Last Updated:November 08, 2025, 20:23 IST
मोहम्मद अरशद सऊदी अरब से नार्को-टेरर ऑपरेट कर रहा था.जम्मू: जम्मू-कश्मीर की स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नार्को-टेरर मॉड्यूल के मुख्य सरगना को मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद अरशद उर्फ आसिफ पुत्र मोहम्मद राशिद, निवासी गांव डिगवार तेरवान, तहसील हवेली, जिला पुंछ के रूप में हुई है. वह वर्ष 2023 से फरार था और सऊदी अरब से संचालन कर रहा था.
मई 2023 में एक विश्वसनीय सूचना के आधार पर पीर पंजाल क्षेत्र में सक्रिय नार्को-टेरर मॉड्यूल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. 30/31 मई 2023 की रात पुलिस और सेना ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया, जिसके दौरान आतंकियों से मुठभेड़ हुई. इस कार्रवाई में चार आतंकियों को गिरफ्तार किया गया और भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद व नशीले पदार्थ बरामद किए गए, जिनमें शामिल हैं:
हेरोइन: 29 किलोग्राम, इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED): 1, हैंड ग्रेनेड: 6, एके-56 राइफल: 1, पिस्टल: 4, जिंदा एके-56 राउंड: 70
जांच में कुल आठ आरोपियों की संलिप्तता पाई गई, जिनमें से दो फरार थे. इनमें से एक फरार आरोपी लकीत अहमद को मार्च 2025 में एसआईए जम्मू ने सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, अहमदाबाद से गिरफ्तार किया था, जो घटना के बाद दुबई भाग गया था.
दूसरा फरार आरोपी मोहम्मद अरशद उर्फ आसिफ मुख्य हैंडलर और पाकिस्तान स्थित आतंकियों तथा जम्मू-कश्मीर में सक्रिय ऑपरेटिव्स के बीच अहम कड़ी था. उसने अपने सहयोगी लकीत अहमद की दुबई यात्रा में मदद की थी और सुरनकोट क्षेत्र में आतंक और नार्को-टेरर गतिविधियों को दोबारा शुरू करने के लिए एक गुप्त बैठक भी आयोजित की थी.
SIA जम्मू ने वर्ष 2023 में ही मोहम्मद अरशद उर्फ आसिफ के खिलाफ लुक-आउट सर्कुलर (LOC) जारी किया था, जिसके बाद सक्षम न्यायालय से गैर-जमानती वारंट (NBW) भी प्राप्त किया गया. आरोपी को मुंबई से तीन दिन के ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया है. मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से हुई यह गिरफ्तारी एसआईए जम्मू-कश्मीर की उन लगातार कोशिशों की बड़ी सफलता है, जिनका उद्देश्य नार्को-टेररिज्म और सीमा पार से चल रही देशविरोधी गतिविधियों के नेटवर्क को पूरी तरह समाप्त करना है.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Jammu and Kashmir
First Published :
November 08, 2025, 20:23 IST

2 hours ago
