तहव्वुर और हेडली के बीच कितनी बार हुई बातचीत? मुंबई अटैक पर खुलासे से सब हैरान

6 days ago

Last Updated:April 12, 2025, 08:42 IST

Mumbai Attack News: मुंबई अटैक के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा से एनआईए पूछताछ कर रही है. तहव्वुर राणआ और हेडली के बीच 231 बार बातचीत और लश्कर-आईएसआई कनेक्शन की जांच हो रही है.

तहव्वुर और हेडली के बीच कितनी बार हुई बातचीत? मुंबई अटैक पर खुलासे से सब हैरान

तहव्‍वुर राणा और हेडली के बीच बातचीत पर आज पूछताछ होगी.

हाइलाइट्स

तहव्वुर राणा से एनआईए की पूछताछ जारी.हेडली से 231 बार बातचीत की जांच हो रही है.राणा को 18 दिन की एनआईए रिमांड में भेजा गया.

Mumbai Attack News: मुंबई अटैक के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा से 166 लोगों की मौत का हिसाब हो रहा है. एनआईए की कस्टडी में उससे पूछताछ हो रही है. उससे मुंबई हमले का पूरा राज उगलवाने की कोशिश जारी है. शुक्रवार को आतंकी तहव्वुर राणा से पूछताछ का पहला दिन था. लंबी यात्रा की वजह से पहले दिन कम ही पूछताछ हुई. मगर आज ताबड़तोड़ पूछताछ होगी. एनआईए की टीम सवालों की लिस्ट लेकर तैयार है. हेडली से तहव्वुर का कनेक्शन, पाकिस्तानी आईएसआई और लश्कर के रोल का सच सामने आएगा. इस बीच आतंकी तहव्वुर राणा और हेडली को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. एनआईए सूत्र का कहना है कि आतंकी तहव्वुर राणा और हेडली के बीच करीब 231 बार फोन कॉल पर बातचीत हुई थी.

जी हां, एनआईए सूत्र के मुताबिक, 26/11 मुंबई हमला से पहले आतंकी हेडली और तहव्वुर राणा के बीच 231 बार मोबाइल के जरिए बातचीत हुई थी. जांच एजेंसी NIA की टीम इस मामले में तफ्तीश कर रही है. तहव्वुर राणा से मुंबई हमले के पहले 231 कॉल डिटेल्स के बारे में भी पूछताछ होगी. आखिर हेडली और राणा के बीच इतनी बार बातचीत का क्या मकसद था, उन दिनों ने और क्या-क्या प्लान किया था, क्या-क्या इनपुट एक-दूसरे से शेयर किया था, इन सबका सच एनआईए सामने लाएगी. आज यानी शनिवार को आतंकी डेविड हेडली का तहव्वुर राणा से जुड़े बेहद करीबी कनेक्शन पर ही पूछताछ होने वाली है.

चलिए जानते हैं कि आखिर आतंकी हेडली और तहव्वुर राणा के बीच कब-कब कितनी बार बातचीत हुई?

जब हेडली पहली बार भारत में मुंबई हमले से पहले रेकी करने आया था, उस वक्त करीब उसे 32 बार तहव्वुर राणा से बातचीत की. दूसरी बार यात्रा के दौरान 23 बार हेडली ने तहव्वुर राणा से बातचीत की थी. तीसरी बार जब हेडली भारत आया था, उस वक्त 40 बार तहव्वुर राणा से मोबाइल से बातचीत की थी. आतंकी हेडली जब चौथी बार भारत आया था तब तहव्वुर राणा से औपचारिक तौर पर कोई बातचीत मोबाइल से नहीं किया था. पांचवीं बार जब हेडली भारत आया था, उस वक्त 37 बार तहव्वुर राणा से मोबाइल पर बात किया था. छठी बार जब हेडली भारत आया था, उस वक्त 33 बार तहव्वुर राणा से मोबाइल के माध्यम से बातचीत की थी. सातवीं बार जब हेडली भारत आया था, उस वक्त तहव्वुर राणा से मोबाइल पर कोई बातचीत नहीं हुई थी. आठवीं बार जब हेडली भारत आया था, उस वक्त 66 बार तहव्वुर राणा से मोबाइल के माध्यम से बातचीत की थी.

शुक्रवार को हुई पूछताछ
एनआईए ने मुंबई हमलों के पीछे की बड़ी साजिश का पता लगाने के लिए शुक्रवार को मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा से पूछताछ शुरू की. तहव्वुर राणा का भारत में पूछताछ का पहला दिन था. गुरुवार को भारत लाए गए राणा को पटियाला हाउस कोर्ट ने 18 दिन की एनआईए रिमांड में भेजा. इसके बाद शुक्रवार तड़के उसे एनआईए हेडक्वार्टर लाया गया. तहव्वुर राणा को सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित आईएनए मुख्यालय के अंदर हाई सिक्योरिटी वाली एक कोठरी में रखा गया है, जहां चौबीसों घंटे सुरक्षाकर्मी उसकी सुरक्षा में तैनात हैं.

राणा की कड़ी निगरानी
आतंकी राणा की चौबीसों घंटे निगरानी रखी जा रही है और उसे भोजन जैसी बुनियादी जरूरतें मुहैया कराई गई हैं. इस जांच का नेतृत्व एनआईए की उपमहानिरीक्षक जया रॉय कर रही हैं, जो मुख्य जांच अधिकारी भी हैं. मुंबई हमलों में कुल 166 लोग मारे गए थे और 238 से अधिक घायल हुए थे. ऐसा माना जाता है कि पूछताछ का उद्देश्य हमलों की साजिश रचने वाले पाकिस्तान आधारित आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा के साथ राणा के संभावित संबंधों के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना है.

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

April 12, 2025, 08:38 IST

homenation

तहव्वुर और हेडली के बीच कितनी बार हुई बातचीत? मुंबई अटैक पर खुलासे से सब हैरान

Read Full Article at Source