डीयू छात्रसंघ चुनाव के चारों विजेता कौन हैं? रिजल्ट में छा गई बिहार की बेटी

1 month ago

Last Updated:September 19, 2025, 16:04 IST

DUSU Elections 2025 Result: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ को नया अध्यक्ष मिल गया है. एबीवीपी कैंडिडेट ने एनएसयूआई उम्मीदवार को 16196 वोट से हरा दिया है. जानिए दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव 2025 के चारों विजेताओं का प्रोफाइल.

डीयू छात्रसंघ चुनाव के चारों विजेता कौन हैं? रिजल्ट में छा गई बिहार की बेटीDUSU Elections 2025 Result: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव के चारों विजेता कौन हैं?

नई दिल्ली (DUSU Elections 2025 Result). दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव 2025 के नतीजों में एबीवीपी ने भारी मतों से जीत दर्ज की है. यह चुनाव 4 पदों के लिए हुआ था, जिनमें से 3 पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उम्मीदवार जीते हैं. सिर्फ एक पद यानी उपाध्यक्ष पर एनएसयूआई कैंडिडेट राहुल झांसला ने जीत हासिल की है. अध्यक्ष पद पर एबीवीपी से आर्यन मान को 28841 वोट मिले हैं. वहीं, सचिव पद के लिए कुणाल चौधरी ने 23779 वोट और संयुक्त सचिव के लिए दीपिका झा ने 21825 वोट हासिल किए हैं.

डूसू चुनाव 2025 के नतीजे सामने आते ही यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स और विजेताओं में हर्ष की लहर है. लेकिन ये सभी चाहकर भी अपनी खुशी का जश्न नहीं मना पाएंगे (Delhi University Elections Result 2025). दिल्ली हाईकोर्ट ने डूसू चुनाव 2025 के नतीजों के बाद जश्न पर रोक का आदेश दिया है. सोशल मीडिया साइट्स पर दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव 2025 ट्रेंड कर रहा है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स विजेता उम्मीदवारों को बधाई देकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. जानिए दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव 2025 के चारों विजेता कैंडिडेट्स कौन हैं.

Who is Aryan Maan: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव का अध्यक्ष कौन?

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के नए अध्यक्ष आर्यन मान हरियाणा के बहादुरगढ़ के रहने वाले हैं. उन्होंने 5वीं तक की पढ़ाई बहादुरगढ़ के सेंट थॉमस स्कूल से की थी. दिल्ली के वसंतकुंज में स्थित जीडी गोयनका स्कूल से 12वीं पास करने के बाद आर्यन मान ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज से बीकॉम किया. फिलहाल वह दिल्ली विश्वविद्यालय से लाइब्रेरी साइंस में एमए कर रहे हैं. आर्यन मान लंबे समय से ABVP के छात्र आंदोलनों में सक्रिय रहे हैं. वह फीस बढ़ोतरी के खिलाफ चलाए गए अभियान में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले चुके हैं. वह एक्टिव फुटबॉल प्लेयर भी हैं.

Rahul Jhansla NSUI: एनएसयूआई के राहुल झांसला बने उपाध्यक्ष

24 साल के राहुल झांसला राजस्थान के अलवर जिले के रहने वाले हैं. वह फिलहाल दिल्ली यूनिवर्सिटी में MA Buddhist कोर्स के फर्स्ट ईयर स्टूडेंट हैं. राहुल झांसला पिछले 2 सालों से दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्र राजनीति में एक्टिव हैं. वह छात्रों से संबंधित मुद्दों पर आवाज उठाते रहे हैं. राहुल को पूर्वांचल के साथ ही राजस्थान के छात्र संगठनों का भी समर्थन मिला. इन्होंने राहुल के लिए चुनाव प्रचार भी किया. राहुल झांसला एनएसयूआई के इकलौते कैंडिडेट हैं, जिन्होंने इस साल दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में अपनी जीत दर्ज करवाई है.

Kunal Chowdhary ABVP: सचिव पद पर जीते कुणाल चौधरी

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कुणाल चौधरी ने सचिव पद पर जीत दर्ज की है. कुणाल दिल्ली के ओखला विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं. इससे पहले कुणाल DUSU में एग्जीक्यूटिव काउंसलर भी रहे चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने पीजीडीएवी कॉलेज में अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी भी निभाई है. कुणाल ने पीजीडीएवी कॉलेज से स्नातक किया है. वर्तमान में वह बौद्ध अध्ययन विभाग में पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्र हैं. कुणाल चौधरी पिछले कई सालों से स्टूडेंट एक्टिविज्म में सक्रिय भूमिका निभाते हुए छात्रों की आवाज को मुखरता दे रहे हैं.

Deepika Jha ABVP: बिहार की बेटी बनी संयुक्त सचिव

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ (DUSU) चुनाव में एबीवीपी की दीपिका झा ने संयुक्त सचिव (जॉइंट सेक्रेटरी) पद पर जीत हासिल की है. दीपिका झा मूल रूप से बिहार के मधुबनी की रहने वाली हैं. वह डूसू की 69वीं जॉइंट सेक्रेटरी बनी हैं. दीपिका झा ने डीयू के लक्ष्मीबाई कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है. फिलहाल वह दिल्ली विश्वविद्यालय के बौद्ध अध्ययन विभाग (Department of Buddhist Studies) से मास्टर्स कर रही हैं. उन्हें शुरू से ही सोशल सर्विसेस में काफी रुचि थी. उन्होंने मीडिया इंटरव्यू में कहा था कि मास्टर्स के दौरान बौद्ध दर्शन के मूल्यों से ही उनमें करुणा और सेवाभाव बढ़ा.

Deepali Porwal

Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered...और पढ़ें

Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered...

और पढ़ें

First Published :

September 19, 2025, 16:02 IST

homecareer

डीयू छात्रसंघ चुनाव के चारों विजेता कौन हैं? रिजल्ट में छा गई बिहार की बेटी

Read Full Article at Source