Live now
Last Updated:July 18, 2025, 07:37 IST
Aaj ki Badi Khabrein: देश-दुनिया में घटित प्रमुख खबरें आपको यहां मिलेगी. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक हाथ-पांव फूलने वाली गंभीर बीमारी से जूझ रहें है, जिसका नाम क्रोनिक वेनस इनएफिशिएंसी (Chronic Venous I...और पढ़ें

आज की बड़ी खबरें.
Today Hindi Big LIVE: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर एक बड़ी खबर है. इसकी वजह से पूरे अमेरिका में टेंशन की लहर दौड़ गई है. दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पैरों और हाथ में स्वेलिंग जैसा महसूस किया. जिसके बाद वह तुरंत मेडिकल असिस्टेंट के लिया. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एक मेडिकल जांच के बाद ट्रंप को क्रोनिक वेनस इनसफीशिएंसी (Chronic Venous Insufficiency) का पता चला है. उन्होंने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति को हाल के हफ्तों में पैरों में सूजन का अनुभव हुआ था. लेविट ने यह भी बताया कि हाल के वीडियो में दिखाई दे रहे उनके हाथों के पिछले हिस्से पर छोटे-छोटे चोट के निशान, बार-बार हाथ मिलाने और एस्पिरिन के सेवन से सॉफ्ट टिश्यू में हल्की जलन होने लगे थे.
भारतीय नौसेना के लिए आज का दिन काफी खास है. ताजा खबर के अनुसार, आज विशाखापत्तनम में नौसेना की ताकत बढ़ाने वाली गोताखोर और रेस्क्यू ऑपरेशन में गेमचेंजर सबमरीन शामिल की जाएगी. आईएनएस ‘निस्तार‘ (IANS Nistar) का जलावतरण होगा. इस समारोह की अध्यक्षता रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ करेंगे और इसमें नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी और अन्य सीनियर अधिकारी शामिल होंगे. एक रक्षा विज्ञप्ति में आज कहा गया कि हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड, विशाखापत्तनम द्वारा स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित ‘निस्तार’, भारत के आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है.
आज की कुछ बड़ी खबरों में-
‘लैंड फॉर जॉब‘ बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर किया है. इस मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. लालू यादव ने हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ की सुप्रीम कोर्ट में यह अपील की है. बताते चलें कि इस केस में लालू यादव समेत उनके परिवार के 5 सदस्य आरोपी हैं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार-बंगाल के दौरे पर हैं. पीएम मोदी मोतिहारी में 11:30 बजे 7,200 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पण करेंगे.
आज की बड़ी खबरें: 15000 फीट की ऊंचाई से आकाश प्राइम का प्रहार
LIVE: भारतीय सेना ने लद्दाख में स्वदेशी रूप से विकसित वायु रक्षा प्रणाली “आकाश प्राइम” के सफल परीक्षण किए हैं. एक सीनियर अधिकारी ने पुष्टि की. बताया गया कि कि सेना वायु रक्षा कोर ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के वरिष्ठ वैज्ञानिकों के सहयोग से ये परीक्षण किए, जिन्होंने इस एयर डिफेंस मिसाइल प्रणाली का विकास किया है. दो दिवसीय यह परीक्षण पूर्वी लद्दाख में 15,000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर किया गया. आकाश प्राइम ने दुर्लभ हाई-एल्टिट्यूड वाले वातावरण में तेज गति से चलने वाले हवाई लक्ष्यों पर दो सीधे प्रहार किए.
LIVE: पीएम मोदी का बिहार-बंगाल दौरा
आज की बड़ी खबरें: पीएम मोदी बिहार में चार नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. इनमें पटना से दिल्ली, मोतिहारी से दिल्ली, दरभंगा से लखनऊ और मालदा टाउन से लखनऊ के लिए ट्रेनें शामिल हैं. इससे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में बड़ा सुधार होगा. प्रधानमंत्री मोदी का आज बिहार के अलावा पश्चिम बंगाल दौरा करेंगे. वे दोपहर 3 बजे के दुर्गापुर में 5,000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. पीएम मोदी एक जनसभा को भी करेंगे संबोधित. उन्होंने एक्स X पर लिखा, ‘पश्चिम बंगाल टीएमसी के कुशासन से जूझ रहा.’
आज की बड़ी खबरें: ट्रंप के हाथों और पैरों में 'सूजन' वाली बीमारी
LIVE: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को क्रोनिक वेनस इनसफिशिएंसी (Chronic Venous Insufficiency), हाथ-पांव फूलने वाली बीमारी का पता चला है. इसकी जानकारी व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने दी. फीफा क्लब वर्ल्ड कप में उनके सूजे हुए टखनों और चोटिल हाथों की तस्वीरें सामने आने के बाद उनके स्वास्थ्य को लेकर एक नई बहस छिड़ गई थी. 79 साल के राष्ट्रपति का व्हाइट हाउस मेडिकल यूनिट द्वारा इंटेशिव जांच की गई. इसमें डायग्नोस्टिक वैस्कुलर स्टडीज भी शामिल हैं. रिपोर्ट में बताया गया कि रिपोर्ट में सभी कुछ नॉर्मल निकला है. चिंता की कोई बात नहीं हैं.
LIVE: 3 कांवड़ियों समेत 4 लोगों की मौत, 3 अन्य घायल
आज की बड़ी खबरें: दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार को तीन अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन कांवड़ियों समेत चार लोगों की मौत हो गई. तीन अन्य घायल हो गए. पहली घटना में, खतौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुढ़ाना अंडरपास के पास मोटरसाइकिल और स्कूटर की टक्कर में दो कांवड़ियों- जिनकी पहचान राज (18) और विपिन (20) के रूप में हुई है, की मौत हो गई और एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए. खतौली थाना प्रभारी बृजेश कुमार ने बताया कि मृतक गाजियाबाद से गंगाजल लेने हरिद्वार जा रहे थे,तभी यह दुर्घटना हुई. उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है. दूसरी घटना में दिल्ली के रोहिणी निवासी रोहित (23) नामक एक अन्य तीर्थयात्री की मौत हो गई