टैंकर के लिए लंबी कतारें, पानी पर जुर्माना...Bengaluru क्यों झेल रहा जल संकट?

1 month ago

Agency:Local18

Last Updated:February 18, 2025, 18:00 IST

Bengaluru water crisis: बेंगलुरु पानी संकट से जूझ रहा है! बारिश की कमी, बढ़ती जनसंख्या और भूजल स्तर गिरने से हालात बिगड़ चुके हैं. सरकार ने पानी की बर्बादी पर ₹5000 तक का जुर्माना लगाया है.

टैंकर के लिए लंबी कतारें, पानी पर जुर्माना...Bengaluru क्यों झेल रहा जल संकट?

बेंगलुरु जल संकट

भारत का IT हब और गार्डन सिटी बेंगलुरु, पानी के लिए तरस रही है! शहर को अब गंभीर जल संकट का सामना कर रहा है. हालात ये हो गई है कि पानी को बर्बाद करने के लिए 5 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जा रहा है. गर्मी की दस्तक से पहले ही शहर सूखा पड़ गया है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. शहर पहले भी ऐसी किल्लत झेलता आ रहा है. आइए जानते हैं कि यह संकट कैसे बढ़ा और इसके पीछे के कारण क्या हैं.

बारिश की कमी और बढ़ती जनसंख्या
बेंगलुरु में पिछले कुछ सालों से बारिश की मात्रा कम हो रही है. जब बारिश नहीं होती, तो जलाशयों और नदियों में पानी की कमी हो जाती है. इसके साथ ही, बेंगलुरु की जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है. आज बेंगलुरु में लगभग 1.2 करोड़ लोग रहते हैं, और हर दिन इस संख्या में इजाफा हो रहा है. ज्यादा लोग, ज्यादा पानी की जरूरत! लेकिन जब पानी कम हो रहा है, तो समस्या और भी बढ़ जाती है.

भूजल स्तर का गिरना
क्या आप जानते हैं कि बेंगलुरु में लगभग 14,000 बोरवेल्स हैं? इनमें से आधे अब सूख चुके हैं! इसका मतलब है कि जमीन के नीचे का पानी भी खत्म हो रहा है. जब हम अधिक पानी का उपयोग करते हैं और बारिश नहीं होती, तो भूजल स्तर गिरने लगता है. यही कारण है कि अब कई लोग पानी के लिए तरस रहे हैं.

कावेरी नदी का संकट
बेंगलुरु का मुख्य जल स्रोत कावेरी नदी है. लेकिन इस नदी का जल स्तर भी लगातार गिर रहा है. जब कावेरी में पानी कम होता है, तो शहर को पानी की आपूर्ति करना मुश्किल हो जाता है. कावेरी नदी से मिलने वाला पानी हर साल कम होता जा रहा है, जिससे बेंगलुरु के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

पानी की बर्बादी पर सख्त नियम
इस गंभीर स्थिति को देखते हुए, बेंगलुरु जल बोर्ड ने पानी की बर्बादी पर सख्त नियम लागू किए हैं. अगर कोई व्यक्ति गैर-जरूरी कामों जैसे कि गाड़ी धोने या फव्वारे चलाने के लिए पीने का पानी इस्तेमाल करता है, तो उसे जुर्माना भरना पड़ेगा. पहले बार उल्लंघन करने पर 5,000 रुपये का जुर्माना होगा और फिर हर बार 500 रुपये बढ़ता जाएगा.

जागरूकता और समाधान
सरकार ने नागरिकों को जागरूक करने के लिए कई कदम उठाए हैं. लोगों से कहा जा रहा है कि वे पानी बचाने के उपाय अपनाएं और जरूरत पड़ने पर हेल्पलाइन (1916) पर शिकायत करें. इसके अलावा, कावेरी जल परियोजना के तहत जल आपूर्ति बढ़ाने की कोशिश की जा रही है ताकि लोगों को पर्याप्त पानी मिल सके

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

February 18, 2025, 18:00 IST

homenation

टैंकर के लिए लंबी कतारें, पानी पर जुर्माना...Bengaluru क्यों झेल रहा जल संकट?

Read Full Article at Source