तहव्वुर राणा प्रत्यर्पण:पालम एयरपोर्ट पर लैंडिंग, NIA कोर्ट में पेशी, फिर जेल?

1 week ago

Last Updated:April 09, 2025, 18:07 IST

मुंबई हमले की साजिश रचने वाले तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाया जाएगा. एनएसए अजित डोभाल इस ऑपरेशन की कमान संभाल रहे हैं. राणा को एनआईए हेडक्वार्टर ले जाया जाएगा.

पालम एयरपोर्ट पर लैंडिंग, NIA कोर्ट में पेशी, फिर जेल?

तहव्वुर राणा को कल तड़के भारत लाया जाएगा. (Image:PTI)

हाइलाइट्स

तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाया जाएगा.अजित डोभाल इस ऑपरेशन की कमान संभाल रहे हैं.राणा को एनआईए हेडक्वार्टर ले जाया जाएगा.

नई दिल्ली. मुंबई पर आतंकी हमले की साजिश रचने वाले पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी नागरिक तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाया जाएगा. एयरफोर्स के स्पेशल विमान से तहव्वुर राणा की लैंडिंग पालम एयरपोर्ट पर होगी. इस पूरे ऑपरेशन की कमान देश के नेशनल सिक्योरिटी एडवायजर अजित डोभाल खुद संभाल रहे हैं. तहव्वुर राणा को कल तड़के विशेष विमान के जरिए पालम टेक्निकल एयरपोर्ट पर उतारा जाएगा. इसके बाद उसे सीधा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के हेडक्वार्टर पर लेकर जाया जाएगा. जहां पहले से ही सीआईएसएफ की अतिरिक्त सुरक्षा टुकड़ी को लगा दिया गया है.

सूत्रों के मुताबिक सुबह करीब 9 बजे के बाद एनआईए की विशेष अदालत में संभावित रूप से पटियाला हाउस कोर्ट ले जाकर उसकी पुलिस कस्टडी (रिमांड) मांगी जाएगी. इसके बाद विशेष अदालत के आदेश अनुसार उसे तिहाड़ जेल की विशिष्ट सुरक्षा सेल या फिर किसी अन्य गोपनीय जगह पर भेजा जा सकता है. बताया जा रहा है कि तहव्वुर राणा को रखने के लिए दिल्ली की तिहाड़ जेल के अलावा मुंबई की आर्थर-रोड जेल में भी विशेष तैयारी की गई है.

तहव्वुर राणा को अमेरिका से लेकर भारत तक लाने के इस पूरे ऑपरेशन पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की पूरी नजर है. गृह मंत्रालय की विभिन्न एजेंसियां भी अमित शाह को भी इसके बारे में पल-पल की रिपोर्ट दे रही हैं. वहीं तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण से पहले गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल की अहम मुलाकात गृह मंत्रालय में हुई.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 09, 2025, 18:07 IST

homenation

तहव्वुर राणा प्रत्यर्पण:पालम एयरपोर्ट पर लैंडिंग, NIA कोर्ट में पेशी, फिर जेल?

Read Full Article at Source