लाख रुपये की जूलरी पर कर गए हाथ साफ
चार दिन पहले 15 जनवरी की रात को कैलाश गोयल परिवार के साथ कहीं बाहर गए थे. उनके जाते ही नौकर पंकज थापा ने अपना असली रंग दिखा दिया. उसने गोयल के बाहर जाने का फायदा उठाया. पंकज ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर गोयल के यहां चोरी की बड़ी वारदात कर डाली. उसने अपने साथियों के साथ मिलकर गोयल के घर से 40 लाख रुपये की जूलरी चुरा ली.
आरोपी के साथी और बेटों को पुलिस ने दबोचा
गोयल जब घर वापस लौटे तो उन्हें वारदात का पता चला. इस पर उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल टीम गठित कर इसकी जांच शुरू की. जांच में जब केस की कड़ी से कड़ी जोड़ी गई तो पंकज थापा की करतूत का खुलासा हो गया. इस पर पुलिस ने पकंज थापा के साथ वारदात को अंजाम देने वाले झपट बहादुर, उसके बेटे राजेश बहादुर और कृष्ण बहादुर को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे
ये लोग नेपाल भागने की फिराक में थे. इसके लिए दिल्ली चले भी गए थे. लेकिन पुलिस ने उनका पीछा कर दबोच लिया है. वारदात का मास्टर माइंड पंकज थापा अभी पुलिस के हाथ नहीं लगा है. उसकी तलाश की जा रही है. पकड़े गए आरोपियों से चुराई गई जूलरी बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं. इस केस को सुलझाने में स्पेशल टीम के कांस्टेबल धर्मेंद्र और दिनेश ने अहम भूमिका निभाई.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
January 19, 2025, 10:55 IST