Last Updated:November 06, 2025, 22:44 IST
केंद्र सरकार में मंत्री बंडी संजय ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी पर वोट के लिए टोपी पहनने का आरोप लगाया. उन्होंने कांग्रेस पर मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति करने और सांप्रदायिक दंगों का आरोप लगाया. तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष ने तो यहां तक कह दिया कि उन्हें रेवंतउद्दीन नाम रख लेना चाहिए.
केंद्रीय मंत्री ने टोपी पहनने को लेकर उठाए सवाल.हैदराबाद/नई दिल्ली . केंद्रीय मंत्री बंडी संजय ने गुरुवार को विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा, अगर किसी दिन वोट के लिए मुझे टोपी पहननी पड़े तो अपनी गर्दन कटवा लूंगा. मैं एक निडर हिंदू हूं. मैं नमाज का नाटक करके दूसरे धर्मों का अपमान नहीं करूंगा. अजहरुद्दीन और एमआईएम के मुस्लिम नेताओं ने भी इसे नहीं पहना. लेकिन मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और कांग्रेस उम्मीदवार ने इसे पहना और वह भी सिर्फ वोटों के लिए. भाजपा के तेलंगाना अध्यक्ष एन. रामचंद्र राव ने भी रेवंत रेड्डी को घेरा. उन्होंने कहा, कांग्रेस का मतलब मुसलमान है और मुसलमान का मतलब कांग्रेस है. देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति में लिप्त है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा, क्या मुख्यमंत्री में अजहरुद्दीन से वक्रतुंड महाकाय का जाप करने को कहने की हिम्मत है? या ओवैसी को भाग्यलक्ष्मी मंदिर ले जाकर अम्मावरु के लिए गाना गाने के लिए कहें ताकि हिंदू वोट मिल सकें? वे ऐसा नहीं कर सकते, लेकिन वोटों के लिए टोपी जरूर पहन सकते हैं. बंडी संजय तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी पर निशाना साध रहे थे. क्योंकि सीएम जुबिली हिल्स में चुनावी प्रचार के दौरान कथित तौर पर टोपी पहनते नजर आए. केंद्रीय मंत्री ने साफ कहा कि मैं किसी की धार्मिक पहचान को स्वीकार करके वोट नहीं मांग सकता. यह मेरे ‘सांस्कृतिक और धार्मिक आत्म-सम्मान’ का मामला है.
कांग्रेस के शासन में सबसे अधिक दंगे
भाजपा के तेलंगाना अध्यक्ष एन. रामचंद्र राव ने कहा, कांग्रेस के शासन में सबसे अधिक सांप्रदायिक दंगे हुए. तो वह कैसे कह सकती है कि कांग्रेस का मतलब मुसलमान है? हालांकि, यह सांप्रदायिक और बेहद आपत्तिजनक बात है. मुझे लगता है कि मुख्यमंत्री हताश हैं क्योंकि वह जुबली हिल्स उपचुनाव हारने वाले हैं. इसलिए, वह केवल मुस्लिम वोट चाहते हैं, वह हिंदू वोटों के बारे में नहीं सोच रहे हैं. इससे पहले केंद्रीय कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी ने अजहरुद्दीन को मंत्रिपरिषद में शामिल किए जाने का विरोध किया था.
रेवंतउद्दीन बन गए
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि रेवंत रेड्डी चुनाव प्रचार के दौरान टोपी पहनकर 20 प्रतिशत मुसलमानों के वोट के लिए रेवंतउद्दीन बन गए हैं. रेड्डी ने कहा, कांग्रेस सरकार ने अल्पसंख्यकों को कई अवसर दिए हैं. केवल कांग्रेस ने ही अल्पसंख्यकों को बड़े पद दिए हैं. कांग्रेस का मतलब मुसलमान और मुसलमान का मतलब कांग्रेस है.यह साफ है कि उनके (रेड्डी के) बयान वोट बैंक की राजनीति का हिस्सा हैं. वह कहते हैं कि मुसलमानों को सम्मान कांग्रेस की वजह से मिलती है. कांग्रेस ने मुसलमानों के लिए सम्मान सुनिश्चित नहीं किया. असल में कांग्रेस मुसलमानों को वोटबैंक के रूप में इस्तेमाल कर उनके सम्मान को ठेस पहुंचा रही है.
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...और पढ़ें
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
November 06, 2025, 22:44 IST

2 hours ago
