टॉप 10 नौकरियां, 5 साल पहले तक किसी ने नहीं सुने थे नाम, आज इन्हीं में है कमाई

1 month ago

Last Updated:March 03, 2025, 09:27 IST

High Paying Jobs in 2025: बीते कुछ सालों में जॉब सेक्टर में कई बड़े बदलाव हुए हैं. कुछ नौकरियां खत्म हो गई हैं तो कुछ में एआई ने ह्यूमन को रिप्लेस कर दिया है. वहीं, कई नई नौकरियों की शुरुआत भी हुई है. जानिए साल...और पढ़ें

टॉप 10 नौकरियां, 5 साल पहले तक किसी ने नहीं सुने थे नाम, आज इन्हीं में है कमाई

High Paying Jobs in 2025: इन नौकरियों में ग्रोथ भी बेहतर है

हाइलाइट्स

2025 में नई नौकरियों में एआई, डेटा एनालिसिस प्रमुख हैं.वर्चुअल इवेंट प्लानर और टेलीहेल्थ कोऑर्डिनेटर की मांग बढ़ी.मेटावर्स डेवलपर और एनएफटी ट्रेडर नई उभरती नौकरियां हैं.

नई दिल्ली (High Paying Jobs in 2025). कोविड काल के बाद से जॉब सेक्टर में कई बड़े बदलाव हुए हैं. कई लोगों ने जिंदगी में पहली बार वर्क फ्रॉम होम किया तो कुछ ने हाइब्रिड मॉडल से वर्क-लाइफ बैलेंस सेट किया. बीते 5 सालों में कई नौकरियां जड़ से खत्म हो गईं तो कुछ नई नौकरियों की नींव भी रखी गई. 5-10 साल पहले तक लोग इन नई नौकरियों के बारे में कुछ नहीं जानते थे. उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि कुछ ही सालों में जिंदगी इतनी बदलने वाली है.

एआई, मशीन लर्निंग, डेटा एनालिसिस जैसे क्षेत्रों से जुड़ी ज्यादातर नौकरियों में अच्छी कमाई की जा सकती है. कई सेक्टर्स में शुरुआती लेवल पर ही सैलरी लाखों में होती है. कुछ साल नौकरी करके आप करोड़ों की कमाई कर सकते हैं. पिछले 5 सालों में तकनीक, समाज और अर्थव्यवस्था में तेजी से बदलाव आए हैं, जिसके कारण कई नई नौकरियां उभरी हैं. जानिए 10 ऐसी नौकरियां, जिनके बारे में 5 साल पहले लोग शायद ही जानते थे.

एआई प्रॉम्प्ट इंजीनियर (AI Prompt Engineer)
एआई प्रॉम्प्ट इंजीनियर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल्स (जैसे ChatGPT या Grok) के साथ प्रभावी ढंग से कम्युनिकेट करने और उनसे सटीक रिजल्ट हासिल करने के लिए प्रॉम्प्ट्स डिज़ाइन करने वाले विशेषज्ञ होते हैं. यह नौकरी 2020 के बाद एआई के व्यापक उपयोग के साथ उभरी. मेटावर्स डेवलपर (Metaverse Developer)
मेटावर्स यानी वर्चुअल रियलिटी और ऑगमेंटेड रियलिटी पर आधारित डिजिटल दुनिया, के लिए गेम, एप्लिकेशन और अनुभव बनाने वाले डेवलपर्स को मेटावर्स डेवलपर कहा जाता है. 2020 से पहले मेटावर्स का कॉन्सेप्ट मेनस्ट्रीम में नहीं था. एनएफटी क्रिएटर/ट्रेडर (NFT Creator/Trader)
नॉन-फंजिबल टोकन (NFT) बनाने, बेचने या व्यापार करने वाले लोगों को एनएफटी क्रिएटर/ ट्रेडर कहा जाता है. ब्लॉकचेन तकनीक पर आधारित यह मार्केट साल 2020 के बाद ही ज्यादा लोकप्रिय हुआ. बहुत लोगों ने वर्क फ्रॉम होम के दौरान इसके बारे में पढ़ा और समझा. सस्टेनेबिलिटी कंसल्टेंट (Sustainability Consultant)
ये कंपनियों को पर्यावरण के अनुकूल प्रथाओं को अपनाने और कार्बन फुटप्रिंट कम करने में मदद करने वाले विशेषज्ञ होते हैं. लोगों ने अब क्लाइमेट चेंज पर फोकस करना शुरू कर दिया है. इसी वजह से इस नौकरी की डिमांड बढ़ गई है. ड्रोन पायलट/ऑपरेटर (Drone Pilot/Operator)
इन दिनों ड्रोन का इस्तेमाल बढ़ गया है. बच्चे हों या बड़े, सभी को यह पसंद आता है. इसका इस्तेमाल डिलीवरी, फोटोग्राफी, सर्वे या एग्रिकल्चर के लिए करने वाले एक्सपर्ट को ड्रोन पायलट या ऑपरेटर कहा जाता है. ड्रोन टेक्नीक के सस्ते और व्यापक होने से 2020 के बाद से यह आम नौकरी बन गई. वर्चुअल इवेंट प्लानर (Virtual Event Planner)
ऑनलाइन सम्मेलन, वेबिनार और वर्चुअल उत्सव आयोजित करने वाले विशेषज्ञ को वर्चुअल इवेंट प्लानर का नाम दिया गया है. कोविड-19 महामारी के बाद 2020 से इन प्रोफेशनल्स की मांग बढ़ी. कोविड काल में इन्होंने ऑनलाइन शादियां तक अरेंज करवाईं. क्रिप्टोकरेंसी एनालिस्ट (Cryptocurrency Analyst)
क्रिप्टो मार्केट का एनालासिस करने और निवेश की सलाह देने वाले एक्सपर्ट को इस क्षेत्र का एनालिस्ट कहा जाता है. बिटकॉइन और अन्य क्रिप्टोकरेंसी की लोकप्रियता 2020 के बाद तेजी से बढ़ी, जिससे इस जॉब की डिमांड भी बढ़ गई. टेलीहेल्थ कोऑर्डिनेटर (Telehealth Coordinator)
कुछ साल पहले तक कोई सोच भी नहीं सकता था कि हेल्थ चेकअप या कंसल्टेशन भी ऑनलाइन मोड में होने लगेंगे. लेकिन कोविड महामारी के बाद से यह कॉमन हो गया है. ऑनलाइन हेल्थ सर्विस को सुचारू करने और मरीजों को डॉक्टरों से जोड़ने वाले प्रोफेशनल टेलीहेल्थ कोऑर्डिनेटर कहलाते हैं. कंटेंट मॉडरेटर (Content Moderator for Social Media)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर गलत सूचना, हिंसा या अनुचित सामग्री को हटाने वाले प्रोफेशनल्स की डिमांड बढ़ती जा रही है. कई ब्रांड्स भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को हैंडल करने के लिए कंटेंट मॉडरेडर 2020 के बाद डिजिटल कंटेंट की बाढ़ और फेक न्यूज़ के चलते इसकी जरूरत बढ़ी. हाइब्रिड वर्क मैनेजर (Hybrid Work Manager)
ऑफिस और रिमोट वर्क के मिक्सड कल्चर को मैनेज करने वाले एक्सपर्ट हाइब्रिड वर्क मैनेजर कहलाते हैं. ये एंप्लॉइज की प्रोडक्टिविटी और बैलेंस को बनाए रखते हैं. यह नौकरी महामारी के बाद हाइब्रिड कामकाजी मॉडल के चलन से शुरू हुई.

First Published :

March 03, 2025, 09:27 IST

homecareer

टॉप 10 नौकरियां, 5 साल पहले तक किसी ने नहीं सुने थे नाम, आज इन्हीं में है कमाई

Read Full Article at Source