Last Updated:December 02, 2025, 12:42 IST

सुप्रीम कोर्ट में मंगलावर यानी 2 दिसंबर रोहिंग्या शरणार्थियों मामले में सुनवाई हुई. कस्टोडियल डिसअपीयरेंस मामले में एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस सूर्यकांत ने याचिकाकर्ता की जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि जो हमारे देश में अवैध रूप से आते हैं, उनके लिए हम रेड कार्पेट तो नहीं बिछा सकते हैं. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में आज पाँच रोहिंग्या शरणार्थियों की कथित कस्टोडियल डिसअपीयरेंस यानी हिरासत में गायब होने को लेकर जांच और दिशा-निर्देश मांगे गए थे. कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई अब 16 दिसंबर तक के लिए टाल दी है. उसी दिन रोहिंग्या शरणार्थियों से जुड़े अन्य मामलों की भी सुनवाई होनी है.
सुप्रीम कोर्ट से 5 रोहिंग्या शर्णार्थियों कस्टोडियल डिसअपीयरेंस पर केंद्र को नोटिस जारी करने की अपील की गई थी. हालांकि, सीजेआई की पीठ ने इस मामले में केंद्र सरकार को नोटिस भेजने से साफ इनकार कर दिया. सुनवाई के दौरान बेंच ने कड़ा रुख दिखाते हुए कहा, ‘आप जानते हैं कि ये लोग घुसपैठिए हैं. हमारे नॉर्थ-ईस्ट का बॉर्डर बहुत संवेदनशील है.’
रेड कार्पेट बिछा दें?
उन्होंने आगे टिप्पणी करते हुए कहा, ‘देश में क्या-क्या हो रहा है, आप जानते हैं? अगर कोई गैरकानूनी तरीके से आता है… तो क्या आप चाहते हैं कि हम उनके लिए रेड कार्पेट बिछाएं? वो सुरंगों से अंदर आते हैं और फिर आप कह रहे हैं कि उन्हें खाना, आश्रय, बच्चों के लिए शिक्षा… क्या हम कानून को इतना खींच दें? हैबियस कॉर्पस जैसी बातें बहुत कल्पनात्मक हैं.
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…
About the Author
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 02, 2025, 12:27 IST

45 minutes ago
