ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल ने किया ऐसा काम कि रातोंरात छा गया, महकमा हो गया मुरीद

4 days ago

जयपुर. कभी-कभी इंसान की ओर से उठाया गया एक छोटा सा कदम उसे स्टार भी बना देता है तो कभी-कभी गर्त में भी धकेल देता है. लेकिन जयपुर पुलिस के एक कांस्टेबल की ओर से उठाए गए छोटे से कदम से महकमे के अधिकारी और लोग उसके कायल हो गए. यह कांस्टेबल है संदीप यादव. संदीप जयपुर ट्रैफिक पुलिस में पदस्थापित है. संदीप ने हाल ही में भारी ट्रैफिक में फंसे व्हीलचेयर पर बैठे दिव्यांग बुजुर्ग को उसमें से निकालकर सड़क पार करवाई तो वह सोशल मीडिया में छा गया.

जयपुर पुलिस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर संदीप यादव की उस तस्वीर को साझा कर उसे शाबासी दी है. इसके साथ ही जयपुर पुलिस ने लिखा कि संदीप ने मानवीय कर्तव्यों के निर्वहन का अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है. जयपुर पुलिस इसकी सराहना करती है. इससे संदीप एक ही झटके में हजारों यूजर्स की नजर में आ गया. यह वाकया जयपुर के गोपालपुरा बाईपास का है.

गोपालपुरा पुलिया पर तैनात जयपुर पुलिस के यातायात पुलिसकर्मी श्री संदीप द्वारा यातायात में फँसे दिव्यांग बुजुर्ग की सड़क पार करने में की गई सहायता, श्री संदीप द्वारा मानवीय कर्तव्यों के निर्वहन का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करने पर जयपुर पुलिस उनकी सराहना करती है। #Jaipur Police pic.twitter.com/SWfVKFCCKs

— Jaipur Police (@jaipur_police) November 15, 2024

बारिश के समय लेडी पुलिसकर्मी का वीडियो हुआ था वायरल
जयपुर में इससे पहले भी एक लेडी पुलिसकर्मी सोशल मीडिया में छा गई थी. इस लेडी पुलिसकर्मी का इस बार भारी बारिश के समय सड़क पर आए पानी के सैलाब के बीच लोगों को सुरक्षित पहुंचाने का वीडियो वायरल हुआ था. यह लेडी पुलिसकर्मी खुद खतरे की परवाह किए बैगर लोगों को सड़क पर भरे पानी में से निकालती हुई नजर आ रही थी. उसका वायरल वीडियो भी सोशल मीडिया में काफी छाया रहा था.

टोंक में भी सामने आई थी ऐसी ही तस्वीर
कुछ ऐसी ही तस्वीर कुछ साल पहले टोंक के मालपुरा में हुए उपद्रव के दौरान भी सामने आई थी. उस समय एक पुलिसकर्मी ने जान की बाजी लगाकर आगजनी की घटना के बीच एक मासूम बच्चे को बचाया था. आग के गुब्बार के बीच बच्चे को गोद में लेकर दौड़ते इस पुलिसकर्मी ने भी सोशल मीडिया में खासा सुर्खियां बटोरी थी. पुलिसकर्मी की उस तस्वीर ने पुलिस की एक अलग ही छवि पेश की थी. उस पुलिसकर्मी की भी पुलिस महकमे ने जमकर तारीफ की थी.

Tags: Big news, Social media post

FIRST PUBLISHED :

November 17, 2024, 12:53 IST

Read Full Article at Source