Last Updated:March 27, 2025, 18:22 IST
Mallikarjun Kharge Congress News: जिला कांग्रेस समिति (DCC) के अध्यक्षों की बैठक के दौरान, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का लोकसभा चुनाव 2024 में हार का दर्द फिर छलक उठा.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और अन्य लोग बैठक में शामिल हुए.
हाइलाइट्स
मल्लिकार्जुन खरगे ने 2024 चुनाव में कांग्रेस की स्थिति पर बात की.खरगे ने महंगाई, बेरोजगारी और सामाजिक अन्याय पर सरकार को घेरा.खरगे ने 2026 चुनावों के लिए जिला अध्यक्षों को जीत की जिम्मेदारी दी.नई दिल्ली: दिल्ली में कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की एक अहम बैठक हुई. इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए. 13 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों से कांग्रेस के जिला अध्यक्ष इसमें मौजूद थे. खरगे ने अपनी स्पीच में लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस की स्थिति पर बात की. उन्होंने कहा, ‘हमने भाजपा को 240 सीटों पर रोक दिया. अगर हमें 20-30 सीट और मिल जातीं, तो देश में आज वैकल्पिक सरकार होती.’ उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस और मजबूत होती, तो लोकतंत्र और संविधान पर हो रहे हमलों को रोका जा सकता था.
खरगे ने ‘Save Constitution’ अभियान का जिक्र किया, जिसमें कांग्रेस ने BJP-RSS पर संविधान बदलने की कोशिश का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “BJP के पास पूर्ण बहुमत नहीं है. जो पार्टी 400 सीटें जीतने का दावा कर रही थी, उसे हमने बड़ा झटका दिया.”
महंगाई, बेरोजगारी और सामाजिक अन्याय पर हमला
खरगे ने मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “अर्थव्यवस्था चरमरा चुकी है. अमीर और अमीर होते जा रहे हैं, गरीब और गरीब. बेरोजगारी चरम पर है. महंगाई ने घरों की बचत खत्म कर दी है.” उन्होंने SC/ST, महिलाओं और कमजोर वर्गों पर बढ़ते हमलों की भी निंदा की. कांग्रेस जातिगत जनगणना की मांग को लेकर लड़ाई जारी रखेगी.
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge, नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में जिला कांग्रेस समिति (DCC) के अध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक हुई।
इस बैठक में कांग्रेस संगठन को जिला स्तर पर मजबूत बनाने पर गहन चर्चा की गई।
इंदिरा भवन, दिल्ली pic.twitter.com/JottBS4ZWz
— Congress (@INCIndia) March 27, 2025
चुनावों की रणनीति और वोटर लिस्ट का मुद्दा
खरगे ने 2026 में होने वाले असम, केरल, पुडुचेरी और तमिलनाडु चुनावों का जिक्र किया और जिला अध्यक्षों को हर जिले में जीत सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी. उन्होंने कहा, “BJP ध्यान भटकाने की कोशिश करेगी, लेकिन हमें लोगों के असली मुद्दों पर फोकस बनाए रखना होगा.” खरगे ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों पर चिंता जताई. उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने इस मुद्दे से निपटने के लिए EAGLE टीम बनाई है, जो चुनाव आयोग की गतिविधियों पर नजर रख रही है.
खरगे ने कांग्रेस के 140 साल के इतिहास को याद करते हुए कहा, “महात्मा गांधी, नेहरू, पटेल, राजेंद्र प्रसाद जैसे नेताओं ने जिस आधुनिक भारत की नींव रखी थी, उसे BJP पिछले 11 सालों से बर्बाद कर रही है.” उन्होंने अंत में कांग्रेस नेताओं को संदेश दिया, “हमें हर घर तक अपनी बात पहुंचानी होगी. हमें ऐसी सरकार बनानी होगी, जो संविधान और लोकतंत्र को बचाए.”
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 27, 2025, 18:22 IST