Agency:Local18
Last Updated:February 18, 2025, 12:12 IST
Murshidabad: मुर्शिदाबाद के कांदी थाने में अनाथ सर्जिना खातून की शादी धूमधाम से हुई. आईसी मृणाल सिन्हा ने पिता की भूमिका निभाकर कन्यादान किया. शादी में गहने, फर्नीचर और अन्य जरूरी सामान उपहार में दिया गया.

पुलिस ने कराई शादी
मुर्शिदाबाद के कांदी थाने में एक अनोखी शादी देखने को मिली, जहां पुलिस ने न सिर्फ व्यवस्था संभाली बल्कि खुद पिता बनकर कन्यादान भी किया. यह कहानी है सर्जिना खातून की, जिसने बचपन में ही अपने माता-पिता को खो दिया था. लेकिन उसकी शादी को यादगार बनाने के लिए कांदी थाने के आईसी मृणाल सिन्हा आगे आए और उन्होंने पिता की जिम्मेदारी निभाई.
बचपन में ही अनाथ हो गई थी सर्जिना
गातला गांव की रहने वाली सर्जिना का बचपन संघर्षों से भरा रहा. छोटी उम्र में ही उसने अपनी मां को खो दिया और कुछ सालों बाद पिता भी दुनिया से चले गए. अनाथ होने के बाद वह अपनी बुआ के घर पर रहने लगी. गरीबी के कारण उसकी पढ़ाई पूरी नहीं हो पाई, लेकिन गांव के लोगों ने हमेशा उसका साथ दिया. जब उसकी शादी की बात आई, तो गांववालों ने चंदा इकट्ठा कर उसकी शादी की तैयारी शुरू कर दी.
आईसी मृणाल सिन्हा ने निभाई पिता की भूमिका
जब कांदी थाने के आईसी मृणाल सिन्हा को सर्जिना की कहानी पता चली, तो उन्होंने इस शादी को अपने हाथ में ले लिया. उन्होंने न सिर्फ शादी का आयोजन किया, बल्कि खुद पिता की तरह कन्यादान भी किया. शादी कांदी थाने में पूरी धूमधाम के साथ संपन्न हुई, जहां पुलिसकर्मियों के साथ-साथ गांववाले भी शामिल हुए. यह शादी सिर्फ एक पारिवारिक आयोजन नहीं, बल्कि इंसानियत और सौहार्द्र की मिसाल बन गई.
शाही अंदाज में हुई शादी, दिया गया पूरा सामान
इस शादी में किसी चीज की कमी नहीं छोड़ी गई. नवविवाहित जोड़े को सोने के गहनों से लेकर खाट, बिस्तर, अलमारी, टीवी, सोफा और अन्य घरेलू सामान उपहारस्वरूप दिए गए. शादी में करीब दो सौ मेहमानों ने शिरकत की और स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया. मौके पर मुर्शिदाबाद जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माजिद इकबाल खान, कांदी विधायक अपूर्व सरकार, कांदी नगरपालिका के चेयरमैन जयदेव घटक और कांदी सब-डिविजनल पुलिस अधिकारी शासरेकर अंबेडकर मौजूद रहे. सभी ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया और इस अनोखी शादी की सराहना की.
किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं दूल्हे शेख
दूल्हे के पिता साहेब शेख एक साधारण किसान हैं, जिनके चार बेटे हैं. उनका दूसरा बेटा, जिसका विवाह सर्जिना से हुआ, शिक्षा में बहुत आगे नहीं बढ़ सका, लेकिन अब खेती-किसानी से जुड़ा हुआ है. शादी के इस खास मौके पर आईसी मृणाल सिन्हा ने पिता का फर्ज निभाकर न केवल सर्जिना को सम्मानजनक विदाई दी, बल्कि समाज के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण भी प्रस्तुत किया.
First Published :
February 18, 2025, 12:12 IST