टीवी-फ्रिज बनाने वाली कंपनी ला रही आईपीओ, उतारेगी 15 हजार करोड़ के शेयर

1 month ago

Last Updated:September 08, 2025, 13:34 IST

LG Electronics IPO : दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स ने जल्‍द ही आईपीओ उतारने की तैयारी कर ली है. कंपनी ने 15 अक्‍टूबर से पहले अपना आईपीओ लाने की बात कही है.

टीवी-फ्रिज बनाने वाली कंपनी ला रही आईपीओ, उतारेगी 15 हजार करोड़ के शेयरशेयर बाजार में जल्‍द ही एलजी का आईपीओ आने वाला है.

नई दिल्‍ली. दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स ने साल 2025 का सबसे बड़ा आईपीओ उतारने की तैयारी कर ली है. बैंकिंग सूत्रों का कहना है कि एलजी ने 15 हजार करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की बात कही है. यह देश का तीसरा सबसे बड़ा आईपीओ हो सकता है. कंज्‍यूमर इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स कंपनी ने अक्‍टूबर में बाजार से पैसे जुटाने की तैयारी की है. माना जा रहा है कि कंपनी अगले महीने के पहले हॉफ में ही यह आईपीओ बाजार में उतारेगी.

मामले से जुड़े सूत्रों का कहना है कि कंपनी फिलहाल बाजार की स्थिति पर नजर रख रही है और सही समय आते ही आईपीओ उतारा जाएगा. एलजी ने पहले ही सेबी से आईपीओ के लिए जरूरी मंजूरियां ले ली हैं. इसके लिए पिछले साल दिसंबर में ड्राफ्ट जमा कराया था, जिस पर मार्च में अप्रूवल भी लिया जा चुका है. माना जा रहा है कि इस आईपीओ के लिए कंपनी अपने 15 फीसदी हिस्‍सेदारी को बाजार में उतारेगी, जिसमें करीब 10.20 करोड़ शेयर शामिल होंगे.

कोरियाई कंपनी का दूसरा बड़ा आईपीओ
एलजी इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स का यह आईपीओ किसी भी कोरियाई कंपनी का दूसरा बड़ा आईपीओ माना जा रहा है. इससे पहले ऑटो कंपनी ह्यूंडई ने पिछले साल अक्‍टूबर महीने में अपना आईपीओ उतारा था. एलजी के आईपीओ को मॉर्गन स्‍टेनली, जेपी मॉर्गन, एक्सिस कैपिटल, बोफा सिक्‍योरिटीज और सिटीग्रुप मिलकर मैनेज कर रहे हैं.

बाजार का फायदा उठाने की तैयारी में एलजी
एलजी इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स की मंशा घरेलू बाजार में जारी उछाल का फायदा उठाने की है. साल 2025 में अब तक 30 आईपीओ बाजार में आ चुके हैं, जिसमें 60 हजार करोड़ रुपये से ज्‍यादा की पूंजी जुटाई गई है. इस साल का सबसे बड़ा आईपीओ एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज का था, जिसमें 12,500 करोड़ रुपये जुटाए गए थे. अब एलजी ने भी बाजार की इसी तेजी का फायदा उठाने की तैयारी बना ली है.

70 हजार करोड़ के आईपीओ लाइन में
इसके अलावा 70 हजार करोड़ रुपये के आईपीओ पाइपलाइन में हैं और आने वाले महीनों में उतारे जा सकते हैं. इसमें सबसे बड़ा आईपीओ टाटा कैपिटल का है, जिसने बाजार से 17,200 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर ली है. इसके अलावा ग्रो, मीशो, फोनपे, बोट, वीवर्क इंडिया, लेंसकार्ट, शैडोफैक्‍स और फिजिक्‍सवाला ने भी अपना आईपीओ उतारने की तैयारी कर ली है. एलजी की वैल्‍यूएशन पहले 15 अरब डॉलर थी, जो ग्‍लोबल बाजार में अब घटकर 11.5 अरब डॉलर हो गया है.

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 08, 2025, 13:34 IST

homebusiness

टीवी-फ्रिज बनाने वाली कंपनी ला रही आईपीओ, उतारेगी 15 हजार करोड़ के शेयर

Read Full Article at Source