तेज-तेजस्वी, 2 डिप्टी CM, खेसारी... किसका पलड़ा भारी? पहले फेज की 10 खास बातें

1 day ago

Last Updated:November 06, 2025, 06:57 IST

Bihar Chunav Voting: बिहार चुनाव के पहले चरण में 121 सीटों पर वोटिंग हो रही है. 1314 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, सम्राट चौधरी, मैथिली ठाकुर, खेसारी लाल यादव शामिल हैं. 3.75 करोड़ मतदाता फैसला करेंगे. एनडीए और महागठबंधन के बीच कड़ी टक्कर है.

तेज-तेजस्वी, 2 डिप्टी CM, खेसारी... किसका पलड़ा भारी? पहले फेज की 10 खास बातेंबिहार के 18 जिलों की 121 सीटों पर आज विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है.

बिहार की सियासत का सबसे बड़ा महाकुंभ आज शुरू हो गया है. राज्य के 18 जिलों की 121 सीटों पर आज विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है. इस चुनाव में एनडीए और विपक्षी महागठबंधन के बीच सीधी टक्कर है, लेकिन मैदान में जनसुराज और कई छोटे दल भी बाजी पलटने की कोशिश में हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 18 जिलों की 121 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. यह चरण बिहार की राजनीति की सबसे अहम कड़ी माना जा रहा है, क्योंकि इसमें दो उपमुख्यमंत्री, 13 मंत्री, विपक्ष के सीएम फेस तेजस्वी यादव, उनके भाई तेज प्रताप यादव और भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव जैसे चेहरे मैदान में हैं.

तो चलिये जानते हैं पहले फेज के 10 सबसे अहम बिंदु…

1. पहले चरण में कुल 121 सीटों पर वोटिंग हो रही है, जिनमें 102 सामान्य और 19 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. इस चरण में 1,314 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनका फैसला 3 करोड़ 75 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे. इनमें 1.98 करोड़ पुरुष, 1.76 करोड़ महिलाएं और 758 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. पहली बार वोट देने वाले युवाओं की संख्या 7 लाख 37 हजार 765 है.

2. इस चुनाव में एनडीए और विपक्षी महागठबंधन के बीच कड़ी टक्कर देखी जा रही है. आज जिन 121 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, उनमें बीजेपी 48, जेडीयू 57, लोजपा (रामविलास) 14 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा 2 सीटों पर मैदान में है. वहीं महागठबंधन की बात करें तो आरजेडी 73, कांग्रेस 24, भाकपा (माले) 14, सीपीआई 3, सीपीआई (एम) 5, वीआईपी 5 और आईआईपी 3 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है. प्रशांत किशोर का जनसुराज 119 सीटों पर प्रत्याशी उतारकर तीसरा मोर्चा बनने की कोशिश में है.

3. इस चरण में एनडीए सरकार के 15 मंत्रियों में से 13 मैदान में हैं. दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा अपनी-अपनी सीटों तरापुर और लखीसराय से चुनाव लड़ रहे हैं. जेडीयू के वरिष्ठ मंत्री विजय चौधरी (सरायरंजन) और शिक्षा मंत्री सुनील कुमार (भोर) भी इसी चरण में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

4. इंडिया गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के दावेदार तेजस्वी यादव भी इस चरण में राघोपुर से मैदान में हैं, जहां उनके सामने बीजेपी के सतीश कुमार हैं. वही सतीश कुमार, जिन्होंने 2010 में राबड़ी देवी को हराया था. राघोपुर आरजेडी परिवार की परंपरागत सीट है, इसलिए यह मुकाबला तेजस्वी के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गया है.

5. तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप यादव इस बार अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल के टिकट पर वैशाली की महुआ सीट से मैदान में हैं. आरजेडी से निष्कासन के बाद यह चुनाव उनकी राजनीतिक वापसी का बड़ा अवसर है.

6. इस बीच मोकामा सीट पर मुकाबला बेहद दिलचस्प है. यहां जेडीयू के बाहुबली नेता अनंत सिंह और डॉन सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी आरजेडी की तरफ से आमने-सामने हैं. दोनों भूमिहार समुदाय से आते हैं और इस सीट की टक्कर जातीय समीकरण से ज्यादा व्यक्तिगत प्रतिष्ठा की मानी जा रही है. अनंत सिंह हाल ही में जनसुराज समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए थे.

7. पहले चरण में चुनावी मैदान में ग्लैमर का तड़का भी है. लोकगायिका मैथिली ठाकुर बीजेपी के टिकट पर अलीनगर से चुनाव लड़ रही हैं और वह इस चरण की सबसे कम उम्र की उम्मीदवार हैं, मात्र 25 वर्ष की. वहीं भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव छपरा से आरजेडी प्रत्याशी हैं, जबकि गायक रितेश पांडेय जनसुराज के टिकट पर कारगहर से चुनावी मैदान में हैं.

8. इस चरण में तीन दलों के प्रदेश अध्यक्षों की साख भी दांव पर है. जेडीयू के उमेश सिंह कुशवाहा महनार से, रालोमो के मदन चौधरी पारू से और आईआईपी के अध्यक्ष आईपी गुप्ता सहरसा से चुनाव मैदान में हैं.

9. सबसे उम्रदराज उम्मीदवार हरनौत से जेडीयू के हरिनारायण सिंह और सिवान से आरजेडी के अवध बिहारी चौधरी हैं, दोनों 78 वर्ष के हैं. वहीं सबसे युवा चेहरा अलीनगर से बीजेपी की मैथिली ठाकुर हैं.

10. पहले चरण का मतदान इसलिए भी अहम है क्योंकि इसमें एनडीए के 13 मंत्रियों की साख, तेजस्वी यादव की प्रतिष्ठा, तेज प्रताप की नई पार्टी की साख, जनसुराज की जमीन और ग्लैमर से भरपूर उम्मीदवारों की परीक्षा एक साथ हो रही है. बिहार की 3.75 करोड़ जनता आज यह तय करेगी कि सत्ता की अगली सुबह “अनुभव” की होगी या ‘उत्साह’ की.

Saad Omar

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...

और पढ़ें

First Published :

November 06, 2025, 06:53 IST

homebihar

तेज-तेजस्वी, 2 डिप्टी CM, खेसारी... किसका पलड़ा भारी? पहले फेज की 10 खास बातें

Read Full Article at Source