डबल इंजन से बना एडवांटेज असम: PM मोदी बोले- BJP के राज में इकोनॉमी दोगुनी हुई

1 month ago

Agency:ब्यूरो रिपोर्ट

Last Updated:February 25, 2025, 19:09 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुवाहाटी में एडवांस्ड असम 2.0 शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया. उन्होंने असम की अर्थव्यवस्था को 6 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ाने का श्रेय बीजेपी सरकार को दिया. इस सम्मेलन को रिलायंस इंडस्ट्र...और पढ़ें

 PM मोदी बोले- BJP के राज में इकोनॉमी दोगुनी हुई

पीएम मोदी ने गुवाहाटी में एडवांटेज असम 2.0 का उद्घाटन किया.

गुवाहाटी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज असम की राजधानी गुवाहाटी के खानापाड़ा में दो दिनों के एडवांटेज असम 2.0 निवेश और बुनियादी ढांचा शिखर सम्मेलन 2025 का उद्घाटन किया. उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि जब से बीजेपी सरकार असम में आई है तब से असम की अर्थव्यवस्था का मूल्य दोगुना होकर 6 लाख करोड़ रुपये हो गया है. यह डबल इंजन सरकार और डबल इंजन की स्पीड का असर है.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि पूर्वी भारत और नॉर्थ-ईस्ट की पवित्र धरती पर आज नए भविष्य की शुरुआत हो रही है. ये एडवांटेज असम 2.0 पूरी दुनिया को असम की संभावनाओं और प्रगति से जोड़ने का महाअभियान है. उन्होंने कहा, ‘इतिहास गवाह है कि पहले भी भारत की समृद्धि में ईस्टर्न इंडिया का बहुत बड़ा रोल था. आज जब हमारा देश भारत विकसित होने की तरफ कदम बढ़ा रहा है तो एक बार फिर से हमारा नॉर्थ-ईस्ट अपना सामर्थ्य दिखाने जा रहा है.’

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भारत अपनी स्थानीय सप्लाई चेन को मजबूत कर रहा है. आज भारत, दुनिया के अलग-अलग इलाकों के साथ मुक्त व्यापार समझौते कर रहा है. ईस्ट एशिया के साथ हमारी कनेक्टिविटी लगातार मजबूत हो रही है. भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा भी अनेक नई संभावनाएं लेकर आ रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि आज की ग्लोबल अनिश्चितता के बीच भी दुनिया के कई विशेषज्ञ एक बात को लेकर निश्चिंत हैं और वो है भारत का तेज विकास. भारत पर इस भरोसे की बहुत ठोस वजह है.

पीएम मोदी ने इसके साथ ही कहा, ‘आज का भारत आने वाले 25 सालों की 21वीं सदी के दीर्घकालिक विजन को ध्यान में रखते हुए, एक के बाद एक कदम उठा रहा है, बड़े पैमाने पर काम कर रहा है. आज दुनिया को भारत की युवा आबादी पर भरोसा है जो बहुत तेजी से स्किल्ड हो रही है. आज दुनिया को भारत के नव मध्यम वर्ग पर भरोसा है, जो गरीबी से बाहर निकलकर नई आकांक्षाओं के साथ आगे बढ़ रहा है. आज दुनिया को भारत के 140 करोड़ लोगों पर भरोसा है जो राजनीतिक स्थिरता और नीतिगत निरंतरता का समर्थन करते हैं. आज दुनिया को भारत की गवर्नेंस पर भरोसा है, जो लगातार सुधार कर रही है. आज भारत अपनी लोकल सप्लाई चेन को मजबूत कर रहा है.’

एडवांस्ड असम 2.0 शिखर सम्मेलन को रिलायंस इंडस्ट्रीज के सीएमडी मुकेश अंबानी ने भी संबोधित किया. मुकेश अंबानी ने कहा कि AI को असम इंटेलिजेंस के नाम से जाना जाएगा. उन्होंने अगले 5 साल में राज्य में 50000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने का प्रस्ताव दिया. ये निवेश राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और रोजगार के अवसर को बढ़ाने का काम करेगा.

मुकेश अंबानी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘पहली प्राथमिकता असम को टेक्नोलॉजी और आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस से युक्त करना है. जियो ने असम को 2G मुक्त करके 5G युक्त कर दिया है. यहां पर पीएम मोदी ने विकास की कनेक्टिविटी के साथ साथ इमोशनल कनेक्टिविटी भी बनाई है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने यहां असम के सीएम हिमंत बिस्व शर्मा के साथ मुंबई में मुलाकात का ज़िक्र करते हुए बताया कि ‘मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि मुकेश भाई असम बहुत जल्दी डबल डिजिट में ग्रोथ करेगा और साइज में भी डबल होगा और मैं तब तक नहीं रुकूंगा जब तक असम मेगा इकोनॉमिक पावर हब नहीं बन जाता.’

गुवाहाटी के खानपाड़ा में चल रहे इस दो दिवसीय एडवांटेज असम 2.0 शिखर सम्मेलन में सात देश ऑस्ट्रेलिया, भूटान, जर्मनी, जापान, मलेशिया, सिंगापुर और थाईलैंड इस कार्यक्रम में सहभागिता कर रहे हैं. इस सम्मेलन की शुरुआत हिमंत सरकार केबिनेट द्वारा 1.22 लाख करोड़ के निवेश को मंज़ूरी देने के साथ हुई. इससे पहले मुख्यमंत्री हिमंता ने बताया के 35000 करोड़ से 45000 करोड़ तक निवेश प्रस्तावों को पहले ही ख़ारिज कर चुके हैं.

असम के लिए मील का पत्थर कहे जाने वाले इस आयोजन में 10 हजार से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद है. इसमें ब्रह्मपुत्र के नाम से एक विशाल हॉल तैयार किया गया है इसमें 2200 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा असम की प्रतिष्ठित नदियों बराक, कोपिली, मानस और धनसिरी के नाम पर चार ब्रेकआउट हॉल भी तैयार किए गए हैं. इस शिखर सम्मेलन में पर्यटन, नवीकरणीय ऊर्जा एवं हाइड्रोकार्बन, इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर, एयरोस्पेस और रक्षा विनिर्माण, सुगंध और स्वाद, मोबिलिटी और लॉजिस्टिक्स, बांस और टिकाऊ फसल के साथ-साथ खाद्य एवं पेय पदार्थ पर फ़ोकस किया जा रहा है.

Location :

Guwahati,Kamrup Metropolitan,Assam

First Published :

February 25, 2025, 17:24 IST

homenation

डबल इंजन से बना एडवांटेज असम: PM मोदी बोले- BJP के राज में इकोनॉमी दोगुनी हुई

Read Full Article at Source