470 दिन बाद चैन से सोएंगे गाजा के लोग, सीजफायर के लिए नेतन्याहू ने रखी शर्त

2 hours ago

Last Updated:January 19, 2025, 07:52 IST

Israel-Hamas Ceasefire: 470 दिन तक चले इजरायल-हमास युद्ध का सीजफायर महज कुछ ही घंटो में लागू होने वाला है. शनिवार को मैराथन बैठक के बाद इजरायली पीएम नेतन्याहू ने इसकी पुष्टि की. वहीं, मध्यस्थता कर रहे कतर ने सीजफायर लागू होने का समय बताया.

470 दिन बाद चैन से सोएंगे गाजा के लोग, सीजफायर के लिए नेतन्याहू ने रखी शर्त

गाजा में आज सीजफायर लागू.

Israel-Hamas Ceasefire: डेढ़ साल से चल रहे है इजरायल-हमास युद्ध अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. अमेरिका, मिस्र और कतर की मध्यस्थता ने रंग लाई है. इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने शनिवार को अपनी कैबिनेट की मैराथन मीटिंग के बाद शनिवार को सीजफायर का ऐलान किया. हालांकि, उन्होंने सीजफायर के लिए हमास के सामने शर्त रखी है, और साथ में उन्होंने ये भी धमकी दी कि इजरायल हमास पर कभी हमला करने का अधिकार रखता है. इसके लिए उन्हें अमेरिका के बाइडेन और ट्रंप प्रशासन का पूर्ण समर्थन प्राप्त है. बता दें कि इजरायल और हमास के बीच गाजा में युद्ध विराम रविवार को सुबह 08:30 बजे (06:30 GMT) प्रभावी होगा. इसकी जानकारी कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक्स पर एक पोस्ट में दी.

हालांकि, सहमति के बाद भी इजरायल ने गाजा शनिवार को गाजा पर बम बरसाना जारी रखा. वहीं, सीजफायर को लेकर इजरायल में असंतोष और असहमति का दौर चल रहा है. जहां, कट्टर दक्षिण पंथी नेताओं की पार्टी ने नेतन्याहू से समर्थन वापस लेने की धमकी दी है. नेतन्याहू ने भी सीजफायर लागू करने से पहले हमास के सामने शर्त रखी है, नहीं मानने पर उन्होंने कहा कि हम फिर से हमले का अधिकार रखते हैं.

मेरे भाई धैर्य रखें-कतर
हमास-इजरायल युद्ध में मध्यस्थता कर रहे कतर के प्रवक्ता माजिद अल-अंसारी ने शनिवार को ट्वीट में कहा, ‘दोनों पक्षों के बीच हुए समझौते के आधार पर… गाजा पट्टी में संघर्ष विराम रविवार को सुबह 8:30 बजे शुरू होगा. हम अपने भाइयों को सावधानी बरतने, अत्यधिक सावधानी बरतने और आधिकारिक सोर्स से निर्देशों की प्रतीक्षा करने की सलाह देते हैं.’

6 घंटे चली मैराथमन बैठक
इजरायल-हमास जंग सीजफायर लागू करने के लिए इजरायल की कैबिनेट की 6 घंटे तक मैराथन बैठक चलती रही है. बैठक के बाद प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने सीजफायर की पुष्टि की. हालांकि, उन्होंने कहा, ‘गाजा युद्ध विराम समझौता अस्थायी हो सकता है. इजरायल के पास गाजा में लड़ाई फिर से शुरू करने का अधिकार है. अगर हमें युद्ध में वापस लौटना पड़ा तो हम इसे नए, सशक्त तरीकों से करेंगे.’ उन्होंने हमास के नेताओं को धमकी देते हुए कहा कि उनका देश तब तक युद्ध विराम पर आगे नहीं बढ़ेगा जब तक उसे उन 33 बंदियों की सूची नहीं मिल जाती जिन्हें समझौते के पहले चरण में रिहा किया जाना है.

First Published :

January 19, 2025, 07:49 IST

homenation

470 दिन बाद चैन से सोएंगे गाजा के लोग, सीजफायर के लिए नेतन्याहू ने रखी शर्त

Read Full Article at Source