Last Updated:February 26, 2025, 17:38 IST
Bihar News: बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने सनातन धर्म पर विवादित बयान दिया है, जिससे बिहार की राजनीति गरमा गई है. जदयू विधायक विनय चौधरी ने उन्हें मानसिक बीमार बताते हुए उनकी डिग्री की जांच ...और पढ़ें

पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. चंद्रशेखर सिंह पर जेडीयू एमएएल विनय चौधरी ने पलटवार किया.
हाइलाइट्स
पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने हिंदू देवी-देवताओं पर विवादित बयान दिया.राजद विधायक डॉ चंद्रशेखर सिंह के बयान पर बिहार में सियासी बवाल.जदयू विधायक विनय चौधरी ने डॉ. चंद्रशेखर को मानसिक बीमार बताया.दरभंगा. बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री और राजद विधायक डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने एक बार फिर सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दिया है.उन्होंने कहा कि ये कौन सा धर्म और पंथ है, जो इंसान को अछूत और कुत्ते को भगवान बनाता है. जिसमें इंसान अछूत होता है और नाग देवता होता है. ये वही नाग है जो अगर किसी को डस ले तो उसकी मौत हो जाए. लक्ष्मी मां की सवारी उल्लू भगवान होता हो और इंसान अछूत होता है. ये कौन सा धर्म है, जो इंसान को अछूत और जानवर को भगवान बनाता है. जानवर जीव है. इससे मुझे कोई आपत्ति नहीं, लेकिन जो इंसान को अछूत बना रहे वो धर्म नहीं है. ऐसे अधर्मी की खिलाफ जनजागृति करना मेरा अधिकार है. उनके इस बयान को लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई है. जदयू विधायक विनय चौधरी ने उन्हें मानसिक बीमार और विक्षिप्त बताया है और चंद्रशेखर सिंह डिग्री पर भी सवाल उठाया है.
डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह के हिन्दू देवी देवताओं की सवारी और पूजा पाठ पर दिए बयान पर दरभंगा के बेनीपुर से जदयू के विधायक विनय चौधरी ने तीखा प्रहार किया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए पूर्व मंत्री चंद्रशेखर को विक्षिप्त और मानसिक बीमार बताते हुए कहा कि उनकी डिग्री की न सिर्फ जांच की जाए, बल्कि उनके द्वारा पीएचडी में जिन्होंने थीसिस को देखा और जिसके आधार पर उनको डॉक्टर की उपाधि मिली, उसकी भी जांच होने की जरूरत है.ऐसे लोग समाज में न सिर्फ नफरत फ़ैलाने का काम करते हैं बल्कि तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं.खुद दूसरे लोगो से छुआछूत करने का आरोप लगते विधायक विनय चौधरी ने कहा कि वे इसे नहीं मानते और आज भी उनके साथ जो बॉडीगार्ड हैं, वह दलित वर्ग से आते हैं. वह मानव धर्म में विश्वास रखते हैं और किसी जाति को देख अलग विचार नहीं रखते.
जदयू के विधायक विनय चौधरी ने कहा कि उनके अपने घर में भगवान की तस्वीर लगा पूजा करते हैं, और दूसरे को कहते है पूजा नहीं करें. वे लोगों को ठगने का काम करते हैं. वे कैसे शिक्षक हैं. समाज नहीं आता और यह कैसे शिक्षक बन गए, यह सावल है. अब तो इनके बयान सुन यह लगता है कि इनका चयन लेक्चर के रूप में किसने किया उस पर सवाल उठता है. वे भगवान और धर्म पर अनर्गल बयान लगातार देकर चर्चा में बने रहते हैं. अगर यही है तो राजाराम मोहन राय की तरह कोई अभियान चलाते. कोई अभियान आज तक चलाये नहीं और फालतू का ज्ञान देते हैं.
Location :
Darbhanga,Bihar
First Published :
February 26, 2025, 17:38 IST