Hamas Israel Ceasefire deal: इजराइल हमास सीजफायर समझौते के लिए अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी शपथ ग्रहण की तारीख की डेडलाइन दी थी. 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे और उससे पहले ही हमास-इजराइल के बीच युद्ध विराम समझौता हो भी गया है. लेकिन इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इसे लेकर नई बात कह दी है. नेतन्याहू ने कहा कि उनका देश हमास के साथ युद्ध विराम को अस्थायी मान रहा है और यदि जरूरत पड़ी तो वह लड़ाई जारी रखने का अधिकार रखता है.
बंधकों को करो रिहा
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कह दिया है कि जब तक सभी बंधकों को रिहा नहीं कर दिया जाता, तब तक हम पीछे नहीं हटेंगे.