तेज प्रताप यादव की गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव ने किये कई खुलासे

1 day ago

Last Updated:May 27, 2025, 18:52 IST

आकाश यादव ने लालू प्रसाद यादव से बहन अनुष्का के सम्मान की रक्षा की अपील की है और तेज प्रताप को पार्टी से निकालने को गलत बताया. उन्होंने कहा कि परिवार की प्रतिष्ठा के लिए संघर्ष करेंगे और मामला सही समय तक नहीं र...और पढ़ें

तेज प्रताप यादव की गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव ने किये कई खुलासे

तेज प्रताप यादव की प्रेमिका अनुष्का यादव ने न्यूज 18 से बात करते हुए कई बातों से पर्दा हटाया.

हाइलाइट्स

अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव ने लालू प्रसाद यादव से अपील की. आकाश यादव ने बहन अनुष्का यादव के सम्मान की रक्षा का आग्रह किया. आकाश यादव ने तेज प्रताप को पार्टी- परिवार से निकालने को गलत कहा.

पटना. ”हमारे साथ 2018 में भी अत्याचार हुआ, 2020 और 2021 में भी हमारे परिवार के साथ अत्याचार हुआ. हम नहीं मरे तो हमारे परिवार को मारने का कोई षड्यंत्र करेगा और हमारी छोटी बहन के मान-सम्मान खिलवाड़ करेगा तो हम उसकी प्रतिष्ठा के लिए संघर्ष करेंगे.” यह कहना है आकाश यादव का जो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की कथित प्रेमिका अनुष्का यादव के भाई हैं. आकाश यादव ने खुले तौर पर कहा है कि इस मामले में लालू प्रसाद यादव जी को पहल करनी चाहिए और उनका आग्रह है कि वह इन चीजों को संज्ञान लें, नहीं तो यह लड़ाई बहुत दूर तक जाएगी. अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव ने ये बातें न्यूज़ 18 से बात करते हुए कही है. उन्होंने मीडिया से यह अपील की कि उनके बहन के बारे में पर्सनल बातें सार्वजनिक चर्चा ना की जाए.

आकाश यादव ने कहा कि दो परिवारों का इज्जत और मान-सम्मान जिस प्रकार नीलाम किया जा रहा है. पहले हमको इसको को रोकने की कोशिश लालू प्रसाद यादव को करनी चाहिए. उन्होंने यह कहा कि तेज प्रताप यादव को पार्टी से निकालना और घर से बेदखल करना बिल्कुल गलत है, क्योंकि यह मुगल-ए-आजम का दौर नहीं है यह संविधान और लोकतंत्र का दौर है. आकाश यादव ने कहा कि तेज प्रताप यादव जी जाने ही जाते हैं अपने ठोस कदम और फैसले की वजह से. शायद उनका रुख भी कोई नहीं जान रहा है. हम उनके साथ रहे हैं तो हमारा एक्सपीरियंस है, जो हमने देखा है कि वह किसी भी प्रकार से अपनी कही गई बातों पर कायम रहते हैं.

मान-सम्मान को नीलाम किया जा रहा

आकाश यादव ने कहा, मेरी बहन बालिग है और एक लड़का और लड़की के विषय में पर्सनल जीवन के विषय में मीडिया वह प्लेटफॉर्म नहीं है जहां पर डिस्कस किया जा सके. मैं मीडिया के माध्यम से हाथ जोड़कर आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी और आदरणीय तेजस्वी यादव जी के साथ पूरे परिवार से आग्रह कर रहा हूं कि, दो परिवारों का इज्जत और मान सम्मान जिस प्रकार नीलाम किया जा रहा है, इसको रोकने की पहल करें. हम महाकाल से कामना करते हैं कि जो भी उनका पर्सनल इशू है, सबका अच्छा हो, भला हो उसको घर में मिल बैठकर निबटा लें. किसी के मान-सम्मान को सड़क पर न लाया जाए.

लालू यादव से यह काम करवाया गया

आकाश यादव ने कहा, आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी बड़े हैं और उनका बहुत लंबे समय तक हमको मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है. अगर उसके परिवार के अंदर थोड़ा बहुत भी भगवान पर विश्वास होगा तो जरूर इस बात से सोचे होंगे कि आकाश यादव को 2020 में रांची क्यों बुलाया था, क्यों तेज प्रताप यादव को महुआ से हसनपुर भिजवाया था, कैसे आकाश स्टारकैंपेनर बना, हम अपना मुंह उतना ही खोलना चाहते हैं जिनमें जितना में घर-परिवार की प्रतिष्ठा पर आंच न आए. उन्होंने कहा कि लालू यादव से यह काम करवाया गया है. जो दलाल कैटेगरी के लोग हैं जो मजा मार रहे हैं. वह लोग सावधान हो जाएं, क्योंकि यह मामला एक यादव घर की बच्ची का है. गरीब यादव घर की बच्ची का है. हमारे ऊपर इतना आरोप लगा कि हमने बहुत करोड़ कमाए. हम अपनी संपत्ति की जांच का मांग करेंगे कि हमने क्या कमाया, कितना टिकट लिया.

हम गरीब हैं तो हमारे साथ अत्याचार

आकाश यादव ने आगे कहा, आरोप लगा कि आकाश यादव ने डाइवोर्स (तेज प्रताप यादव-ऐश्वर्या राय की तलाक की अर्जी कोर्ट में है) कराया है.हिम्मत करके बताइये कि आकाश यादव डाइवोर्स वाले दिन आपके दरवाजे पर था या नहीं, गवाही दे रहा था या नहीं. मैं इस चीज में शामिल नहीं हूं. डाइवोर्स करवाने में और घर तुड़वाने में जो लोग मदद किये हैं आदरणीय लालू यादव जी के पीए बनकर बैठे हुए हैं. हम गरीब हैं तो हमारे साथ लगातार अत्याचार होता रहेगा. हमारे साथ 2018 में भी अत्याचार हुआ, 2020 में भी और 2021 में भी अत्याचार हुआ है.अब फिर अत्याचार हो रहा है. हमारे परिवार को करने का षड्यंत्र करेगा अपने परिवार के लिए अपनी छोटी बहन के मान सम्मान और प्रतिष्ठा के लिए हम संघर्ष करेंगे. आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी से आग्रह करेंगे कि वह पहल करें और इन चीजों को संज्ञान में लें. लालू यादव से फैसला दिलवाया गया है, यह लड़ाई सही समय तक नहीं रोका गया तो बहुत दूर तक जाएगी.

authorimg

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

homebihar

तेज प्रताप यादव की गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव ने किये कई खुलासे

Read Full Article at Source