ट्रिपल तलाक से हलाला तक...पति ने मृत घोषित करवाया, DC के सामने पहुंची 'मुर्दा'

5 hours ago

Last Updated:May 17, 2025, 12:40 IST

Yamuna Nagar News: यमुनानगर की महिला समीना तीन साल से खुद को जिंदा साबित करने की कोशिश कर रही है. पति लियाकत ने उसे मृत घोषित कर दूसरी शादी कर ली. सरकारी कागजों में मृत होने से सुविधाएं बंद हो गई हैं.

ट्रिपल तलाक से हलाला तक...पति ने मृत घोषित करवाया, DC के सामने पहुंची 'मुर्दा'

हरियाणा के जिंदा लोगों का यूपी से डेथ सर्टिफिकेट जारी हो रहा है.

परवेज खान

यमुनानगर. हरियाणा के यमुनानगर की एक महिला अपने आप को जिंदा साबित करने के लिए पिछले तीन सालों से दर दर की ठोकरे खा रही है, ताकि सरकारी कागजों में वह जिंदा हो जाए और उसे सरकार से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ मिल सके. महिला के पति ने उसे वर्ष 2023 में मृत घोषित कर उसकी डेथ सर्टिफिकेट जारी करवा दिया था और वह भी इसलिए ताकि उसको मिलने वाला डिपो से गेहूं ना मिल सके.

दरअसल, हरियाणा के जिंदा लोगों का यूपी से डेथ सर्टिफिकेट जारी हो रहा है. यमुनानगर की रहने वाली महिला, जिसको यूपी के सहारनपुर जिले से मृत घोषित करवा कर पति ने दूसरी शादी कर ली. अब वह महिला अपने आप को जिंदा साबित करने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है.

आरोप तो यह भी है कि महिला के पति ने उसे वर्ष 2023 में तीन तलाक दे दिया था और दूसरी शादी रचा ली थ. महिला अपने पति लियाकत के पास वापस जाना चाहती थी जिसके चलते उसको हलाला भी करना पड़ा, लेकिन लियाकत ने उसे मंजूर नहीं किया और कुछ लोगों से मिलकर लियाकत ने सहारनपुर जिले के सरसावा कस्बे से समीना का डेथ सर्टिफिकेट जारी करवा दिया.

राशन मिलना भी बंद हुआ

उत्तर प्रदेश से जारी हुआ महिला का मृत्यु प्रमाण पत्र उसके गले की फांस बन चुका है. क्योंकि कागजों में महिला की मौत हो चुकी है और महिला अपने तीन बच्चों को लेकर रोजी-रोटी को भी तरस रही है. महिला समीना का कहना है कि उसे डिपो से 5 किलो गेहूं मिलती थी. पति ने तीन तलाक क्या दिया. उसके मुंह से रोटी का निवाला भी छीन लिया और वह इस मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर डिपो होल्डर से लेकर सरकारी दफ्तरों तक पहुंच कर महिला को मिलने वाली तमाम सरकारी सुविधाएं बंद करवा दी और खुद महिला के पति ने दो और शादियां रचा ली.

अब मामला पुलिस के पास भी पहुंच गया

समीना का कहना है कि वह जीवित है और लोगों के सामने जाकर खड़ी भी हो जाती हैं, लेकिन उसके कागज उसे मृत बता रहे हैं. उत्तर प्रदेश से जारी हुआ यह सर्टिफिकेट हरियाणा के दफ्तर में उसके लिए बड़ा घातक साबित हो रहा है. सरकारी दफ्तर में अधिकारी कर्मचारी उस कागज के टुकड़े पर तो यकीन कर रहे हैं, लेकिन सामने जिंदा खड़ी शमीना अपने आप को जिंदा होने के बावजूद भी जिंदा साबित नहीं कर रही. इस बात को लेकर अब शमीना जिला उपायुक्त के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंची कि मुझे जिंदा किया जाए. सुनकर तो हैरानी होती है. अब पुलिस को भी शिकायत दी गई है. इस मामले में उसके पति ससुर के साथ-साथ गांव का नंबरदार और कब्रिस्तान का रखवाला भी इस पूरे प्रकरण में शामिल है. नरसिंह, एसएचओ थाना बूडिया, ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

Yamunanagar,Yamunanagar,Haryana

homeharyana

ट्रिपल तलाक से हलाला तक...पति ने मृत घोषित करवाया, DC के सामने पहुंची 'मुर्दा'

Read Full Article at Source